BIHAR TEACHER NEWS : बिहार शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश: अब टीचरों को करनी होगी ग्रुप फोटो अपलोड Bihar News: बिहार में निगरानी का तगड़ा एक्शन, रिश्वत लेते एक दिन में दबोचे गए 5 घूसखोर Bihar Train News: खत्म होगा कंफर्म टिकट मिलने का झंझट, बिहार के इन 8 स्टेशनों से चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस VIRAL VIDEO : ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में हंगामा, कांग्रेस नेता के कार्यक्रम में अभद्र नारेबाजी; सोशल मीडिया पर बवाल BIHAR NEWS : मुंगेर हादसा: रील्स बनाते समय बस से टकराई बाइक, दो किशोरों की मौत, एक गंभीर घायल World Record T20: खतरे में क्रिस गेल का विश्व रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा रनों के मामले में यह दिग्गज बनेगा नंबर 1 ROHTAS BIRTHDAY PARTY : RJD विधायक के घर बर्थडे पार्टी में महिला की मौत. परिवार बोला - MLA ने पूछा तक नहीं Bihar PDS shops : बिहार सरकार का बड़ा फैसला: PDS दुकानदारों का कमीशन 47 रुपए बढ़ा, अब जारी हुआ यह आदेश pm narendra modi : बिहार के सबसे बड़े बिजली घर बनने का रास्ता साफ, इस दिन PM मोदी करेंगे शिलान्यास Bihar News: बिहार में बिजली स्टोरेज को लेकर नई क्रांति, 15 ग्रिड सब-स्टेशनों में शुरू हुआ काम
16-Dec-2022 08:53 AM
By RAKESH KUMAR
AARA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। अपराधियों का हौसला इस कदर बुलंद हो रहा है कि अब बाहर तो दूर घर के अंदर भी गोलीबारी और अपराध की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इस कड़ी में ताजा मामला बिहार के भोजपुर जिले से निकल कर सामने आ रहा है। यहां जिला मुख्यालय आरा में जमीनी विवाद को लेकर लोहे की रॉड से मार छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी है। इसके बाद पुरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
दरअसल, शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जो शोभी डुमरा गांव में जमीनी बिक्री के पैसे के विवाद को लेकर लोहे के रॉड से मारकर अपने ही छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। इस घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तो भी डूंगरा गांव वार्ड नंबर 12 निवासी राम ईश्वर पासवान का 35 वर्षीय पुत्र बड़े पासवान है। यह पेशे से चालक था एवं प्राइवेट में कार चलाता था। इधर मृतक की पत्नी सीमा देवी ने बताया कि,उनके ससुर राम ईश्वर पासवान ने दो दिन पूर्व एक कट्ठा जमीन बेचा था। उनका देवर जमीन बिक्री का सारा पैसा अपने पास रख लिया। शाम जब वह अपने छोटे भाई से कहा कि हम लोग चार भाई हैं और उसमें सभी का हिस्सा है, सब पैसा तुमने कैसे ले लिया। तभी उसने कहा कि कागज का काम मैंने किया है इसलिए मैं ही पैसा रखूंगा। जिसको लेकर उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद उनकी देवरानी ने लोहे का रॉड निकालकर अपने पति को दे दिया। जिसके बाद उनके देवर ने उनके पति के उसी लोहे के रॉड से सिर पर मार दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद उन्हें इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।
वहीं दूसरी ओर मृतक की पत्नी सीमा देवी ने अपने देवर बबलु पासवान एवं अपनी देवरानी नीतू देवी पर लोहे की रॉड से मारकर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाया है। वही पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व दो बहन में सबसे बड़े थे। मृतक के परिवार में पत्नी सीमा देवी व तीन पुत्र डब्लू ,कल्लू एवं लल्लू है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी सीमा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।