ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया

माफिया और सरकारी बाबूओं की सांठ-गांठ से FCI के चावलों की ब्लैक मार्केटिंग: सुपौल में 4 हजार किलो चावल जब्त, 25 घंटे बाद दर्ज हुई प्राथमिकी

माफिया और सरकारी बाबूओं की सांठ-गांठ से FCI के चावलों की ब्लैक मार्केटिंग: सुपौल में 4 हजार किलो चावल जब्त, 25 घंटे बाद दर्ज हुई प्राथमिकी

23-Jul-2024 07:44 PM

By SANT SAROJ

SUPAUL: सुपौल में सरकारी अनाज की धड़ल्ले से कालाबाजारी जारी है। चावल माफिया सरकारी बाबूओं से सांठ-गांठ कर बड़े पैमाने पर एफसीआइ के चावलों की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं। वही राशन कार्डधारियों को समय पर राशन भी नहीं मिल पा रही है। ताजा उदाहरण सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में देखने को मिला। जहां पुलिस ने सरकारी चावल की कालाबाजारी की एक बड़ी घटना का पर्दाफाश किया है। 


कालाबाजारी के लिए पिकअप वाहन पर लोड कर 80 बोरा यानि 4 हज़ार किलो चावल जदिया की ओर ले जा रहे पिकअप वाहन को पुलिस ने सोमवार को लक्ष्मीनियां में पकड़ा और उसे थाना ले आए। पुलिस ने पिकअप वाहन मालिक और चालक को भी हिरासत में ले लिया। जिसके बाद से अवैध तरीके से सरकारी चावल की कालाबाजारी कर रहे है लोगों में हड़कंप मच गया है पकड़े गए सरकारी चावल लदे पिकअप वैन को थाना लाने के बाद इसकी सूचना त्रिवेणीगंज एसएचओ ने त्रिवेणीगंज एमओ को लिखित रूप से दिए जिसके बाद सोमवार को एमओ थाना पहुंच मामले को देख बिना कार्यवाई के बैरंग लौट गए। 


जब मंगलवार सुबह तक एमओ के तरफ से किसी प्रकार का कोई मैसेज नहीं मिला तब एसएचओ ने अपनी कार्यवाई शुरू किया जिसकी भनक लगते ही एमओ के अंदर खलबली मच गई और आज दोपहर थाना पहुंच एमओ कार्यवाई शुरू किया।पीडीएस का एक पिकअप वाहन भरा सरकारी चावल को पकड़े जाने की सूचना प्राप्त होने के करीब 25 घंटे बाद थाना परिसर में रखे गये पिकअप वाहन संख्या बीआर 50 जी ए 8162 की जाँच एमओ द्वारा आज की गई।


त्रिवेणीगंज एमओ शुभम कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में पाया गया कि वाहन में कुल 80 बोरा कुल 4 हजार किलोग्राम एफसीआई का टैग सील लगा हुआ चावल पाया गया। जिसमें कि अधिकांश बोरा का मशीन सिलाई किया हुआ एवं लगभग सात बोरा हाथ से सिलाई किया हुआ उसना चावल से भरा हुआ पाया गया। अधिकांश बैग पर फोर्टिफाइड राईस सीएमआर फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का टेग लगा एवं कुछ बोरे बिना टेग के पाए गए। 


एमओ  ने कहा कि सरकारी चावल है प्रथम दृष्टया लग रहा है कि कलाबाजारी की नियत से चावल लाया जा रहा था। चावल के बोरा पर एफसीआई का टैग लगा हुआ है दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है चावल कल पकड़ा गया है वहीं 25 घण्टे बाद कार्यवाई की बात पर उन्होंने कहा कि कुछ प्रक्रिया थी जिसके कारण विलंब हुआ है मामले को दबाने की कोई कोशिश नहीं की गई है। इधर पुलिस ने चावल लोड पिकप वाहन को जब्त कर लिया है साथ ही वाहन चालक और कारोबारी सह पैक्स अध्यक्ष दोनो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।