ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

JDU विधायक ने तैश में BJP MLA को कहा बैल, बोले- उसको तो एक गार्ड भी देने लायक नहीं है

JDU विधायक ने तैश में BJP MLA को कहा बैल, बोले- उसको तो एक गार्ड भी देने लायक नहीं है

23-Jan-2021 10:16 PM

By SUSHIL KUMAR

BHAGALPUR :  बिहार में बीजेपी और जेडीयू नेताओं के बीच घमासान छिड़ गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में बीजेपी जैसी बड़ी पार्टी के विधायक भी खुद को महफूज नहीं मान रहे हैं. जेडीयू के दबंग विधायक से बीजेपी के विधायक ने जान को खतरा बता दिया है. जिसके जवाब में जेडीयू के दबंग विधायक ने तैश में आकर बीजेपी विधायक को बैल करार दे दिया है.


दरअसल शनिवार को यह खबर सामने आई कि बिहपुर सीट से बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने गोपालपुर के जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल से जान का खतरा सता रहा है. बीजेपी विधायक शैलेंद्र ने पुलिस मुख्यालय से सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया. इसको लेकर शैलेंद्र ने पुलिस मुख्यालय में आईजी (सुरक्षा) को लेटर लिखा. विधायक के लेटर पर  पुलिस मुख्यालय से डीआईजी (सुरक्षा) ने भागलपुर डीआईजी से जांच कर उचित कार्रवाई को कहा है.


मीडिया में ये खबर सामने आने के बाद आरोपी JDU विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहा कि "मुझे बदनाम करने में बड़े-बड़े लोग लगे हुए हैं. लेकिन मेरे ब्रेन में इतना न टैलंट है कि मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) का आशीवार्द माथे पर है. सिक्योरिटी गार्ड बढ़ाने के लिए उसने (विधायक इंजीनियर शैलेंद्र) ने ऐसा किया है."


उन्होंने आगे कहा कि "(विधायक इंजीनियर शैलेंद्र) चुनाव में एक गार्ड भी नहीं लेकर चलता था. उस बैल को मार के क्या करेगा. उसमें क्या गुणवत्ता है. कुछ नहीं. उसको क्यों मारेगा. कहीं कोई नहीं मारने वाला उसको. झूठ ! मैं तो आईजी साहब, डीआईजी साहब, पुलिस महकमे और मुख्यमंत्री से से कहना चाहता हूं कि इन्होंने सिक्योरिटी गार्ड बढ़ाने के लिए ऐसा किया है. ताकि हमको गार्ड मिल जाए. लेकिन ई तो एक गार्ड देने के लायक नहीं है. हां ! हमपर ख़तरा है. क्योंकि मैं फाइटर एमएलए हूं. मैं जवाब देता हूं."




आपको बता दें कि बीते 6 जनवरी कोगोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का एक और वीडियो वायरल हो हुआ था, जिसमें वह बिहपुर से बीजेपी विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र को कॉल कर धमकी दे रहे थे. गोपाल मंडल ने धमकी दी थी कि अगली बार वह शैलेंद्र को चुनाव हरा देंगे. गोपाल मंडल ने बीजेपी विधायक को धमकी दी कि और कहा कि अगले चुनाव में वह जीतने नहीं देंगे. बिहपुर की राजनीति छोड़ा देंगे. गोपालपुर की चिंता छोड़ दिजिए. जिसके बाद शैलेंद्र हंसते हुए कह रहे हैं कि भईया इतना घबड़ाई मत. हमको लग रहा है कि आपको कोई गलत जानकारी दे दिया है.