Bihar News: बिहार में स्टील प्लांट और इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाने का प्रस्ताव पेश, जानिए सरकार का प्लान Patna News: तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सीट विवाद, पूर्व रेलवे अफसर और भतीजी घायल Patna News: क्या आपकी दुकान या मकान भी पटना की सड़क के पास है, तो अब देना होगा इतना गुना टैक्स? जानिए पूरी डिटेल दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल
14-Jul-2020 07:26 AM
GOPALGANJ : बिहार के गोपालगंज जिले में प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच इसलिए जंग छिड़ी है कि बीडीओ की कुर्सी पर सीनियर डिप्टी कलेक्टर कैसे बैठ गयी. दरअसल बीडीओ साहब को ये बर्दाश्त नहीं हुआ कि उनकी कुर्सी पर कोई दूसरा अधिकारी कैसे बैठ गया. हालांकि सीनियर डिप्टी कलेक्टर उनसे वरीय अधिकारी हैं लेकिन बीडीओ साहब ने अपनी कुर्सी के लिए अपने से वरीय महिला अधिकारी के साथ जमकर बदसलूकी कर दी. विवाद इतना बढ़ा है कि डीएम को जांच का आदेश देना पडा है.
गोपालगंज के सदर प्रखंड का वाकया
मामला गोपालगंज के सदर प्रखंड का है. गोपालगंज के जिलाधिकारी ने जिले में तैनात सीनियर डिप्टी कलेक्टर पिंकी शर्मा को बाढ के मद्देनजर सदर प्रखंड का नोडल ऑफिसर बनाकर तैनात किया है. दो दिन पहले डीएम साहब ने सीनियर डिप्टी कलेक्टर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही बैठक में जुड़ने को कहा. चूंकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था बीडीएओ साहब के चेम्बर में थी. लिहाजा सीनियर डिप्टी कलेक्टर पिंकी शर्मा उनके कक्ष में पहुंच गयीं.
सीनियर डिप्टी कलेक्टर पिंकी शर्मा के मुताबिक बीडीओ साहब अपने चेंबर में नहीं थे. लिहाजा वे उनकी कुर्सी पर बैठकर जिलाधिकारी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ गयीं. इसी बीच बीडीओ साहब अपने दफ्तर में पहुंच गये. उन्होंने जब सीनियर डिप्टी कलेक्टर को अपनी कुर्सी पर बैठे देखा तो उनका पारा आसमान पर पहुंच गया. सीनियर डिप्टी कलेक्टर पिंकी शर्मा का आरोप है कि बीडीओ ने उनसे बदतमीजी करते हुए उन्हें कुर्सी से उठने को कहा. जब मैडम ने कहा कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हैं और फिलहाल नहीं उठ सकती तो बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर ने उनसे बदसलूकी की और जबरन कुर्सी से उठा दिया.
सीनियर डिप्टी कलेक्टर बीडीओ से वरीय पदाधिकारी थी लेकिन बीडीओ साहब अलग ही तेवर में थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बीडीओ के दफ्तर में दोनों अधिकारियों के बीच नियम-कानून को लेकर जमकर बहस हुई. मौके पर मौजूद सीओ विजय कुमार सिंह ने बड़ी मशक्कत से दोनों अधिकारियों को शांत कराया.
डीएम ने कहा-मामले की जांच करायेंगे
बीडीओ की बदसलूकी से नाराज सीनियर डिप्टी कलेक्टर पिंकी शर्मा ने मामले की शिकायत डीएम से की है. उन्होंने बीडीओ पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. गोपालगंज के जिलाधिकारी अरशद अजीज ने कहा कि वरीय उप समाहर्ता की शिकायत की जांच करायी जा रही है. जांच में अगर बीडीओ दोषी पाये गये तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.
बीडीओ ने कहा बदसलूकी नहीं की
उधर गोपालगंज सदर प्रखंड के बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर ने कहा कि उन्होंने वरीय उप समाहर्ता यानि सीनियर डिप्टी कलेक्टर के साथ कोई बदसलूकी नहीं की है. बीडीओ ने कहा कि उन्होंने सीनियर डिप्टी कलेक्टर को सिर्फ ये बताया था कि उनकी कुर्सी पर बैठने के लिए वे अधिकृत नहीं हैं. उनकी कुर्सी पर सिर्फ निरीक्षी पदाधिकारी ही बैठ सकते हैं.