CBI Raid in Patna: मनी लॉन्ड्रिंग केस में CBI का बड़ा एक्शन, पटना में छापेमारी कर संदिग्ध को दबोचा CBI Raid in Patna: मनी लॉन्ड्रिंग केस में CBI का बड़ा एक्शन, पटना में छापेमारी कर संदिग्ध को दबोचा Bihar News: बेटी की गर्दन से लिपटे थे दो-दो विषैले सांप, पिता ने जान पर खेलकर बचाई लाडली की जान; खूब हो रही चर्चा Bihar News: बेटी की गर्दन से लिपटे थे दो-दो विषैले सांप, पिता ने जान पर खेलकर बचाई लाडली की जान; खूब हो रही चर्चा Bihar News: गेम के चक्कर में घर से 100KM दूर भाग गए बच्चे, माँ-बाप से कहा "कॉपी-कलम खरीदकर आते हैं" Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से पांच लाख की लूट, विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से पांच लाख की लूट, विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली Bihar News: पुनौराधाम के लिए नीतीश सरकार का खोला खजाना, करीब 883 करोड़ रुपए मंजूर Bihar Election 2025: बिहार से बाहर रहने वाले मतदाता जल्द करें यह काम, वरना वोटर लिस्ट से हटेगा नाम Bihar News: बिहार में वाहन जांच के दौरान DTO की गाड़ी को हाइवा ने मारी जोरदार टक्कर, ESI की मौत; दो घायल
18-Jul-2021 06:23 PM
PATNA : विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के खराब प्रदर्शन से नीतीश कुमार बेहद परेशान हैं। पार्टी का जनाधार नीतीश कुमार की परेशानी का सबसे बड़ा सबब बन चुका है। यही वजह है कि आज प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में नीतीश कुमार ने पार्टी के प्रदर्शन पर चिंता जाहिर की। नीतीश कुमार आज नई प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने जनता की सेवा के लिए सब कुछ किया। सेवा ही हमारा धर्म है लेकिन पता नहीं कहां कमी रह गई। नीतीश कुमार का इशारा विधानसभा चुनाव में पार्टी के 43 सीटों पर सिमट जाने की तरफ था। नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के नेताओं को कहा कि वह जनता के बीच जाएं और इस कारण को समझने की कोशिश करें कि आखिर पार्टी से कहां कमी रह गई। नीतीश कुमार ने कहा कि तत्काल इसकी सूचना भी मुझे दें ताकि समाधान का प्रयास किया जा सके।
पार्टी के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बिहार दौरे को नीतीश कुमार ने खूब सराहा। नीतीश ने कहा कि कुशवाहा अच्छा काम कर रहे हैं। वह पार्टी के लिए जो मेहनत कर रहे हैं इसका नतीजा भी सामने आएगा। नीतीश कुमार ने प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने एक बार फिर से जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम को शुरू किया है ताकि लोगों की परेशानियों से सीधे वाकिफ हो सकें। नीतीश ने कहा कि आज सोशल मीडिया एंटी सोशल हो चुका है, नई पीढ़ी के लोग खास तौर पर इसका ध्यान रखें और नई तकनीक से लोगों तक अपनी बात पहुंचाएं। कोरोना के संभावित खतरे पर भी नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के नेताओं को आगाह किया। नीतीश ने कहा कि हमारा लक्ष्य अब केवल राज्य का विकास नहीं बल्कि देश का भी विकास है।
नीतीश कुमार ने संगठन को पहले से ज्यादा सशक्त बनाने की भी अपील की। नीतीश ने कहा कि मैं नए प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देता हूं और यह बधाई इसलिए भी खास है क्योंकि नई प्रदेश कमेटी में एक तिहाई से ज्यादा महिलाओं को स्थान दिया गया है। प्रदेश कमेटी में सभी तबकों की नुमाइंदगी है पिछड़े-अतिपिछड़े, दलित-महादलित, अल्पसंख्यक हर तबके से लोग कमेटी में शामिल हैं। नीतीश कुमार ने अपने विरोधियों पर भी प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए निशाना साधा। नीतीश ने कहा कि कोई पब्लिसिटी के लिए हम पर बोलता है तो हम क्या कर सकते हैं। उनके पास कोई फैक्ट नहीं होता, न किसी बात की जानकारी होती है फिर भी मेरे खिलाफ बयान दिया जाता है। राजनीति हम लोगों के लिए सेवा का जरिया है, यह बात सबको समझ लेना चाहिए। नीतीश कुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बैठक के दौरान बधाई दी। उन्होंने भरोसा जताया कि अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए आरसीपी सिंह बढ़िया काम करेंगे।