पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
23-Jan-2021 10:16 PM
By SUSHIL KUMAR
BHAGALPUR : बिहार में बीजेपी और जेडीयू नेताओं के बीच घमासान छिड़ गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में बीजेपी जैसी बड़ी पार्टी के विधायक भी खुद को महफूज नहीं मान रहे हैं. जेडीयू के दबंग विधायक से बीजेपी के विधायक ने जान को खतरा बता दिया है. जिसके जवाब में जेडीयू के दबंग विधायक ने तैश में आकर बीजेपी विधायक को बैल करार दे दिया है.
दरअसल शनिवार को यह खबर सामने आई कि बिहपुर सीट से बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने गोपालपुर के जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल से जान का खतरा सता रहा है. बीजेपी विधायक शैलेंद्र ने पुलिस मुख्यालय से सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया. इसको लेकर शैलेंद्र ने पुलिस मुख्यालय में आईजी (सुरक्षा) को लेटर लिखा. विधायक के लेटर पर पुलिस मुख्यालय से डीआईजी (सुरक्षा) ने भागलपुर डीआईजी से जांच कर उचित कार्रवाई को कहा है.
मीडिया में ये खबर सामने आने के बाद आरोपी JDU विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहा कि "मुझे बदनाम करने में बड़े-बड़े लोग लगे हुए हैं. लेकिन मेरे ब्रेन में इतना न टैलंट है कि मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) का आशीवार्द माथे पर है. सिक्योरिटी गार्ड बढ़ाने के लिए उसने (विधायक इंजीनियर शैलेंद्र) ने ऐसा किया है."
उन्होंने आगे कहा कि "(विधायक इंजीनियर शैलेंद्र) चुनाव में एक गार्ड भी नहीं लेकर चलता था. उस बैल को मार के क्या करेगा. उसमें क्या गुणवत्ता है. कुछ नहीं. उसको क्यों मारेगा. कहीं कोई नहीं मारने वाला उसको. झूठ ! मैं तो आईजी साहब, डीआईजी साहब, पुलिस महकमे और मुख्यमंत्री से से कहना चाहता हूं कि इन्होंने सिक्योरिटी गार्ड बढ़ाने के लिए ऐसा किया है. ताकि हमको गार्ड मिल जाए. लेकिन ई तो एक गार्ड देने के लायक नहीं है. हां ! हमपर ख़तरा है. क्योंकि मैं फाइटर एमएलए हूं. मैं जवाब देता हूं."
आपको बता दें कि बीते 6 जनवरी कोगोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का एक और वीडियो वायरल हो हुआ था, जिसमें वह बिहपुर से बीजेपी विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र को कॉल कर धमकी दे रहे थे. गोपाल मंडल ने धमकी दी थी कि अगली बार वह शैलेंद्र को चुनाव हरा देंगे. गोपाल मंडल ने बीजेपी विधायक को धमकी दी कि और कहा कि अगले चुनाव में वह जीतने नहीं देंगे. बिहपुर की राजनीति छोड़ा देंगे. गोपालपुर की चिंता छोड़ दिजिए. जिसके बाद शैलेंद्र हंसते हुए कह रहे हैं कि भईया इतना घबड़ाई मत. हमको लग रहा है कि आपको कोई गलत जानकारी दे दिया है.