ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव: ओवैसी की पार्टी AIMIM ने उम्मीदवार उतारने का किया ऐलान

गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव: ओवैसी की पार्टी AIMIM ने उम्मीदवार उतारने का किया ऐलान

12-Oct-2022 03:01 PM

By abdul karim

KISHANGANJ: बिहार में मोकामा और गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं। गोपालगंज सीट पर महागठबंधन और बीजेपी के खिलाफ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानि AIMIM ने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। ऐसे में गोपालगंज सीट पर उपचुनाव रोचक होने वाला है। 


महागठबंधन (RJD), BJP और BSP ने दोनों सीटों को लेकर अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है। अब AIMIM पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने गोपालगंज से पार्टी का उम्मीदवार उतारे जाने की घोषणा कर दी है। किशनगंज में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अख्तरुप ईमान ने कहा कि गोपालगंज में एआईएमआईएम का संगठन मजबूत है यहां पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी। जबकि मोकामा सीट पर एआईएमआईएम का संगठन मजबूत नहीं होने के कारण पार्टी मोकामा में प्रत्याशी उतारने के मूड में नहीं है। 


अख्तरुल ईमान ने बताया कि गोपालगंज विधानसभा में अल्पसंख्यक और दलितों की बड़ी आबादी है और वहां के मतदाताओं ने महागठबंधन के उम्मीदवार को नकार दिया है। जिस वजह से एआईएमआईएम ने गोपालगंज से प्रत्याशी खड़ा करने का फैसला लिया है। वहीं मुख्यमंत्री के मास्टर प्लान विपक्ष की एकजुटता के सवाल पर अख्तरुल ईमान ने कहा कि हमारी पार्टी ने हमेशा महागठबंधन का साथ दिया है लेकिन महागठबंधन ने हमारी पार्टी को दरकिनार किया है जिसके लिए रास्ता निकालना पड़ा। 


गौरतलब है कि RJD ने AIMIM को सीमांचल में सफाया करने के लिए AIMIM के ही 4 विधायकों को तोड़कर राजद में शामिल कर लिया था। जानकारों की माने तो अब AIMIM भी गोपालगंज में RJD को कमजोड़ करने के लिए अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। वहीं 6 नवंबर को इसकी मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे भी जारी होंगे।


पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता सुभाष सिंह के निधन के बाद गोपालगंज सदर विधानसभा सीट खाली थी। इस सीट पर इस बार मुकाबला रोचक होने वाला है। बीजेपी ने जहां सुभाष सिंह की पत्नी को टिकट दिया है तो वहीं महागठबंधन ने आरजेडी नेता मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। लालू यादव के साले साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी भी यहां से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही है। अब AIMIM ने भी प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है। ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है।