Railway Employee Festival: लोको पायलट को नहीं मिली छुट्टी, रेलवे स्टेशन पर ही पत्नी ने मनाया करवा चौथ Bihar News: बिहार के इस जिले में दर्जनों शस्त्र धारकों के लाइसेंस निलंबित, कुख्यातों के लिए विशेष फरमान जारी Indian Railways Rule: अगर आप भी करते हैं ट्रेन में यह काम, तो हो जाए सावधान; अब यात्रियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई NDA Seat Sharing: बिहार चुनाव 2025: NDA सीट बंटवारा लगभग तय, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज; इस दिन आ सकता है कैंडिडेट के नाम का लिस्ट Bihar Crime News: भूमि विवाद में हिंसक झड़प, फायरिंग में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को लगी गोली; हालत गंभीर Land for Job Case : लैंड फॉर जॉब केस में आएगा बड़ा फैसला, लालू-राबड़ी-तेजस्वी दिल्ली रवाना; बिहार चुनाव से पहले बढ़ेगी RJD परिवार की टेंशन Bihar Election 2025 : Bihar Election 2025: दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक, तेजस्वी यादव-राहुल गांधी की मुलाकात से तय हो सकता है सीट शेयरिंग फॉर्मूला Bihar News: दिसंबर तक बिहार से इन राज्यों के लिए कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, लिस्ट जारी.. UPI New Rule: UPI में बड़ा बदलाव, इस दिन से मिलेगा नया फिचर, अब ऑटोपेमेंट्स और बिल्स को ऐसे मैनेज करना होगा आसान Bihar Election 2025: मोकामा की राजनीति में दिखेगा नया रंग,दो बाहुबलियों की लड़ाई में किसे चुनेगी जनता; एक ही कास्ट पर दोनों की पकड़
14-Dec-2022 09:18 PM
SARAN : शराबबंदी वाले राज्य में भी आए दिन लोगों की जान शराब की वजह से जा रही है। इस बात का सबूत एक बार फिर से छपरा में देखने को मिला है। छपरा में जहरीली शराब पीने से अबतक 22 लोगों की जाने जा चुकी है। जबकि 9 की हालत नाजुक बनी हुई है। इसमें सबसे अधिक मौत मशरख में हुई है। सात लोग अभी भी सदर अस्पताल में भर्ती है जबकि दो की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है।
दरअसल, मामला बिहार के छपरा में ज़िले के इसुआपुर थाना क्षेत्र की है, जहां जहरीली शराब से 22 लोगों मौतें हो गई है। एक साथ 22 लोगों की मौत से सनसनी फैल गई है। बिहार में चल रहे विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान इस मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। खुद सीएम नीतीश इस मामले को लेकर भाजपा के ऊपर जमकर बरसे, तो वहीं सरकार के एक मंत्री ने तो यह तक कहा डाला कि, हत्या के खिलाफ बहुत पहले कानून बना था लेकिन आज भी लोगों का मर्डर हो रहा है। इसी तरह शराबबंदी कानून को सरकार ने लागू किया लेकिन बावजूद इसके लोग शराब पीकर मर रहे हैं। उन्होंने यहा तक कह दिया कि लोगों का मरना यह साबित कर रहा है कि शराब स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।
इधर,इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मसरख हनुमान चौक स्टेट हाईवे-90 पर शव को रखकर जाम कर दिया। ये लोग जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए पुलिस के वरीय पदाधिकारी कई थाने के पुलिस के साथ वहां पहुंचे हुए हैं। पुलिस प्रशासन इस घटना पर कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है। पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि पूरे मामले की अभी पड़ताल की जा रही है। घटना के बाद से ही सदर अस्पताल में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
जहरीली शराब से जिनकी मौत हुई है उनकी पहचान भी हो चुकी है। 1. मुकेश शर्मा - 30 वर्ष पुत्र बच्चा शर्मा- हनुमानगंज थाना, मशरक 2. अमित रंजन- 38 वर्ष पुत्र द्विजेंद्र कुमार सिन्हा, डोईला, इसुआपुर 3. संजय सिंह 45 वर्ष पुत्र वकील सिंह कोइला, इसुआपुर 4. विजेन्द्र यादव - 46 वर्ष पुत्र स्व. नरसिंह राय, डोईला थाना इसुआपुर 5. रामजी साह- 55 वर्ष पुत्र गोपाल साह, शास्त्री टोला, मशरक 6. कुणाल कुमार सिंह- 38 वर्ष पुत्र भदु सिंह- मसरख यदु मोड़, मशरक 7. नासिर हुसैन- 42 वर्ष पुत्र समसुद्दीन, मसरख तख्त थाना मशरक,8. जयदेव सिंह- 43 वर्ष पुत्र बिंदा सिंह, गोद बैंग उपरा मशरक, 9. रमेश राम- 42 वर्ष पुत्र कन्होया राम, मशरक,10. चंद्रमा राम- 48 वर्ष पुत्र स्व. जीताराम मशरक ,11. विक्की महतो- 16 वर्ष पुत्र सुरेश महतो, मढ़ौरा,12. भरत राम पुत्र मोहर राम, मशरक,13. गोविंदा राम पुत्र घिनावन राय पचखंडा, मशरक,14. मनोज राम पुत्र सपूत राम दुर्गोली, मशरक,15. हरेंद्र राम, पुत्र गणेश राम, मशरक तख्त 16. अजय गिरि, पुत्र सूरज गिरी, बहरौली,17. ललन राम, पुत्र करीमन रोज, सियारभुका मशरक,18. शैलेंद्र राय, पुत्र दीना नाथ राय, बहरौली,19. दिनेश ठाकुर, पुत्र असरफी ठाकुर 20. प्रेम चंद्रसाह, पुत्र मुन्नी लाल साह, महुली इसुआपुर।