ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा एवं जाम से निजात के लिए ठोस पहल, परिवहन सचिव ने की अहम बैठक; दिए यह निर्देश Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा एवं जाम से निजात के लिए ठोस पहल, परिवहन सचिव ने की अहम बैठक; दिए यह निर्देश 14223/14224 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का टर्मिनल बदलकर बनारस से 08 मार्च से परिचालन BPSC AEDO एग्जाम स्थगित: 10 से 16 जनवरी तक होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होगा नया डेट BPSC AEDO एग्जाम स्थगित: 10 से 16 जनवरी तक होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होगा नया डेट Patna News: पटना में ऑटो पकड़ने के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं, नीतीश सरकार ने कर दी हाइटेक व्यवस्था Patna News: पटना में ऑटो पकड़ने के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं, नीतीश सरकार ने कर दी हाइटेक व्यवस्था Bihar News: बिहार में तांडव मचा रहे अपराधी, बिल्ले की तलाश में खाक छान रही पुलिस; सामने आया हैरान करने वाला मामला Bihar News: बिहार में तांडव मचा रहे अपराधी, बिल्ले की तलाश में खाक छान रही पुलिस; सामने आया हैरान करने वाला मामला

मोदी सरकार पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा हमला, RSS के लोगों को पिछले दरवाजे से केंद्र सरकार कर रही बहाल

मोदी सरकार पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा हमला, RSS के लोगों को पिछले दरवाजे से केंद्र सरकार कर रही बहाल

15-Oct-2022 06:55 PM

PATNA: जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया। मीडिया को संबोधित करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि भाजपा का पिछड़ा, अतिपिछड़ा चेहरा उनके कार्य को खुद उजागर करते हैं। देश के 45 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में से मात्र एक में एससी, एक में एसटी एवं सात में ओबीसी वर्ग के वाईस चांसलर हैं। 1005 प्रोफेसरों में मात्र 69 एससी, 15 एसटी एवं 41 ओबीसी वर्ग के हैं। 2700 एसोसीएट प्रोफेसरों में मात्र 195 एससी, 63 एसटी एवं 132 ओबीसी तथा 8668 असिस्टेंट प्रोफेसरों में मात्र 1042 एससी, 490 एसटी एवं 1567 ओबीसी वर्ग के हैं।


उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने निर्णय लिया कि बगैर किसी परीक्षा या जांच के उच्च पदों पर विशेषज्ञता के आधार पर बहाली की जाएगी और 40 बहाली की जिसमें एक भी पिछड़ा वर्ग के नहीं हैं। इसी प्रकार यूजीसी ने बहाली की निर्धारित प्रक्रिया से अलग हटकर ‘‘प्रोफेसर आफ प्रैक्टिस’’ के पदनाम से सीधी बहाली बगैर एजुकेशनल सर्टिफिकेट के करने का निर्णय लिया है, जिनकी संख्या दस प्रतिशत तक हो सकती हैस यह सब कुछ पिछले दरवाजे से आरएसएस के लोगों को बहाल करने और ओबीसी, एससी एवं एसटी वर्ग के लोगों को रोकने, उनका अधिकार छीनने के लिए किया गया है। 


कुशवाहा ने कहा कि भाजपा के लोग समाज में बंटवारा कर रहे हैं और उस बीच नीतीश जी क्या कर रहे हैं इसे बताने के लिए 16 अक्टूबर से वे सांसद चंदरेश्वर चंद्रवंशी एवं विधान पार्षद रामेश्वर कुशवाहा के साथ बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल सहित पूरे प्रदेश की यात्रा पर निकल रहे हैं। इस दौरान सभी रात्री विश्राम गांवों में करेंगे और वहाँ चौपाल भी लगाएंगे। वहीं जनता दल (यू0) पटना महानगर के तत्वाधान में वर्ष-2022-2025 के लिए आज पाटलिपुत्र स्थित लोयला स्कूल के पास, पटना में सघन सदस्यता अभियान चलाया गया। 


पटना महानगर द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान समारोह को संबोधित करते हुए जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह स0वि0प0 उपेन्द्र कुषवाहा ने कहा कि आज बिहार में निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के उपरान्त अतिपिछड़ों के आरक्षण के सवाल पर रोक लगायी गयी है। आप सभी को मालूम है कि बिहार में स्थानीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में अतिपिछड़ा वर्गो के लिए वर्ष-2006-2007 से ही आरक्षण का प्रावधान है। जिसके आधार पर तीन-तीन चुनाव हो चुके है। तब तो भाजपा इस पर सवाल नही उठाती थी। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा आरक्षण का घोर विरोधी है। वो चाहती है कि अतिपिछड़ों सहित अन्य वर्गो को प्राप्त आरक्षण समाप्त किया जाय।


उन्होंने कहा कि जनता दल (यू0) और इसके नेता नीतीश कुमार के रहते भाजपा के मनसूबे कामयाब नही हो सकती तथा आरक्षण समाप्त नही किया जा सकता। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में जो तकनीकी सवाल खड़ा किया गया है राज्य सरकार उसे जल्द दूर कर अतिपिछड़ों के आरक्षण के आधार पर ही निकाय चुनाव करायेंगी। उपेंद्र कुशवाहा ने आम लोगों से आह्वान किया कि जदयू सभी वर्गो/धर्मो का प्रतिनिधित्व करती है। आप सभी लोग पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान में उत्साहपूर्वक भाग ले। इस अवसर पर अनेक पुरूष एवं महिलाओं को जदयू की सदस्य बनाया।


कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह स0वि0प0 रवीन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार में ऐतिहासिक प्रगति हुई है। न्याय के साथ समावेशी विकास एवं सामाजिक सौहार्द कायम है। उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार के विकास में बाधा उत्पन्न करना चाहती है। जिसे बिहार की जनता कामयाब नहीं होने देगी।


इस अवसर पार्टी के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेष अध्यक्ष कमल नोपानी, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र नाथ, प्रदेष महासचिव मालती सिंह, प्रदेश सचिव प्रतिभा सिंह, महानगर अध्यक्ष रवीन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष चंदन पटेल, प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने जनता दल (यू0) की सदस्यता ग्रहण किया।