ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

गांव के ही लड़के बनें ‘दुशासन’… बॉयफ्रेंड के सामने गर्लफ्रेंड का किया चीरहरण, आखिर क्यों जानवर बन गए सुपौल में लोग?

गांव के ही लड़के बनें  ‘दुशासन’… बॉयफ्रेंड के सामने गर्लफ्रेंड का किया चीरहरण, आखिर क्यों जानवर बन गए सुपौल में लोग?

05-Sep-2024 11:21 AM

By SANT SAROJ

SAPAUL : द्वापर युग कि महाभारत को आज भी महाग्रंथ माना जाता है। कहा जाता है कि महाभारत का एक-एक प्रसंग कलयुग में होने वाली बातों को दिखाता है। इस काल में खुद भगवान श्री कृष्ण ने कहा था कि कलयुग में अपराध इतना चरम पर होगा कि हर शख्स खुद में एक असुर बन जाएगा… अब उनकी यह बातें चरितार्थ होती नजर आ रही है। हैरानी यह होती है आज भी समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं जो मानवीय मर्यादाओं को लांघना किसी तरह का अपराध नहीं समझते। ताजा मामले सामने आया बिहार के सुपौल से जहां एक या दो लोग नहीं बल्कि एक तबका ही दुशासन बन गया। 


बिहार के सुपौल के करजाईन थाना क्षेत्र एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां गांव के कुछ लोगों ने समाज को लज्जित और शर्मसार करने का काम किया है। यहां कुछ लोगों ने मेला घूमने आए एक युवक को पकड़ लिया और फिर उससे जबरन उसका फोन छीनकर उसके प्रेमिका को फोन कर बहाना बनाकर आखं बांधकर प्रेमी के पास लाया फिर प्रेमी जोड़े के नंगा कर उसकी पिटाई किया और वीडियो बनाया। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 


बताया जा रहा है कि, यह घटना जिले के करजाईन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर वार्ड नंबर 6 की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रेमी -प्रेमिका नंगी अवस्था में नजर आ रहे हैं और भीड़ से मारपीट न करने की गुजारिश कर रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है। वहीं, इस मामले को लेकर वीडियो में दिख रहे प्रेमी युगल से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि गांव के ही कुछ मनचले लड़के ने मेरे बॉयफ्रैंड के नंबर से फ़ोन कर  दरवाजे पर बुलाया और जैसे हम अपने दरवाजे से बाहर निकले तो मेरे मुंह पर कपड़ा डाल दिया और पास के एक स्कूल में ले गया।


वहां गए तो हमने देखा कि जिससे हम प्रेम करते थे उसे भी बांधकर पहले से रखा है उसके बाद हम दोनों को काफी मारा पीटा गया और गाली गलौज करने लगा और मेरे बदन से कपड़ा खींचने लगा और पूरी तरह हम दोनों को नंगा करके वीडियो बनाने लगे। फिर सुबह में पता चला कि मेरा वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। 


जिसके बाद घटना के बारे में हम अपने परिजनों को बताए और फिर इस घटना के बाबत स्थानीय थाना में आवेदन दिया और उचित कार्रवाई करने की मांग किया। यह पूरा मामला के इतने दिन बीत जाने के बाद ही अभी तक इस मामले में किसी भी गिरफ़्तारी नहीं हुई है। इतना ही नहीं इस मामले में पुलिस कोई तत्परता भी नहीं दिखा रही है। 


उधर, इस मामले में जब करजाईन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि घटना के बाद गांव के लोगों ने दोनों की शादी एक दूसरे से करा दिया। जिसके बाद पीड़िता के पति कि लिखित शिकायत पर 10 नामजद आरोपियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि 9 नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने कहा कि दोनों महादलित समाज से हैं। 

SAPAUL : द्वापर युग कि महाभारत को आज भी महाग्रंथ माना जाता है। कहा जाता है कि महाभारत का एक-एक प्रसंग कलयुग में होने वाली बातों को दिखाता है। इस काल में खुद भगवान श्री कृष्ण ने कहा था कि कलयुग में अपराध इतना चरम पर होगा कि हर शख्स खुद में एक असुर बन जाएगा… अब उनकी यह बातें चरितार्थ होती नजर आ रही है। हैरानी यह होती है आज भी समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं जो मानवीय मर्यादाओं को लांघना किसी तरह का अपराध नहीं समझते। ताजा मामले सामने आया बिहार के सुपौल से जहां एक या दो लोग नहीं बल्कि एक तबका ही दुशासन बन गया। 


बिहार के सुपौल के करजाईन थाना क्षेत्र एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां गांव के कुछ लोगों ने समाज को लज्जित और शर्मसार करने का काम किया है। यहां कुछ लोगों ने मेला घूमने आए एक युवक को पकड़ लिया और फिर उससे जबरन उसका फोन छीनकर उसके प्रेमिका को फोन कर बहाना बनाकर आखं बांधकर प्रेमी के पास लाया फिर प्रेमी जोड़े के नंगा कर उसकी पिटाई किया और वीडियो बनाया। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 


बताया जा रहा है कि, यह घटना जिले के करजाईन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर वार्ड नंबर 6 की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रेमी -प्रेमिका नंगी अवस्था में नजर आ रहे हैं और भीड़ से मारपीट न करने की गुजारिश कर रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है। वहीं, इस मामले को लेकर वीडियो में दिख रहे प्रेमी युगल से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि गांव के ही कुछ मनचले लड़के ने मेरे बॉयफ्रैंड के नंबर से फ़ोन कर  दरवाजे पर बुलाया और जैसे हम अपने दरवाजे से बाहर निकले तो मेरे मुंह पर कपड़ा डाल दिया और पास के एक स्कूल में ले गया।


वहां गए तो हमने देखा कि जिससे हम प्रेम करते थे उसे भी बांधकर पहले से रखा है उसके बाद हम दोनों को काफी मारा पीटा गया और गाली गलौज करने लगा और मेरे बदन से कपड़ा खींचने लगा और पूरी तरह हम दोनों को नंगा करके वीडियो बनाने लगे। फिर सुबह में पता चला कि मेरा वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। 


जिसके बाद घटना के बारे में हम अपने परिजनों को बताए और फिर इस घटना के बाबत स्थानीय थाना में आवेदन दिया और उचित कार्रवाई करने की मांग किया। यह पूरा मामला के इतने दिन बीत जाने के बाद ही अभी तक इस मामले में किसी भी गिरफ़्तारी नहीं हुई है। इतना ही नहीं इस मामले में पुलिस कोई तत्परता भी नहीं दिखा रही है। 


उधर, इस मामले में जब करजाईन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि घटना के बाद गांव के लोगों ने दोनों की शादी एक दूसरे से करा दिया। जिसके बाद पीड़िता के पति कि लिखित शिकायत पर 10 नामजद आरोपियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि 9 नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने कहा कि दोनों महादलित समाज से हैं।