ब्रेकिंग न्यूज़

देश सेवा की मिसाल: भारतीय सेना में एक ही परिवार की 5 पीढियां, पहले दादा, फिर पिता अब बेटे को मिली अहम जिम्मेवारी देश सेवा की मिसाल: भारतीय सेना में एक ही परिवार की 5 पीढियां, पहले दादा, फिर पिता अब बेटे को मिली अहम जिम्मेवारी नीतीश सरकार का बड़ा कदम: बिहार में वर्ल्ड स्किल सेंटर मॉडल होगा लागू, युवाओं को मिलेगा विदेश जाने का मौका नीतीश सरकार का बड़ा कदम: बिहार में वर्ल्ड स्किल सेंटर मॉडल होगा लागू, युवाओं को मिलेगा विदेश जाने का मौका Orphan Child Support Scheme : अनाथ व बेसहारा बच्चों को सरकार का सहारा, इस योजना के तहत हर महीने मिल रहा 1 हजार रुपये R Srilekha IPS: कौन हैं पूर्व DGP आर श्रीलेखा? जिन्हें बीजेपी बना सकती है इस शहर का मेयर R Srilekha IPS: कौन हैं पूर्व DGP आर श्रीलेखा? जिन्हें बीजेपी बना सकती है इस शहर का मेयर Bihar Accident News: बिहार में बेकाबू ट्रक ने पांच लड़कों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत; तीन बुरी तरह घायल Bihar Accident News: बिहार में बेकाबू ट्रक ने पांच लड़कों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत; तीन बुरी तरह घायल Bihar News: बिहार में बिजली विभाग का गजब कारनामा, दो बल्ब जलाने पर भेज दिया साढ़े तीन लाख का बिल; कनेक्शन भी काटा

जेडीयू का खेल: RCP सिंह ने जिले के दौरे से पहले लेटर जारी कराया, जो स्वागत में नहीं आय़ेगा उस पर कार्रवाई होगी

जेडीयू का खेल: RCP सिंह ने जिले के दौरे से पहले लेटर जारी कराया, जो स्वागत में नहीं आय़ेगा उस पर कार्रवाई होगी

03-Sep-2021 07:07 AM

MUZAFFARPUR :  बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू के भीतर चल रहा खेल जगजाहिर हो चुका है. पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के सामने भी स्थिति साफ हो चुकी है. नीतीश कुमार को मजबूर कर आरसीपी सिंह केंद्र सरकार में मंत्री बन गये. दिख यही रहा है कि नीतीश कुमार और उनकी टीम आऱसीपी सिंह को किनारे लगाने में लगी है. लेकिन आरसीपी सिंह ने भी इसकी काट में तमाम अस्त्र बाहर निकाल लिये हैं. बिहार के सभी जिलों का दौरा कर रहे आऱसीपी सिंह ने तो पार्टी की चिट्ठी तक निकलवा दी-जो स्वागत में नहीं आया उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.


आरसीपी सिंह की ताकत

दरअसल गुरूवार को आरसीपी सिंह मुजफ्फरपुर के दौरे पर थे. वे बिहार के हर जिले में घूम घूम कर पार्टी के नेताओँ-कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. मुजफ्फरपुर में आऱसीपी सिंह के स्वागत का जो इंतजाम किया गया था वैसा शायद नीतीश कुमार के स्वागत में भी कभी नहीं हुआ होगा. ये सब तब हुआ जब चार दिन पहले जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई थी औऱ उसमें ये बात खुल कर सामने आ गयी थी कि आरसीपी सिंह एक ओर हैं नीतीश कुमार के तमाम दूसरे सिपाहसलार दूसरी ओर. आरसीपी सिंह ने उसके बाद अपनी ताकत दिखायी.


पूरी पार्टी एक पैर पर खडी थी

आरसीपी सिंह के मुजफ्फरपुर पहुंचने से पहले पूरी पार्टी एक सुर में यशोगान कर रही थी. मुजफ्फरपुर जेडीयू के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार किसान याचक की मुद्रा में शहर से 25 किलोमीटर दूर हाइवे पर स्वागत में ख़ड़े थे. पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ और सेवादल जैसे सेल के अध्यक्ष ने आरसीपी सिंह के स्वागत में पूरी ताकत झोंक दी थी. किसी दौर में उपेंद्र कुशवाहा के निकट सहयोगी माने जाने वाले पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ने आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए पलक फावड़े बिछा रखे थे.  लोजपा (पारस) गुट की एमपी वीणा देवी के पति और पूर्व विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह सबसे ज्यादा उत्साहित थे.


पार्टी से जारी कराया लेटर

लेकिन इन सबसे ज्यादा दिलचस्प था जेडीयू की ओर से जारी लेटर. जेडीयू जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंकर सिंह ने अपने लेटर पैड पर आदेश जारी किया. उस पत्र ने पूरी पार्टी में हड़कम्प मचा दिया. शंकर सिंह ने अपने लेटर में लिखा कि RCP सिंह के कार्यक्रम में जो भी शामिल नहीं होंगे उन तमाम लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पार्टी की ओर से आधिकारिक पत्र जारी होने के बाद खलबली मच गयी. कई कार्यकर्ताओं औऱ नेताओं ने आपत्ति जतायी. ऐसा पत्र तो नीतीश जी के लिए भी कभी जारी नहीं हुआ. आरसीपी सिंह में क्या खास बात हो गयी.


ये मामला जेडीयू के उपर तक पहुंचा. जब उपर से सख्ती के संकेत मिले तो लेटर जारी करने वाले का दिमाग ठिकाने आया. शंकर सिंह ने कहा कि कुछ लोग पार्टी में पद लेकर बैठ गए है लेकिन पार्टी के कार्यक्रमों में उनकी सक्रियता नहीं दिखती है. पार्टी में पद लेने वाले लोग जब भी कार्यक्रम होता है तो उसमें गायब हो जाते हैं. इसलिए लेटर जारी किया गया कि आरसीपी सिंह के स्वागत में मौजूद रहें वर्ना कार्रवाई की जायेगी. हालांकि मामले को समझ रहे पार्टी नेताओं के एक गुट ने इस लेटर को काफी हल्के में लिया. उन्होंने मामले को उपर तक जरूर पहुंचा दिया.


उधर दौरे पर आय़े आऱसीपी सिंह से भी जेडीयू के लेटर के बारे में सवाल पूछा गया. लेकि उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.