ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया..

ईशान की तूफानी पारी, लगाया दोहरा शतक, छक्कों और चौकों की आई सुनामी

ईशान की तूफानी पारी, लगाया दोहरा शतक, छक्कों और चौकों की आई सुनामी

10-Dec-2022 02:00 PM

DESK : भारतीय क्रिकेट टीम ने बिहार बॉय के नाम से चर्चित विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन में बांग्लादेश में चल रहे एकदिवसीय मैच में तूफ़ान मचा कर रख दिया है। ईशान किशन की ताबड़तोड़ बैटिंग जारी है। ईशान किशन ने इस मैच में  200 रन पूरे कर लिए हैं। जिसमें 23 चौके और 9 छक्के लगाए हैं। ईशान ने 200 रन बनाने के लिए 126 गेंदें ली हैं। इस दौरन इनका स्ट्राइक रेट  भारत का स्कोर ओवर के बाद एक विकेट पर 310 रन है। कोहली और ईशान की अब डबल सेंचुरी पार्टनरशिप भी पूरी हो चुकी है। 



बता दें कि, ईशान किशन ने 5 मुकाबलों के बाद वनडे टीम में वापसी की है और मौका मिलते ही इन्होनें दोहरा शतक जड़ दिया। यह उनका पहला इंटरनेशनल शतक भी है। इससे पहले ईशान में पिछला वनडे 22 अक्टूबर 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में खेला था। वहीं, इस मैच को लगाकर भारतीय टीम ने लगातार चौथे मुकाबले में अपनी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया है। शिखर धवन के साथ ईशान किशन ओपन करने उतरे। ईशान चोटिल कप्तान रोहित की जगह खेल रहे हैं। इससे पहले धवन के साथ विराट कोहली, रोहित और शुभमन गिल उतरे थे। ईशान  किशन के करियर का पहला शतक है। इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर 93 रन था। इतना ही नहीं वह विराट कोहली के साथ इस मैच में 100 से ज्यादा रन की साझेदारी भी पूरी कर चुके हैं। किशन ने 24वें ओवर में अफीफ हुसैन की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। वहीं, ईशान किशन के दोहरे शतक पर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए उनको बधाई देते हुए लिखा है कि, एक बिहारी सब पर भारी। 



गौरतलब हो कि, भारतीय क्रिक्केट टीम वतर्मान में बांग्लादेश दौरे पर हैं। इस दौरे पर भारतीय टीम 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में दो मैच हार चुकी है।  यह तीसरा मैच है।  जिसमें ईशान का विस्पोटक अंदाज देखने को मिला है। भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है और वह जीत दर्ज करके क्लीन स्वीप होने से बचना चाह रही है। इस मैच मेंचोटिल होने के चलते इस मुकाबले से नियमित कप्तान रोहित शर्मा, कुलदीप सेन और दीपक चाहर बाहर हो चुके हैं। रोहित के बाहर होने के चलते केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है।