Bihar Crime News: घर के बाहर युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका Bihar Crime News: घर के बाहर युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका बिहार में शराब की बुरी लत बनी जानलेवा: नशे में धुत शख्स ने दारू समझकर पी लिया बाथरूम में रखा एसिड, तड़पकर हुई मौत बिहार में शराब की बुरी लत बनी जानलेवा: नशे में धुत शख्स ने दारू समझकर पी लिया बाथरूम में रखा एसिड, तड़पकर हुई मौत Bihar Bhumi: बिहार में अब 15 दिनों में होगा परिमार्जन, सीओ पर नकेल कसने की पूरी तैयारी; खत्म होगी कर्मचारी-अधिकारी की मनमानी Bihar Bhumi: बिहार में अब 15 दिनों में होगा परिमार्जन, सीओ पर नकेल कसने की पूरी तैयारी; खत्म होगी कर्मचारी-अधिकारी की मनमानी Bihar News: रिश्वतखोरी के आरोप में परिवहन विभाग के 2 ESI गिरफ्तार ! ट्रांसपोर्टर से अवैध वसूली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई ऑपरेशन मुस्कान से लौटी लोगों के चेहरे पर मुस्कान, सहरसा पुलिस ने 43 गुम मोबाइल किए सुपुर्द Bold Photoshoot : इस एक्ट्रेस को फोटोशूट कराने पर मां से मिली थी सजा, मां ने मारा थप्पड़ और फिर.. लव जिहाद के नाम पर रेप: हिन्दू बनकर लड़की को प्रेम जाल में फंसाया, दरगाह में खुला राज
28-Oct-2021 05:01 PM
By AKASH KUMAR
AURANGABAD: जेडीयू के पूर्व विधान पार्षद अनुज कुमार राजद में शामिल हो गये हैं। जेडीयू छोड़ अनुज कुमार ने आरजेडी का हाथ थाम लिया है।औरंगाबाद में आयोजित मिलन समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। मिलन समारोह में लोगों की भारी भीड़ देखी गयी। आरजेडी मिलन समारोह के बाद तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित किया और नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि जनादेश चोरी करके मुख्यमंत्री बने हैं नीतीश कुमार वे जनता के मुख्यमंत्री नहीं हैं बल्कि अधिकारियों के मुख्यमंत्री हैं। तेजस्वी ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे इन्होंने ठगा नहीं।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इस दौरान नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। बिहार विधानसभा चुनाव के आए परिणाम की चर्चा करते हुए तेजस्वी ने कहा कि 2020 में जो चुनाव हुए उसमें महागठबंधन को एक करोड़ 56 लाख वोट मिले थे। जबकि एनडीए को एक करोड़ 56 लाख 12 हजार वोट मिले थे। 12 हजार वोटों का ही यह अंतर था। राजद सत्ता में आने ही वाली थी लेकिन चार बजे ही काउंटिंग रोक दी गई। वोटों की गिनती पूरी नहीं की गई। तभी हम समझ गए थे कि दाल में कुछ काला है और हुआ भी ऐसा ही। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार चोर दरवाजे से मुख्यमंत्री बने हैं।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनादेश की चोरी करने का आरोप लगाया है। गुरूवार को पूर्व एमएलसी अनुज सिंह के राजद में शामिल होने के मौके पर आयोजित मिलन समारोह में तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। कहा नीतीश कुमार बेईमानी कर चोर दरवाजे से मुख्यमंत्री बने बैठे हैं। लोगों को ठगने के नीतीश कुमार माहिर हैं। ऐसा कोई सगा नहीं जिसे उन्होंने ठगा नहीं। कभी भाजपा को ठगते हैं। कभी राजद को ठगते हैं। कभी किसी और को ठगते हैं। भाजपा को ठगा तो राजद के साथ आ गए। राजद को ठगा और जनादेश की चोरी कर भाजपा के साथ आ गये और चोर दरवाजे से मुख्यमंत्री बन गए।
जनादेश की चोरी के बाद आज भी वे मुख्यमंत्री बने बैठे हैं। नीतीश कुमार में नैतिकता नाम की कोई चींज नहीं है। उनमें नैतिकता होती तो राजद से संबंध तोड़ने के बाद वे जनादेश की चोरी कर मुख्यमंत्री नहीं बनते बल्कि पद से इस्तीफा देते। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार जनता के मुख्यमंत्री नहीं बल्कि अधिकारियों के मुख्यमंत्री हैं। अधिकारियों की वह हर बात सुनते है। नीतीश राज में जनता की कही नहीं सुनी जाती। अधिकारियों के आगे जनता बेवश है।
राज्य में लागू पूर्ण शराबबंदी की खिल्ली उड़ाते हुए भीड़ से सीधा सवाल किया कि क्या कोका कोला मिल रहा है क्या? क्या सभी जगह मिल रहा है? क्या होम डिलेवरी हो रही है? जिसका जवाब लोगों की ओर से हां में आया। जिसके बाद तेजस्वी ने कहा कि यही नीतीश कुमार के शासनकाल की हकीकत है। जो कहते है, उसका उलटा होता है। नीतीश की नीतियों से जनता त्राहि त्राहि कर रही है और जनता अब उन्हे मुख्यमंत्री नही देखना चाहती है। उन्होने पूर्व एमएलसी अनुज सिंह को माला पहनाकर राजद में स्वागत करते हुए इशारे में राजद कार्यकर्ताओं और उपस्थित लोगों से कहा कि पार्टी अनुज सिंह को एमएलसी उम्मीदवार बनाएंगी तो आप मदद करेंगे ना? जिसका भीड़ की तरफ से जवाब आया हां। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक सुरेश मेहता ने की।