ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

फर्स्ट बिहार का असर : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने चौकीदार को लगाया फोन, बोले- आप का नाम जानदार और काम शानदार है

फर्स्ट बिहार का असर : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने चौकीदार को लगाया फोन, बोले- आप का नाम जानदार और काम शानदार है

14-Jun-2020 03:17 PM

By SUSHIL KUMAR

BHAGALPUR : फर्स्ट बिहार की खबर ने अपना असर दिखाया है। हमने दिखाया था कि बिहार पुलिस का एक चौकीदार कैसे अपनी ड्यूटी निभाते हुए गरीब बच्चों को पढ़ा रहा है। खबरों से रूबरू होने के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने चौकीदार सचिन पासवान उर्फ सिंघम पासवान को फोन लगा कर उसके काम की जमकर सराहना की है । डीजीपी ने कहा कि वे आपके इस सामाजिक सरोकार के काम में खुद मदद करेंगे।


बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने फर्स्ट बिहार की खबर पढ़ने के बाद भागलपुर के नाथनगर थाना में फोन लगाया तो वहां के थानाध्यक्ष ने फोन उठाया। डीजीपी ने थानेदार से चौकीदार सचिन पासवान के बात करवाने को कहा। चौकीदार सचिन पासवान ने बिहार पुलिस के मुखिया से बात करते हुए सबसे पहले उन्हें सैल्यूट किया  फिर सचिन पासवान ने जब अपना पूरा सचिन पासवान उर्फ सिंघम पासवान बताया तो डीजीपी ने कहा कि आपका नाम भी जानदार है और आपका काम भी जानदार है। फिर डीजीपी ने कहा कि आपने शानदार काम किया है।


डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सचिन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार पुलिस को आपके काम पर गर्व है। आपने जिस तरह से ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया है उसके लिए मैं आपको सैल्यूट करता हूं। डीजीपी ने सचिन पासवान से कहा कि मैं खुद आपका काम देखने आउंगा। उन्होनें कहा कि आप अपना काम बदस्तूर जारी रखें जो भी मदद की जरूरत होगी, मैं करुंगा। बच्चों के लिए कॉपी-कलम पेंसिल-किताब जिन भी चीजों की जरूरत होगी वो मैं खुद उपलब्ध करवाउंगा। डीजीपी ने कहा कि अपनी ड्यूटी भी मुस्तैदी से करना है शराब माफियाओं के खिलाफ जंग जारी रखनी है।


दरअसल सचिन पासवान का जज्बा काबिले तारीफ है जिसे जानकर हर किसी को उन्हें सैल्यूट करने का दिल करेगा। फर्स्ट बिहार की नजर जब उन पर पड़ी तो हमारे भागलपुर संवाददाता सुशील कुमार ने उनकी स्टोरी को झट कैमरे में कैद कर लिया।  कोरोना संकट के दौरान बतौर कोरोना वॉरियर्स तैनान सचिन पासवान ने जो कुछ किया उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। कोरोना में जहां स्कूल बंद हैं और बच्चों की पढ़ाई पर ग्रहण लगा हुआ है। खासकर वैसे बच्चों की पढ़ाई तो बिल्कुल ठप हो चुकी है जिनके माता-पिता अनपढ़ है, गरीब हैं, ट्यूशन भी नहीं पढ़ा सकते। वैसे बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा सचिन पासवान ने उठाया। बच्चों को पूरे लॉकडाउन वे  पढ़ाते रहे ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।