पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
04-Aug-2023 07:20 AM
By Vikramjeet
VAISHALI: गांव की एक लड़की से दो लड़के प्यार करते थे। दोनों के बीच इस बात को लेकर अक्सर लड़ाई हुआ करता था। एक दिन अचानक एक युवक गायब हो गया। युवक के परिजन और गांव वाले ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस ने लड़की को और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया उससे पूछताछ की। गांव वाले और परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर दी गयी है। फिलहाल प्रेम प्रसंग के इस मामले को पुलिस सुलझाने में जुटी है।
मामला वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर पंचायत का है जहां प्रेम-प्रसंग में एक युवक संदेहास्पद तरीके से गायब हो गया। ग्रामीणों ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए उसे लालगंज थाना ले गई।
घटना के बारे में बताया गया कि सलेमपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 निवासी योगेंद्र सहनी के 21 वर्षीय पुत्र जीतन कुमार सहनी और उसी गांव के शिव कुमार सिंह के पुत्र भरत सिंह दोनों गांव के ही एक लड़की से प्यार करता था। जिसे लेकर दोनों युवकों में हमेशा बक-झक होते रहता था। वहीं मौका पाकर भरत सिंह ने जीतन कुमार सहनी की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि घर से कुछ दूर स्थित मकई के खेत में जीतन सहनी की हत्या की गई है जहां ग्रामीणों ने खून के कुछ दाग भी देखा है। इस घटना के बाद से गांव में तनाव के माहौल है। लालगंज पुलिस ने भरत सिंह, प्रेमिका और उसके पिता को गिरफ्तार किया है। तीनों को पूछताछ के लिए लालगंज थाना लाया गया है।
ग्रामीणों ने लालगंज पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस शव को खोजना नहीं चाहती है। पुलिस मामले को रफा-दफा करने के फिरााक में है। जबकि इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से तीन लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाई। लालगंज थाना में तीनों से पूछताछ जारी है। पीड़ित परिवार की तरफ से लिखित आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गायब युवक की तलाश की जा रही है शव मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।