ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान

लोकसभा चुनाव : गिरिराज सिंह ने दाखिल किया नामांकन पत्र, विरोधियों को बताया टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य

लोकसभा चुनाव : गिरिराज सिंह ने दाखिल किया नामांकन पत्र, विरोधियों को बताया टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य

19-Apr-2024 04:29 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI : केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी के निवर्तमान सांसद गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को एनडीए उम्मीदवार के तौर पर बेगूसराय संसदीय सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बेगूसराय लोकसभा सीट पर चौथे चरण के तहत आगामी 13 मई को मतदान होना है। इस दौरान गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और सीपीआई उम्मीदवार को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बताया।


दरअसल, बीजेपी ने बेगूसराय सीट से इस बार भी गिरिराज सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। पिछले लोकसभा चुनाव में गिरिराज सिंह ने सीपीआई के कन्हैया कुमार को शिकस्त दी थी। बेगूसराय सीट से हारने के बाद कन्हैया सीपीआई छोड़कर कांग्रेस में शामिल हों गए थे। महागठबंधन में यह सीट इस बार भी सीपीआई को ही मिली है। ऐसे में इस सीट पर गिरिराज सिंह की सीधी लड़ाई सीपीआई से है।


शुक्रवार को पहले चरण की वोटिंग के बीच गिरिराज सिंह ने बेगूसराय संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रौशन कुशवाहा के समक्ष गिरिराज ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद गिरिराज सिंह ने विरोधियों के खिलाफ जोरदार हमला बोला और कहा कि नरेंद्र मोदी का एक ही नारा है और वह है विकास।


विरोधियों पर हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जाति की राजनीति नहीं करते बल्कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग राष्ट्रवाद के खिलाफ बात करते हैं। सीपीआई के उम्मीदवार टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक हैं। इन लोगों ने बेगूसराय को तबाह और बर्बाद करने का काम किया है और उसे रक्तरंजित किया है।


गिरिराज ने कहा कि बेगूसराय में हमारे भाइयों की मौत हुई और बहनों की मांग सूनी कर दी गई। फर्टिलाइजर को बंद करा दिया। दोना इंडस्ट्रीयल एरिया को बंद कर दिया। इन्होंने थर्मल और रिफाइनरी को भी तबाह किया है। लेकिन नरेंद्र मोदी ने उसे नया जीवन देने का काम किया है। अब बेगूसराय की जनता अमन, चैन और विकास चाहती है।