महागठबंधन का घोषणा पत्र आज होग जारी: हर परिवार को सरकारी नौकरी, महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तक के लिए बड़े वादे Bihar News: चार शिक्षक निलंबित, राजनीतिक गतिविधियों और आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई छठ महापर्व संपन्न: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारण, सुख-समृद्धि और संतान की रक्षा की कामना लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान
31-Dec-2022 08:26 PM
PATNA: फुलवारीशरीफ डबल मर्डर का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने हथियार के साथ 2 शूटरों को गिरफ्तार किया है। 14 दिसंबर 2022 को बाप-बेटे की हत्या अपराधियों ने कर दी थी। बीएमपी-16 के सामने पेट्रोल पंप के पास राजीव कुमार उर्फ मंटु शर्मा और उनके पिता सुधीर कुमार शर्मा को घर पर चढ़कर अपराधियों ने गोली मारी थी। जिससे दोनों की मौत हो गयी थी।
जिसके बाद फुलवारीशरीफ थाने में कांड संख्या-1539 / 22 दिनांक- 14.12.22 धारा-396/397 भा० द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक,पटना ने तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक फुलवारीशरीफ, थानाध्यक्ष फुलवारीशरीफ, नौबतपुर, बेउर, जक्कनपुर एवं दीघा एवं अन्य पुलिसकर्मियों का शामिल करते हुए कांड त्वरित उदभेद्न कर उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जांच में पता चला कि खगौल, रूपसपुर और हवाई अड्डा एवं दानापुर क्षेत्र में विवादित जमीन के कब्जे को लेकर अभियुक्त पक्ष के कुख्यात अपराधियों से विवाद था इसी क्रम में षड्यंत्र रचकर हत्या करायी गयी। सीसीटीवी फुटेज एवं प्राप्त साक्ष्यों बरामद बाइक के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान हो जाने के बाद इनके विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही थी। इसी क्रम में 30 दिसंबर को संध्या 8 बजे घटना में शामिल शूटर राजू कुमार उर्फ निश्चय कुमार उर्फ विकांत राज शामिल था।
उमाशंकर राय के बेटे विक्रांत शारपुर दाउदपुर का रहने वाला है। जबकि मंदीप कुमार उर्फ बजरंगी साथ उर्फ मुन्ना साथ उर्फ मोनू पिता विनोद कुमार गुप्ता पता-आनंद बजार थाना-दानापुर जिला-पटना का निवासी है। दोनों के पास से एक देसी कट्टा, कारतूस, 3 मोबाईल फोन, 4 बाईक बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है।
राजू कुमार उर्फ निश्चय कुमार उर्फ विकांत राज के खिलाफ रूपसपुर थाना कांड संख्या-358/19 दिनांक 05.08.19 धारा-395, रूपसपुर थाना कांड संख्या-363 / 19, फुलवारीशरीफ थाना कांड संख्या-1539 / 2 दिनांक 14.12.22 धारा 396/397 भा०व०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट का दर्ज है।
गिरफ्तार अपराधी 2. गंदीप कुमार उर्फ बजरंगी साव उर्फ मुन्ना साव उर्फ मोनू का भी अपराधिक इतिहास रहा है। फुलवारीशरीफ थाना कांड संख्या-1539/22 दिनांक 14.12.22 धारा-396/397 भा०व०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।