रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो
01-Apr-2023 03:34 PM
By First Bihar
DESK : आईपीएल 2023 का पहला दिन भले ही गुजरात टाइंटस के लिए जीत के लिहाजा अच्छा रहा हो लेकिन अब इस टीम को अपने शुरूआती दिनों में ही बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। इन्हें कल के मैच में एक कैच पकड़ने के दौरान बुरी तरह से घुटने में चोट लगा है जिसके वजह से अब यह बाहर हो गए हैं।
दरअसल, शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में फील्डिंग के दौरान विलियमसन चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे और बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आए। यह घटना मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान 13वें ओवर में हुई थी। जब ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने हवाई शॉट खेला था, जिस पर केन विलियमसन ने कैच लेने की कोशिश की और बाउंड्री पर हवा में छलांग लगाने के बावजूद विलियमसन कैच तो नहीं ले पाए, लेकिन टीम के लिए कुछ रन जरूर बचा दिए।
इसी दौरान विलियमसन अपना घुटना चोटिल करवा बैठे। उन्हें तुरंत ही मैदान से बाहर ले जाया गया. तब उनकी जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन को मैच में उतारा गया था। सुदर्शन ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी भी की। वहीं, अब इसी चोट के चलते विलियमसन पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
बता दें कि, गुजरात फ्रेंचाइजी ने केन विलियमसन को आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में 2 करोड़ में खरीदा था। इन्होंने IPL में 2015 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट में 77 मैच खेले और 18 अर्धशतक जमाए हैं। ये आईपीएल में अबतक कुल 77 मैच में 2101 रन बना चुके हैं। इन्होंने अबतक 8 बार से अधिक बार अर्धशतक लगा चुके हैं।