ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Success Story: बिहार की बेटी ने UPSC इंटरव्यू में दिया ऐसा जवाब कि पैनल भी मुस्कुरा उठा, कड़ी मेहनत के दम पर बनीं IAS अधिकारी Tejashwi Yadav tweet : तेजस्वी यादव ने PM मोदी से कर दी बड़ी अपील कहा - अपने भाषण में आरा के जंगलराज का जरूर करें जिक्र Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द LPG Price 1 November 2025: LPG सिलेंडर के दाम घटे, बिहार चुनाव से पहले उपभोक्ताओं को मिली राहत Election 2025 Bihar : BJP के स्टार प्रचारक पवन सिंह मैदान में उतरे, पत्नी के लिए प्रचार करने के सवाल पर साधी चुप्पी; खेसारीलाल को लेकर दिया यह जवाब Bihar News: बिहार में निगरानी विभाग की सख्ती जारी, अब इस जिले में इंजीनियर और लाइनमैन रिश्वत लेते धराए Mokama Murder : 'फेफड़े फट गए और हड्डी टूट गई ...', दुलारचंद यादव हत्याकांड का पोस्टमार्टम कॉपी आया सामने, जानिए घटना के दिन की एक-एक बात

होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमित मरीज का कैसे रखें ख्याल, यहां जानें जरुरी बातें...

होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमित मरीज का कैसे रखें ख्याल, यहां जानें जरुरी बातें...

08-Aug-2020 01:06 PM

DESK :देश में कोरोना संक्रमित लोगों का आकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है. संक्रमित मरीजों की बढती संख्या और अस्पतालों में बेड की कमी के कारण सरकार ने भी कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में ही इलाज करने की बात कही है. अब अस्पतालों में कोरोना के गंभीर मरीजों को ही इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है. मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार कोरोना से हल्के संक्रमित रोगियों का होम आइसोलेशन में बेहतर रिकवरी होता है. आइये जानते हैं होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमितों की कैसे देखभाल की जाती है.

1. पेशेंट को एक कमरे में अकेले और बच्चों-बुजुर्गों से दूर रहना चाहिए.

2. मरीज को हर वक़्त ट्रिपल लेयर मास्क पहनें रहना चाहिए. मेडिकल अफसर के निर्देश मुताबिक मास्क को हर आठ घंटे में चेंज कर दें या साफ़ कर दें.

3. यूज्ड मास्क को डिस्पोज करने से पहले एक परसेंट सोडियम हाइपोसॉल्यूशन में आधे घंटे के लिए डालकर उसे विसंक्रमित करेंगे इसे बाद ही इसे डिस्कार्ड करना सही है.

4. लिक्विड चीज़ें लेते रहें और हाइड्रेटेड रहें। समय-समय पर बॉडी टेम्परेचर चेक करते रहें. साथ ही बीकॉम्प्लेक्स और विटामिन सी की टेब्लेट्स लेते रहें.

5. मरीज समय-समय पर अपने हाथ साबुन और पानी से धोते रहें.

6. घर के किसी भी सदस्य के साथ अपना कोई सामान शेयर न करें.

7. अपनी बॉडी का टेम्प्रेचर और अन्य जांच दिन में दो बार करके केयर टेकर या चिकित्सा अधिकारी को बताते रहें.

8. कम्प्लीट रेस्ट करना होगा.


मरीज की देखभाल करने वालों को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए 

1. केयर टेकर को मरीज के साथ ट्रिपल लेयर मास्क पहनना चाहिए और इस्तेमाल के बाद इसे सही तरीके से फेंक देना चाहिए. साथ ही मुंह और नाक को छूने से बचें.

2. मरीज के साथ होने पर ग्लव्स का इस्तेमाल करें. ग्लव्स पहनने और उतारने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ़ करें.

3. मरीजों के यूज किए बर्तनों को साफ करने के दौरान ग्लव्स का इस्तेमाल करें. इसके बाद ग्लव्स को डिसइन्फेक्ट जरुर करें बाद में हाथों को धो लें.

4. मरीज के कमरे की सतहों जैसे हैंडल, डोर नॉब को 1 परसेंट हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से साफ करें.

5. हैंड हाइजीन का हमेशा ध्यान रखें और हाथ धोने के बाद सुखाने के लिए डिस्पोजेबल पेपर टॉवल का इस्तेमाल करें.

6. मरीजों का ध्यान रखने वाले भी समय-समय पर अपना तापमान चेक करते रहें और लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट कराएं. कभी कभी मरीज की देखभाल करने वाले भी संक्रमित हो जाते हैं.

7. मरीज को खाना उसके कमरे में ही दें.