विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा
14-Jul-2020 07:26 AM
GOPALGANJ : बिहार के गोपालगंज जिले में प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच इसलिए जंग छिड़ी है कि बीडीओ की कुर्सी पर सीनियर डिप्टी कलेक्टर कैसे बैठ गयी. दरअसल बीडीओ साहब को ये बर्दाश्त नहीं हुआ कि उनकी कुर्सी पर कोई दूसरा अधिकारी कैसे बैठ गया. हालांकि सीनियर डिप्टी कलेक्टर उनसे वरीय अधिकारी हैं लेकिन बीडीओ साहब ने अपनी कुर्सी के लिए अपने से वरीय महिला अधिकारी के साथ जमकर बदसलूकी कर दी. विवाद इतना बढ़ा है कि डीएम को जांच का आदेश देना पडा है.
गोपालगंज के सदर प्रखंड का वाकया
मामला गोपालगंज के सदर प्रखंड का है. गोपालगंज के जिलाधिकारी ने जिले में तैनात सीनियर डिप्टी कलेक्टर पिंकी शर्मा को बाढ के मद्देनजर सदर प्रखंड का नोडल ऑफिसर बनाकर तैनात किया है. दो दिन पहले डीएम साहब ने सीनियर डिप्टी कलेक्टर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही बैठक में जुड़ने को कहा. चूंकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था बीडीएओ साहब के चेम्बर में थी. लिहाजा सीनियर डिप्टी कलेक्टर पिंकी शर्मा उनके कक्ष में पहुंच गयीं.
सीनियर डिप्टी कलेक्टर पिंकी शर्मा के मुताबिक बीडीओ साहब अपने चेंबर में नहीं थे. लिहाजा वे उनकी कुर्सी पर बैठकर जिलाधिकारी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ गयीं. इसी बीच बीडीओ साहब अपने दफ्तर में पहुंच गये. उन्होंने जब सीनियर डिप्टी कलेक्टर को अपनी कुर्सी पर बैठे देखा तो उनका पारा आसमान पर पहुंच गया. सीनियर डिप्टी कलेक्टर पिंकी शर्मा का आरोप है कि बीडीओ ने उनसे बदतमीजी करते हुए उन्हें कुर्सी से उठने को कहा. जब मैडम ने कहा कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हैं और फिलहाल नहीं उठ सकती तो बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर ने उनसे बदसलूकी की और जबरन कुर्सी से उठा दिया.
सीनियर डिप्टी कलेक्टर बीडीओ से वरीय पदाधिकारी थी लेकिन बीडीओ साहब अलग ही तेवर में थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बीडीओ के दफ्तर में दोनों अधिकारियों के बीच नियम-कानून को लेकर जमकर बहस हुई. मौके पर मौजूद सीओ विजय कुमार सिंह ने बड़ी मशक्कत से दोनों अधिकारियों को शांत कराया.
डीएम ने कहा-मामले की जांच करायेंगे
बीडीओ की बदसलूकी से नाराज सीनियर डिप्टी कलेक्टर पिंकी शर्मा ने मामले की शिकायत डीएम से की है. उन्होंने बीडीओ पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. गोपालगंज के जिलाधिकारी अरशद अजीज ने कहा कि वरीय उप समाहर्ता की शिकायत की जांच करायी जा रही है. जांच में अगर बीडीओ दोषी पाये गये तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.
बीडीओ ने कहा बदसलूकी नहीं की
उधर गोपालगंज सदर प्रखंड के बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर ने कहा कि उन्होंने वरीय उप समाहर्ता यानि सीनियर डिप्टी कलेक्टर के साथ कोई बदसलूकी नहीं की है. बीडीओ ने कहा कि उन्होंने सीनियर डिप्टी कलेक्टर को सिर्फ ये बताया था कि उनकी कुर्सी पर बैठने के लिए वे अधिकृत नहीं हैं. उनकी कुर्सी पर सिर्फ निरीक्षी पदाधिकारी ही बैठ सकते हैं.