Bihar News: कैथी लिपि के अभिलेखों का देवनागरी में होगा अनुवाद, बिहार सरकार और भाषिणी के बीच हुआ करार Bihar News: कैथी लिपि के अभिलेखों का देवनागरी में होगा अनुवाद, बिहार सरकार और भाषिणी के बीच हुआ करार Bihar News: पटना में वर्ल्ड क्लास की सर्विस के साथ महिंद्रा के नए वर्कशॉप का उद्घाटन, डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने किया शुभारंभ Bihar News: वर्षों से अनुपस्थित डाकपाल लगातार उठा रहा वेतन, मामला सामने आने पर मचा हड़कंप Bihar News: वैशाली में बनकर तैयार हुआ बुद्ध संग्रहालय, इस दिन होगा उद्घाटन Bihar Crime News: बिहार में सनकी प्रेमी ने कर दिया बड़ा कांड, शादी से इनकार करने पर लड़की को मारी गोली, फिर खुद को किया शूट Bihar Crime News: बिहार में सनकी प्रेमी ने कर दिया बड़ा कांड, शादी से इनकार करने पर लड़की को मारी गोली, फिर खुद को किया शूट Bihar Politics: पप्पू यादव ने चुनाव आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल, 9 जुलाई को बिहार बंद का एलान Bihar Politics: पप्पू यादव ने चुनाव आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल, 9 जुलाई को बिहार बंद का एलान Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग का नायाब नमूना देख हर कोई हैरान, अनोखा मकान बना इंटरनेट सेंसेशन
07-Jan-2021 08:20 PM
By SUSHIL KUMAR
PATNA : ब्राह्मणों और भूमिहारों को गाली देने के मामले में फंसे जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने अब 6 महीने में नीतीश कुमार की सरकार के गिर जाने का दावा कर दिया है. ये वही गोपाल मंडल हैं जिनका कई ऑडियो क्लीप वायरल हुआ है. इसमें वे ब्राह्मणों और भूमिहारों को गाली देते सुने जा रहे है. आज इस पर ही सफाई देने के लिए प्रेस कांफ्रेंस बुलाया. लेकिन प्रेस कांफ्रेंस में ही विधायक की जुबान बहकी और 6 महीने में नीतीश कुमार की सरकार के गिर जाने और तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने का दावा कर दिया.
अब क्या बोले गोपाल मंडल
नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल भागलपुर के गोपालपुर से विधायक हैं. आज उन्होंने अपने वायरल ऑडियो क्लीप पर सफाई देने के लिए प्रेस कांफ्रेंस बुलायी थी. पत्रकारों ने सवाल जवाब करना शुरू किया. इसी दौरान विधायक की जुबान बहक गयी. विधायक बोल पड़े“आरजेडी के लोग मेरी जाति यानि मंडल जाति के लोगों को लाठी से पीट-पीट कर मार दे रहे हैं. 6 महीने बाद नीतीश जी की सरकार गिरेगी और तेजस्वी यादव की सरकार बन जायेगी.”
विधायक गोपाल मंडल के इस बयान के बाद और बड़ा सियासी भूचाल खड़ा हो गया है. सबसे ज्यादा बेचैनी सत्तारूढ़ खेमे यानि बीजेपी और जेडीयू में फैली. बीजेपी के सांसद गोपालजी ठाकुर बोले-विधायक गोपाल मंडल का दिमाग खराब हो गया है. मानसिक तौर पर असंतुलित हो जाने के कारण ही वे इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.
जेडीयू बोली- कार्रवाई करेंगे
वहीं, जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पार्टी ने विधायक गोपाल मंडल के बयान का संज्ञान लिया है. इस मामले पर सारी जानकारी जुटायी जा रही है. उसके बाद पार्टी कार्रवाई पर फैसला करेगी.
गोपाल मंडल के कारनामे
गोपाल मंडल दबंग विधायक के तौर पर चर्चित रहे हैं. लेकिन जेडीयू में वे नीतीश कुमार के बेहद खास माने जाते रहे हैं. उनकी दबंगई की कहानियां लगातार सामने आती रही हैं. कुछ दिनों पहले वे भागलपुर में एक जमीन पर कब्जा करने पहुंच गये थे. उससे पहले बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते उनका वीडियो भी वायरल हो चुका है.
इन दिनों उनके दो वीडियो और ऑडियो क्लीप वायरल हुए हैं. पहले क्लीप में वे भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी रहे रोहित पांडेय को लेकर काफी विवादास्पद बातें कहते सुने जा रहे हैं. वे उनकी जाति पर भी गलत टिप्पणी कर रहे थे. वहीं वायरल हुए दूसरे ऑडियो क्लीप में वे भूमिहारों को लेकर काफी अपशब्द बोल रहे हैं. इन दोनों ऑडियो क्लीप के वायरल होने के बाद सियासी तूफान आया हुआ है.