Lalu Yadav News : IRCTC घोटाला मामला: दिल्ली हाईकोर्ट ने लालू-तेजस्वी के खिलाफ ट्रायल पर रोक से किया इनकार, जल्द फैसला देने के संकेत Bihar winter : बिहार में एक महीने बाद खिली चटक धूप, ठंड और ‘कोल्ड डे’ से मिली राहत शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले तनवीर को मुंगेर पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिस्टल भी बरामद शराबबंदी वाले बिहार में मक्के की खेत से ढाई करोड़ का गांजा बरामद, नशे के खिलाफ सुपौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई सहरसा हेंडलूम शॉप से लाखों की चोरी का खुलासा, स्टाफ समेत 2 गिरफ्तार चिराग तले अंधेरा: थाने से ही गायब हो गया पिस्टल, नप गए थानाध्यक्ष 24 घंटे के भीतर पंकज हत्याकांड का खुलासा, पटना की खाजेकला थाना पुलिस ने की कार्रवाई कीट रोग भगाओ, उत्पादकता बढ़ाओ, 694 पदों के सृजन को मंजूरी मंत्री अशोक चौधरी की प्रोफेसर की नौकरी पर सबसे बड़ा खुलासा: क्या वाकई हुआ फर्जीवाड़ा फिर हो रहा सियासी खेल?, वि.वि. सेवा आयोग ने किया क्लीयर हर नागरिक को मिले भरोसेमंद और निष्पक्ष न्याय, बोले डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा
09-May-2024 12:08 PM
By First Bihar
PATNA : प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) की एक स्टडी से पता चला है कि भारत में 65 साल के दम्यान हिंदुओं की आबादी घट गई है। देश में वर्ष 1950 और 2015 के बीच बहुसंख्यक धर्म वाले हिंदुओं की आबादी 7.8% घट गई है। जबकि कई पड़ोसी देशों में बहुसंख्यक समुदाय की आबादी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। उसके बाद अब इसे लेकर तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी ने कहा कि वर्ल्ड में मोदी जी अधिक झूठा प्रधानमंत्री कोई और नहीं है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हिंदुओं की जनसंख्या घटी है तो जांच की जवाबदेही किसकी बनती है? प्रधानमंत्री इसे लेकर खुले मंच से बोलते तो हैं तो इसमें कहना क्या, इसकी जांच करवानी चाहिए। देश के अंदर जनगणना कब होना था। वर्ष 2021 में ही होना था और आज वर्ष 2024 आ गया है। तो फिर बिना जनगणना करवाए उन्हें रिपोर्ट कैसे मिल गया? इसका मतलब है कि आप हिंदू-मुस्लिम करने में लगे हैं। आप खुद सोच लीजिए कि यह देश के लिए कितना खतरनाक आदमी है।
तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री को रोजगार पर बोलना चाहिए। वह मुद्दे की बात तो कर नहीं रहे। मतलब आपने 10 साल में कोई काम नहीं किया है। आपको 100 में से जीरो नंबर मिला है। नौकरी हो या किसानों की आय दुगनी करनी हो, पक्के मकान की बात हो, विशेष राज्य के दर्जा की बात हो, हर चीज में उन्हने झूठ ही बोला है। तेजस्वी ने कहा कि देश की जनता अच्छी तरह समझ चुकी है कि पीएम मोदी से अधिक झूठा प्रधानमंत्री अपने देश में नहीं, विदेश में भी कोई नहीं है। मोदी जी कहीं अब टिक नहीं रहे हैं।
उधर, तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी को रोजगार की बात करनी चाहिए। अर्थव्यवस्था मजबूत करने की बात करनी चाहिए। भारत को आगे बढ़ाने की बात करनी चाहिए। बिहार को आगे बढ़ाने की बात करनी चाहिए। लेकिन इस पर वह बात नहीं करते हैं। केवल हिंदू-मुस्लिम करना ही जानते हैं।