ब्रेकिंग न्यूज़

Asia Cup 2025: बिहार आएगी पाकिस्तान की हॉकी टीम, बुक हुए राजगीर के सारे होटल; सुरक्षा के कड़े इंतजाम IAS in Bihar: बिहारियों में IAS बनने का क्यों होता है जुनून? जानिए... इसके पीछे का ऐतिहासिक कारण Shubman Gill: सचिन से लेकर विराट तक.. टूटा सबका कीर्तिमान, 269 रनों की पारी खेल गिल ने बनाए 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड Bihar Rain Alert: आज बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, आंधी-तूफ़ान को लेकर IMD की विशेष चेतावनी जारी BIHAR: सीतामढ़ी में इंटर छात्र को सिर में गोली, हालत नाजुक, आपसी विवाद में चली गोली BIHAR: आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान पूर्व मुखिया ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली Bihar News: बिहार को जल्द मिलेगा चौथा एयरपोर्ट, विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया हवाई अड्डा से उड़ान भरने की तैयारी Bihar News: पटना को एक नई स्वास्थ्य सुविधा की सौगात, राज्यपाल ने मौर्या सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन Bihar Crime News: लंबे समय से फरार हार्डकोर महिला नक्सली अरेस्ट, पुलिस और बिहार STF का एक्शन Bihar Crime News: लंबे समय से फरार हार्डकोर महिला नक्सली अरेस्ट, पुलिस और बिहार STF का एक्शन

Giriraj Singh Yatra: हिन्दू यात्रा से पहले गिरिराज सिंह की खुली चुनौती- सारी कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार हूं, मुझे जो मारने आयेगा उसे मैं भी मारूंगा

Giriraj Singh Yatra: हिन्दू यात्रा से पहले गिरिराज सिंह की खुली चुनौती- सारी कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार हूं, मुझे जो मारने आयेगा उसे मैं भी मारूंगा

17-Oct-2024 05:05 PM

By First Bihar

BHAGALPUR: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह अपनी हिन्दू स्वाभिमान यात्रा शुरू करने के लिए भागलपुर पहुंच गये हैं. शुक्रवार से उनकी यात्रा शुरू होने वाली है. लेकिन उससे पहले गिरिराज सिंह ने अपने विरोधियों को ललकारा है. गिरिराज सिंह ने कहा है-मेरी यात्रा का विरोध करने वाले कान खोल कर सुन लें. मैं हिन्दूओं को जगाने के लिए सारी कुर्बानी देने को तैयार हूं. मैं सारी कुर्सी छोड़ दूंगा लेकिन अपनी इस यात्रा को किसी सूरत में नहीं रोकूंगा.


बता दें कि गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर को भागलपुर से हिन्दू स्वाभिमान यात्रा शुरू करने वाले हैं. उनकी पांच दिनों की यात्रा पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज जिलों में होगी और 22 अक्टूबर को समाप्त होगी. इस यात्रा पर सियासी घमासान मचा हुआ है. आरजेडी समेत सारी विपक्षी पार्टियां इस यात्रा से धार्मिक तनाव बढने का आरोप लगा रही हैं. वहीं, बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने भी गिरिराज सिंह की यात्रा पर विरोध जताया है. इसके बाद बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बयान आय़ा है कि ये गिरिराज सिंह की निजी यात्रा है औऱ पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है.


गिरिराज सिंह ने ललकारा

हिंदू स्वाभिमान यात्रा शुरू करने के लिए गिरिराज सिंह गुरूवार को भागलपुर पहुंच गये. मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि धन, धरती और धर्म के लिए मैंने यह यात्रा शुरू की है. पाकिस्तान में हिंदुओं की दुर्दशा देखकर मैने 2015 में इस यात्रा की परिकल्पना की थी. अब इसे पूरा करने जा रहा हूं. गिरिराज बोले- मेरी यात्रा का चुनाव से कोई लेना देना ही देश में कहीं ना कहीं चुनाव तो चलता ही रहता है. वैसे भी बिहार में एक साल बाद चुनाव होना है. 


सारी कुर्बानी देने को तैयार हूं

गिरिराज सिंह ने भागलपुर के बिहपुर में एक जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैंने मंत्री या सांसद-विधायक के रूप में जन्म नहीं लिया था. मैंने हिंदू के रूप में जन्म लिया था और आजीवन हिंदू ही रहूंगा. ऐसे में हिन्दूओं की रक्षा करने के लिए यात्रा पर निकला हूं. अब हिंदुत्व की रक्षा करूंगा. भले ही इसके लिए मुझे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े. मैं सारी कुर्बानी देने को तैयार हूं. 


मुझे जो मारने आय़ेगा उसे मारूंगा

गिरिराज सिंह ने कहा कि लोग कहते हैं कि केंद्रीय मंत्री के तौर पर आपने सर्व धर्म समभाव की शपथ ली थी. हां, मैंने शपथ लिया था. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कोई मुझे मारने आयेगा तो मैं उसे छोड़ दूंगा. जो मुझे मारने आयेगा उसे मैं भी मारूंगा. चाहे वह मुसलमान की क्यों न हो. यही बात मैं हिन्दूओं को समझाने निकला हूं और मुझे किसी पद की कोई चिंता नहीं है. 


गिरिराज सिंह ने कहा कि मेरी यात्रा बिहार के जिन पांच जिलों में होने वाली है, वहां हिंदुओं की स्थिति बेहद खराब है. मेरी वेदना यह है कि किशनगंज में मंदिर के अंदर गाय का मांस फेंका जाता है. मुझे पीड़ा है कि किशनगंज में हिंदुओं की बेटियों को तंग किया जाता है. हम अपने अस्तित्व को बचाने के लिए यात्रा कर रहे हैं.  


तेजस्वी यादव पर हमला

गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव मेरी यात्रा का विरोध कर रहे हैं. तेजस्वी यादव खुद यात्रा कर रहे थे लेकिन अब डर से यात्रा बीच में छोड़कर भाग गए हैं. तेजस्वी यादव और उनकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस के मुस्लिम तुष्टिकरण से भारत के हिन्दूओं को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है. मैं हिन्दूओं को यही बात समझाने निकला हूं.