ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: 11 लोगों ने मिलकर किया प्रेमी युगल की हत्या, CCTV फुटेज में सच्चाई उजागर T20I में भारत के लिए इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 की लिस्ट में हिटमैन सबसे ऊपर Bihar News: बिहार में तीन देशों की पहचान पत्रों के साथ शख्स गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़ा है तार Bihar Weather: आज बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, IMD का अलर्ट जारी Bihar Flood: गंगा का बढ़ता जलस्तर बना मुसीबत, पाथ-वे नदी में समाया; प्रशासन ने जारी किया अलर्ट Bihar Crime News: बिहार में कहां मिला सूटकेस से युवती का शव? बदमाशों ने लड़की के चेहरे को जलाया Bihar Crime News: बिहार में कहां मिला सूटकेस से युवती का शव? बदमाशों ने लड़की के चेहरे को जलाया Katihar News: 15 सितंबर को पीएम मोदी का पूर्णिया दौरा, कटिहार की महिलाओं में भारी उत्साह Katihar News: कटिहार में BPSC की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, DM-SP ने एग्जाम सेंटर का किया निरीक्षण Katihar News: कटिहार में BPSC की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, DM-SP ने एग्जाम सेंटर का किया निरीक्षण

इलाके में बिक रही शराब की शिकायत पुलिस से करना युवक को पड़ गया महंगा, धंधेबाजों ने तलवार से किया लहूलुहान

इलाके में बिक रही शराब की शिकायत पुलिस से करना युवक को पड़ गया महंगा, धंधेबाजों ने तलवार से किया लहूलुहान

03-Oct-2023 01:52 PM

By First Bihar

NALANDA: नालंदा शराब माफिया का मनोबल काफी बढ़ गया है। एक व्यक्ति को पुलिस का मुखबिर बता उस पर हमला बोल दिया। तलवार और पिस्टल की बट से उसकी इस कदर पिटाई कर दी कि वो लहूलुहान हो गया। घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के गोसाई बिगहा की है। जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।


घायल युवक के भाई ने बताया कि नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के गोसाईबिगहा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था।  शराब माफिया को लगा कि पुलिस को  राकेश कुमार ने इस बात की सूचना दी है। इसी बात को लेकर शराब माफियाओं से युवक की बहस हो गई। बहस के दौरान आधा दर्जन की संख्या में आए शराब के अवैध धंधेबाजों ने युवक राकेश कुमार को तलवार और लाठी  से जमकर पीटा और इससे भी मन नहीं भरा तो पिस्टल की बट से  चेहरे और जांघ पर ऐसा वार किया कि राकेश जमीन पर गिर गड़ा। जिसके बाद शराब के धंधेबाज मौके से फरार हो गया।


 युवक की हालत को देखते हुए ग्रामीण उसे बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले गये। जहां युवक का इलाज चल रहा है। अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है। बताया जाता है कि शराबबंदी के बावजूद अमूमन हर गांव में अवैध देसी शराब बनाया और बेचा जा रहा है इस बात की जानकारी इलाके के पुलिस को भी रहती है इसके बावजूद जानलेवा यह कारोबार फल फूल रहा है। जब कोई इसकी शिकायत करने थाने जाता है कि इस बात की खबर शराब के धंधेबाजों को मिल जाती है कि किसने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है।


इस मामले में भी ऐसा ही हुआ जब युवक ने शिकायत की तब धंधेबाज को किसी तरह पता चल गया और फिर धंधेबाजों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस तरह की घटनाएं आए दिन कई इलाकों में देखने को मिल रही है। ग्रामीण दबे जुबान कहते हैं कि शराब के धंधेबाजों का मनोबल बढ़ने के पीछे कारण यह है कि ये लोग पुलिस और थाने को पैसे पहुंचाते हैं। यही कारण है कि छापेमारी के पहले धंधेबाजों को रेड की सूचना मिल जाती है और यदि कोई थाने में धंधेबाजों की शिकायत करता है तब उसकी भी खबर धंधेबाजों तक पहुंच जाती है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पुलिस अपनी कार्यशैली नहीं बदलेगी तब तक बिहार में शराब बिकता रहेगा और जहरीली शराब पीकर लोग मरते रहेंगे।