Bihar Board : बिहार बोर्ड ने घोषित की इंटर और मैट्रिक सेंट-अप परीक्षा 2026 की तिथियां, मुख्य परीक्षा के लिए अनिवार्य होगी 75% उपस्थिति Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन PM मोदी के बिहार आगमन से कितना बदल सकता है समीकरण; इस इलाके में गूंजेगी आवाज तो किसे होगा फायदा? Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त
27-Feb-2022 10:23 PM
VAISHALI: आर्थिक अपराध इकाई यानी EOU की टीम ने आज वैशाली के थानेदार संजय कुमार के 4 ठिकानों पर छापेमारी की। वैशाली, दानापुर, औरंगाबाद और हाजीपुर में एक साथ छापेमारी हुई। इस कार्रवाई में पटना के एक फ्लैट से 10.93 लाख के जेवरात और 2 लाख दस हजार रुपया कैश बरामद किया गया है। वही एक लग्जरी कार भी बरामद हुआ है। इसके अलावे लाखों रुपये के इन्वेस्ट का भी पता चला है।
EOU के ADG नैयर हसनैन खान ने बताया कि जिस फ्लैट पर छापेमारी की गयी उसे संजय कुमार ने पुलिस की नौकरी में आने के बाद ही 36.34 लाख रुपए में खरीदी थी। जिस फ्लैट की बात हो रही है वह दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के अभिलेख नगर में है। ग्रीन सिटी अपार्टमेंट के ब्लॉक-C में 701 नंबर का फ्लैट संजय कुमार का है। जिसे उसने अपनी पत्नी के नाम खरीदा था।
ईओयू की टीम को जांच के दौरान यह पता चला कि वैशाली के थानेदार संजीव कुमार और इनकी पत्नी के नाम पर भारतीय स्टेट बैंक और एसडीएफसी बैंक में कुल तीन अकाउंट हैं। जिसमें लाखों की राशि डिपोजिट हैं। चेक के जरीय और ONLICE माध्यम से कई ट्रांजेक्शन किए जाने की भी बात सामने आई है। अब आर्थिक अपराध इकाई संजय कुमार के तीनों अकाउंट की जांच में जुट गयी है। 13 लाख का एक स्कॉर्पियो भी संजय ने खरीद रखा है। संजय कुमार के आमदनी का कोई दूसरा जरिया भी नहीं है।
पुलिस की नौकरी करते हुए सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने अपने पद का जमकर दुरुपयोग किया। संजय कुमार पर शराबबंदी कानून को और कड़ाई से लागू कराने की जिम्मेवारी थी। लेकिन संजय शराब माफिया का मददगार बना हुआ था। शराब माफिया को मदद पहुंचाकर वे खुद काली कमाई करने में लगे थे। जब इसकी जानकारी ईओयू को हुई तब मामले की छानबीन शुरू की गयी। 26 फरवरी को पटना में संजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ जिसके बाद आज उनके 4 ठिकानों पर छापेमारी की गयी। वैशाली, दानापुर, औरंगाबाद और हाजीपुर में आज ईओयू की टीम ने एक साथ छापा मारा जिसमें अकूत संपत्ति का पता चला है।

बता दें कि वैशाली के थानेदार संजय कुमार 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं। सीवान और सारण जिले के बाद वैशाली इनका तीसरा जिला है जहां ये अभी ड्यूटी कर रहे हैं। आर्थिक अपराध इकाई का दावा है कि पुलिस की नौकरी के अलावा इनकी आमदनी का कोई दूसरा जरिया नहीं है। नौकरी से पहले इनके पास सिर्फ औरंगाबाद के रफीगंज में पैतृक घर था। लेकिन अब इनकी चल-अचल संपत्ति काफी बढ़ गई है। सैलरी के रूप में इन्होंने अब तक 84 लाख 1 हजार रुपए की कमाई की है। जबकि 68 लाख 9 हजार 300 की इनके पास चल-अचल संपत्ति अब तक बरामद हुई है। इनकी संपत्ति 81.05 प्रतिशत अधिक मिली है।