BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल Bihar News: अब गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सेवा, बिहार सरकार खोलेगी 144 नई शाखाएं; होगा रोजगार का श्रृजन
20-Dec-2024 02:03 PM
By Ajit Kumar
BHAGALPUR: भागलपुर के नाथनगर स्थित एक सरकारी स्कूल में खूब ड्रामा चला। यहां बिना रोस्टर के ही शिक्षा विभाग के डीपीएम (DPM of Education Department) स्कूल का इंस्पेक्शन (school inspection) करने पहुंच गए। उनके साथ एक सस्पेंड बीआरपी भी मौजूद था जिसने स्कूल के शिक्षकों से 10 हजार रुपए की भी डिमांड कर दी थी। फिर क्या था निलंबित बीआरपी के साथ स्कूल निरीक्षण करने पहुंचे व अवैध वसूली के आरोप पर ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के डीपीएम को बंधक बना लिया।
दरअसल, पूरा मामला नाथनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय नयाचक है। शिक्षा विभाग के डीपीएम अमित कुमार वर्मा बुधवार को मध्य विद्यालय नयाचक का निरीक्षण करने पहुंचे थे। रोस्टर के हिसाब से मध्य विद्यालय नयाचक के इंस्पेक्शन की लिस्ट में डीपीएम अमित कुमार वर्मा का नाम नहीं था। इस दौरान उनके साथ कहलगांव प्रखंड के सेवामुक्त बीआरपी गौरव कुमार भी मौजूद था।
स्कूल के सहायक शिक्षक संजीव कांत ठाकुर ने बताया कि सेवा मुक्त बीआरपी गौरव कुमार के साथ जिला शिक्षा विभाग के डीपीएम अमित कुमार दोपहर 12:30 के करीब निरीक्षण करने पहुंचे थे जबकि निरीक्षण रोस्टर के अनुसार उनका नाम नहीं था। इस दौरान उनके मुंह से शराब पीने की भी गंध आ रही थी। उन्होंने आते ही सीधे कहा कि सर आए हुए हैं उन्हें 10 हजार रूपए दे दीजिए। लेकिन जब सभी शिक्षक स्कूल में उपस्थित थे, तो किसी को पैसा क्यों देते।
इस दौरान डीपीएम अमित कुमार वर्मा स्कूल की छत के खुले बालकनी में सिगरेट पीते हुए नजर आए। इसके बाद ग्रामीणों ने डीपीएम अमित कुमार वर्मा एवं उनके साथ आए सेवा मुक्त बीआरपी गुंजन कुमार को बंधक बना लिया गया। वहीं इस घटना को लेकर मध्य विद्यालय नयाचक प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश ने बताया कि डीपीएम के साथ आए अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा कहा गया कि डीपीएम साहब निरीक्षण में आए हैं, उन्हें पैसा दे दीजिए और रजिस्टर लेकर नीचे चले गए।
उन्होंने बताया कि इसकी लिखित सूचना ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी दी गई है। साथ ही साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी दी जाएगी। इस घटना के बाद स्कूल परिसर में काफी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा। स्कूल परिसर में करीब एक घंटे तक ड्रामा चला। ग्रामीण और स्कूल के द्वारा इसकी सूचना थाने को भी दी गई। मौके पर कजरेली थाना की पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराया।