पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
12-Oct-2022 03:01 PM
By abdul karim
KISHANGANJ: बिहार में मोकामा और गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं। गोपालगंज सीट पर महागठबंधन और बीजेपी के खिलाफ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानि AIMIM ने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। ऐसे में गोपालगंज सीट पर उपचुनाव रोचक होने वाला है।
महागठबंधन (RJD), BJP और BSP ने दोनों सीटों को लेकर अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है। अब AIMIM पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने गोपालगंज से पार्टी का उम्मीदवार उतारे जाने की घोषणा कर दी है। किशनगंज में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अख्तरुप ईमान ने कहा कि गोपालगंज में एआईएमआईएम का संगठन मजबूत है यहां पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी। जबकि मोकामा सीट पर एआईएमआईएम का संगठन मजबूत नहीं होने के कारण पार्टी मोकामा में प्रत्याशी उतारने के मूड में नहीं है।
अख्तरुल ईमान ने बताया कि गोपालगंज विधानसभा में अल्पसंख्यक और दलितों की बड़ी आबादी है और वहां के मतदाताओं ने महागठबंधन के उम्मीदवार को नकार दिया है। जिस वजह से एआईएमआईएम ने गोपालगंज से प्रत्याशी खड़ा करने का फैसला लिया है। वहीं मुख्यमंत्री के मास्टर प्लान विपक्ष की एकजुटता के सवाल पर अख्तरुल ईमान ने कहा कि हमारी पार्टी ने हमेशा महागठबंधन का साथ दिया है लेकिन महागठबंधन ने हमारी पार्टी को दरकिनार किया है जिसके लिए रास्ता निकालना पड़ा।
गौरतलब है कि RJD ने AIMIM को सीमांचल में सफाया करने के लिए AIMIM के ही 4 विधायकों को तोड़कर राजद में शामिल कर लिया था। जानकारों की माने तो अब AIMIM भी गोपालगंज में RJD को कमजोड़ करने के लिए अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। वहीं 6 नवंबर को इसकी मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे भी जारी होंगे।
पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता सुभाष सिंह के निधन के बाद गोपालगंज सदर विधानसभा सीट खाली थी। इस सीट पर इस बार मुकाबला रोचक होने वाला है। बीजेपी ने जहां सुभाष सिंह की पत्नी को टिकट दिया है तो वहीं महागठबंधन ने आरजेडी नेता मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। लालू यादव के साले साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी भी यहां से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही है। अब AIMIM ने भी प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी है। ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है।