राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पूर्वी चंपारण जिले को मिला सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन जिला पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित डिलीवरी बॉय के गलत डोरबेल बजाने पर जमकर मारपीट, बाइक छोड़कर भागे लड़के सील अस्पताल फिर खुला, आधी रात की रेड में स्वास्थ्य विभाग भी रह गया हैरान Bihar land reform : बिहार के तेजी से होगा जमीन से जुड़ें मामलों का निपटारा, हर अंचल के लिए बनेंगे अलग-अलग काउंटर; दूसरे अंचल के कर्मी की होगी तैनाती पद्म पुरस्कार 2026 की घोषणा: देशभर के 50 से अधिक नायकों को मिलेगा भारत का चौथा सर्वोच्च सम्मान, देखिए.. संभावित लिस्ट पद्म पुरस्कार 2026 की घोषणा: देशभर के 50 से अधिक नायकों को मिलेगा भारत का चौथा सर्वोच्च सम्मान, देखिए.. संभावित लिस्ट Bihar Bhumi: डीसीएलआर-सीओ ने सौदा में क्या पाया..? पूर्व और बाद के अफसरों की रिपोर्ट से ही 3 अधिकारी हो गए बेपर्द, जांच के बाद कार्रवाई तय Bihar News: विदेश घूमने गई बिहार की सहायक निदेशक की नौकरी पर संकट, लौटते ही विभाग ने जारी कर दिया शो-कॉज नोटिस; सामने आई बड़ी वजह Bihar News: विदेश घूमने गई बिहार की सहायक निदेशक की नौकरी पर संकट, लौटते ही विभाग ने जारी कर दिया शो-कॉज नोटिस; सामने आई बड़ी वजह Kundan Krishnan : राबड़ी राज में 2 दिनों तक कैदियों के कब्जे में था जेल... दोनों तरफ से गोलियां चली...4 मारे गए, तब जाकर सरकार का हुआ कब्जा, नेतृत्व करने वाले SP को अब मिला गैलेंट्री अवार्ड
09-Jun-2022 12:35 PM
DESK: पैगम्बर मोहम्मद के ऊपर की गयी विवादत टिपण्णी पर नसीरूदीन शाह भी मैदानी जंग में उतर गये हैं। बता दें कि पैगम्बर मोहम्मद पर बीजेपी नेताओ के विवादित टिप्पणिया के मामले में तूफान थमने का नाम नही ले रहा है। इसी बीच नसीरूदीन शाह ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक साक्षात्कार के दौरान नसरुदीन शाह ने कहा कि एक ऐसा समय आएगा की लोगों में अच्छी समझ स्थापित होगी और लोगों के अन्दर से मुसलमानों के प्रति घृणा समाप्त होगी और सामाजिक सद्भावना स्थापित होगा। इसके साथ ही नसीरूदीन शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसको गंभीरता से लेने की अपील की है|
नसीरूदीन शाह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार ने कार्यवाई करने में बहुत लेट कर दी। सामाजिक सद्भावनाओं को बाँटने वाले टिप्पणियों पर सरकार इतना लेट एक्शन लेती है। आगे नासिरुदीन शाह ने कहा कि नुपुर शर्मा कोई आम कार्यकर्ता नही बल्कि बीजेपी की राष्ट्रिय प्रवक्ता हैं और इस प्रकार की टिपण्णी शोभा नही देती है। इस तरह के बयान पाकिस्तान, बांग्लादेश में दिए जाते हैं। फिर शाह ने कहा कि नुपुर शर्मा हिन्दू देवी देवताओं के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणियों के चलते ये बात बोल गयीं, हमें बता दें या कोई ऐसा वीडियो दिखा दें जिसमे ऐसी बात हुई हो। उनका कहना है की अगर प्रधानमंत्री देश में सामाजिक सौहार्द कायम रखना चाहते हैं तो उनको इसके लिए आगे आना होगा।
आपको बता दें, ज्ञान वापी मस्जिद को लेकर बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने कुछ विवादित टिप्पणिया की थी, जिसको लेकर मामला तूल पकड़ लिया। इस वजह से कई स्थानों पर छिटपुट झड़प और हिंसा भी हुआ उसी पर नसीरुद्दीन शाह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की इस हिंसा को बढावा देने में सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनलों’ का बड़ा हाथ रहा है। इन विवादों के बाद नुपुर शर्मा और मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।
DESK: पैगम्बर मोहम्मद के ऊपर की गयी विवादत टिपण्णी पर नसीरूदीन शाह भी मैदानी जंग में उतर गये हैं। बता दें कि पैगम्बर मोहम्मद पर बीजेपी नेताओ के विवादित टिप्पणिया के मामले में तूफान थमने का नाम नही ले रहा है। इसी बीच नसीरूदीन शाह ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक साक्षात्कार के दौरान नसरुदीन शाह ने कहा कि एक ऐसा समय आएगा की लोगों में अच्छी समझ स्थापित होगी और लोगों के अन्दर से मुसलमानों के प्रति घृणा समाप्त होगी और सामाजिक सद्भावना स्थापित होगा। इसके साथ ही नसीरूदीन शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसको गंभीरता से लेने की अपील की है|
नसीरूदीन शाह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार ने कार्यवाई करने में बहुत लेट कर दी। सामाजिक सद्भावनाओं को बाँटने वाले टिप्पणियों पर सरकार इतना लेट एक्शन लेती है। आगे नासिरुदीन शाह ने कहा कि नुपुर शर्मा कोई आम कार्यकर्ता नही बल्कि बीजेपी की राष्ट्रिय प्रवक्ता हैं और इस प्रकार की टिपण्णी शोभा नही देती है। इस तरह के बयान पाकिस्तान, बांग्लादेश में दिए जाते हैं। फिर शाह ने कहा कि नुपुर शर्मा हिन्दू देवी देवताओं के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणियों के चलते ये बात बोल गयीं, हमें बता दें या कोई ऐसा वीडियो दिखा दें जिसमे ऐसी बात हुई हो। उनका कहना है की अगर प्रधानमंत्री देश में सामाजिक सौहार्द कायम रखना चाहते हैं तो उनको इसके लिए आगे आना होगा।
आपको बता दें, ज्ञान वापी मस्जिद को लेकर बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने कुछ विवादित टिप्पणिया की थी, जिसको लेकर मामला तूल पकड़ लिया। इस वजह से कई स्थानों पर छिटपुट झड़प और हिंसा भी हुआ उसी पर नसीरुद्दीन शाह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की इस हिंसा को बढावा देने में सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनलों’ का बड़ा हाथ रहा है। इन विवादों के बाद नुपुर शर्मा और मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।