ब्रेकिंग न्यूज़

BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: पत्रकार गोकुल हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा घने कोहरे का असर: राजधानी एक्सप्रेस 15 घंटे लेट, भूख-प्यास से यात्री परेशान Patna Crime News: पटना में अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले 4 शातिर अरेस्ट Patna Crime News: पटना में अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले 4 शातिर अरेस्ट गया में 5 साल से पाला गया लैब्राडोर डॉग ब्रूनो लापता, सदमे में पूरा परिवार, किया ईनाम की घोषणा Bihar Bhumi: बिहार में बढ़ने जा रहा जमीन रजिस्ट्री का सरकारी रेट, ऐसे तय होगा मार्केट वैल्यू, जानिए.. Bihar Bhumi: बिहार में बढ़ने जा रहा जमीन रजिस्ट्री का सरकारी रेट, ऐसे तय होगा मार्केट वैल्यू, जानिए..

जमुई में क्षतिग्रस्त पुल का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, पुल को देख नीतीश ने पकड़ लिया माथा, सरकार के खिलाफ लोगों ने लगाया नारा

जमुई में क्षतिग्रस्त पुल का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, पुल को देख नीतीश ने पकड़ लिया माथा, सरकार के खिलाफ लोगों ने लगाया नारा

27-Sep-2023 04:58 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: बिहार के जमुई जिले में बारिश के बाद बीते दिनों एक पुल धंस गया था। यह पुल बरहट प्रखंड के सोहसा गांव में स्थित था। पुल धंसने से आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इससे करीब 24 गांव के लोग प्रभावित हो चुके हैं। जमुई जिले के बरहट प्रखंड में बरनार नदी पर बना सोने-चुरहेत काजवे पुल अचानक धंस गया। पानी की तेज बहाव के कारण पुल के तीन से दस नंबर पिलर क्षतिग्रस्त होकर धंस गया। इस क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई पहुंचे। इस पुल के निरीक्षण के दौरान मीडिया कर्मियों को न्यूज कवरेज से रोका गया। इसके अलावे ग्रामीणों और जेडीयू समर्थकों को भी पुल के पास जाने से रोका गया। 


जिस वजह से मीडिया कर्मी तो अपने दायरे में रहे लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके आलाधिकारियों पर फूट पड़ा। इस दौरान ग्रामीणों ने जिंदाबाद के नारे लगाने के बजाय नीतीश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ भी जमकर आक्रोश जताया। ग्रामीणों का आरोप था कि उन्हें मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान कॉजवे के समीप जाने से रोका गया और जिन पदाधिकारी ने उन्हें रोका उन्हीं के मिलीभगत से यहां कॉजवे पुल के निर्माण में लूट हुई है। पुल के निर्माण में पूरी तरीके से अनियमित बरती गई है। 


ग्रामीणों ने कहा कि यहां के सभी पदाधिकारी बालू, दारू और लकड़ी में पैसा लेते हैं। इसलिए किसी ग्रामीणों को मुख्यमंत्री के समक्ष जाने नहीं दिया गया। ग्रामीण मुख्यमंत्री से कुछ बातें करना चाहते थे। अधिकारियों और पदाधिकारियों की पोल ना खुल जाए इसलिए ग्रामीणों को मुख्यमंत्री से मिलने से रोका गया। इसे लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला। गुस्साएं लोगों ने इस दौरान नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा मचाया और मुर्दाबाद के नारे लगाये।


बता दें कि जमुई के सोनो प्रखंड के बरनार नदी पर बने चुरहैत कॉजवे पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद बुधवार को कॉजवे पुल का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे। उनके साथ मंत्री सुमित कुमार सिंह, एमएलसी संजय प्रसाद सिंह, पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद, नव नियुक्त जिलाधिकारी राकेश कुमार, तत्कालीन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन, एसडीओ अभय कुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी शामिल थे। कॉजवे पुल का निरीक्षण करने के दौरान मीडिया कर्मियों को भी न्यूज़ कवरेज से रोक दिया गया। इसके अलावा ग्रामीणों व समर्थकों को भी कॉजबे के पास जाने और मुख्यमंत्री से मिलने से रोका गया।