ब्रेकिंग न्यूज़

Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव, CCTV में दिखा हैरान करने वाला दृश्य Bihar Weather: सोमवार को इन जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया सावधान Bihar News: कितना बचा है बख्तियारपुर-ताजपुर महासेतु का काम? बनने के बाद इन जिलों को होगा भरपूर फायदा Bihar Crime News: पटना में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल, घर के बाहर टहल रहे शख्स पर अपराधियों ने बरसाई गोलियां Lords Test: "5वें दिन के पहले घंटे में लेंगे भारत के 6 विकेट", इंग्लैंड के कोच ने भारत को चेताया Bihar News: राज्य में कांवरिया समेत 9 की वज्रपात से मौत, मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट कटिहार में हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से झुलसा, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम मुंगेर में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख की ठगी, एक आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार BIHAR CRIME: वैशाली में दूध कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "बिहार में सरकार का इकबाल खत्म", तेजस्वी को बताया 'कट्टा बांटने वाला नेता'

जातिगत गणना पर जल्द सुनवाई होगी या नहीं? बिहार सरकार की अपील पर मिल सकती है नई तारीख; जानें क्या है मांग

जातिगत गणना पर जल्द सुनवाई होगी या नहीं? बिहार सरकार की अपील पर मिल सकती है नई तारीख; जानें क्या है मांग

09-May-2023 08:13 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार में जाति आधारित गणना पर जल्द सुनवाई होगी या नहीं इस पर आज पटना हाई कोर्ट में मंगलवार को बहस होगी। इससे पहले पिछले सप्ताह कोर्ट में याचिका दायर नीतीश सरकार ने हाईकोर्ट से जाति आधारित गणना पर जल्द सुनवाई का अनुरोध किया है।  जिसके बाद राज्य सरकार के तरफ से दाखिल किए गए इंट्रोलोकेट्री एप्लीकेशन (आईए) पर कोर्ट ने 9 मई को सुनवाई की तारीख तय की थी। अदालत सुनवाई के बाद इस फैसला सुनाएगी।


दअसल, हाईकोर्ट ने  पिछले गुरुवार (4 मई) को जाति आधारित गणना पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने कहा कि अब तक जो डेटा कलेक्ट हुआ है, उसे नष्ट नहीं किया जाए। मामले पर कोर्ट ने अगली सुनवाई पहले 3 जुलाई की तारीख फिक्स की थी। जिसके बाद इस मामले में जल्द सुनवाई को लेकर याचिका दायर किया गया था और इस याचिका को मंजूर करते हुए कोर्ट ने आज सुनवाई की तारीख तय की है। 


वहीं,  दो दिन पहले बिहार सरकार की तरफ से एडवोकेट जनरल पी के शाही ने इस पर जल्द सुनवाई करने की गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि सुनवाई जल्द हो ताकि जातीय गणना और आर्थिक सर्वेक्षण कराया जा सके। इसके बाद अब यदि अगर आज हाईकोर्ट जल्द सुनवाई के लिए तैयार होता है, तो जातीय गणना पर रोक के मामले पर सुनवाई 3 जुलाई से पहले हो सकती है। यह याचिका मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। 


मालूम हो कि, कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में कहा था कि जाति आधारित सर्वे एक प्रकार का जनगणना है और जनगणना करने का अधिकार केवल केंद्र सरकार के पास ही है। राज्य सरकार के पास किसी भी प्रकार की जनगणना या गणना करने का अधिकार नहीं है। राज्य सरकार जाति आधारित सर्वे भी नहीं करा सकती है क्योंकि यह एक प्रकार का जनगणना ही है। 


आपको बताते चलें कि, कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में सरकार द्वारा कराये जा रहे जातीय सर्वे को तुरंत बंद करने का निर्देश देते हुए कहा था कि हाईकोर्ट में इस संबंध में दायर याचिका के अंतिम निष्पादन होने तक राज्य सरकार एकत्रित किये गये डाटा को किसी के साथ साझा नहीं करेगी। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि तीन जुलाई निर्धारित कर दी थी।