ब्रेकिंग न्यूज़

बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी

गाड़ी की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप

गाड़ी की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप

26-Jun-2021 07:12 PM

By AKASH KUMAR

AURANGABAD: दहेज हत्या को रोकने के लिए सरकार ने कड़े कानून बनाए इसके बावजूद दहेजदानव अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं औरंगाबाद जिले की जहां दहेज की खातिर एक महिला की हत्या कर दी गयी है। ससुरालवालों पर गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप मृतका के परिजनों ने लगाया है। दहेज में गाड़ी मांग पूरी नहीं होने पर इस घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि ससुरावाले खुद को बेकसुर बता रहे हैं और इस घटना को आत्महत्या करार दे रहे हैं।

 

 नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर इलाके में दहेज हत्या का मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतका के मायकेवालों का आरोप है कि ससुरालवालों ने ही उनकी बेटी की हत्या गला दबाकर कर दी है। घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि 30 नवम्बर 2019 में उन्होंने छोटी बेटी मधु कुमारी की शादी शाहपुर के नंदलाल महतो के बेटे विवेक कुमार से की थी।


विवेक मुगलसराय में रेलवे गार्ड के पद पर तैनात है। सरकारी नौकरी देखते हुए उचित दान दहेज देकर परिजनों ने बेटी की शादी धूमधाम के साथ की थी। लेकिन ससुरालवालों ने और दहेज की मांग कर दी। शादी के बाद से ही ससुरालवाले गाड़ी की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होता देख विवाहिता को शारिरीक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जब उनकी मांग पूरी करने में लड़की के परिजनों ने अपनी असमर्थता जतायी तब ससुरालवालों ने गला दबाकर अपनी बहू की हत्या कर दी।


मृतका की पहचान मधु कुमारी के रूप में हुई है जो झारखंड के जपला स्थित कुकुही गांव निवासी भोला सिंह की बेटी थी। मधु को शादी के बाद से ही गाड़ी की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। मृतका के परिजनों का कहना कि कोई ऐसा दिन नहीं था जिस दिन गाड़ी के संबंध में बात नहीं होती थी। इसे लेकर उनकी बेटी की पिटाई भी की जाती थी। इन दिनों मधु का पति छुट्टी लेकर घर आया हुआ था।


मृतका के ससुरालवालों ने इस घटना को सुसाइड बताया। मृतका के पति ने बताया कि शुक्रवार की देर रात उसकी पत्नी मधु कमरे में बंद हो गयी। उसने अंदर से दरवाजा भी बंद कर दिया। इस दौरान उन्होंने दरवाजा खुलवाने की बहुत कोशिश की। जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा को तोड़  दिया गया। जिसके बाद महिला को लेकर ससुरालवाले सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


 ससुरालवाले इस घटना को सुसाइड बता रहे हैं। जबकि मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल  पुलिस घटना के हरेक बिन्दुओं की जांच कर रही है। मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पाएगा।