ब्रेकिंग न्यूज़

Success Story: कई बार असफल होने के बावजूद नहीं टूटे हौसले, जुनून ने बना दिया अधिकारी, दिलचस्प है IAS प्रियंका गोयल की सक्सेस स्टोरी Success Story: कई बार असफल होने के बावजूद नहीं टूटे हौसले, जुनून ने बना दिया अधिकारी, दिलचस्प है IAS प्रियंका गोयल की सक्सेस स्टोरी अरवल DM ने मधुश्रवां क्षेत्र का किया निरीक्षण, पर्यटन के विकास की संभावनाओं का किया आकलन CBSE KVS NVS Recruitment Exam 2026: CBSE ने जारी किया KVS–NVS भर्ती टियर-1 परीक्षा शेड्यूल, जानिए.. एग्जाम का डेट और टाइम CBSE KVS NVS Recruitment Exam 2026: CBSE ने जारी किया KVS–NVS भर्ती टियर-1 परीक्षा शेड्यूल, जानिए.. एग्जाम का डेट और टाइम मुजफ्फरपुर में ONLINE सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, डिजिटल साक्ष्य के साथ 9 गिरफ्तार Bihar Crime News: सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला में अपराधियों का तांडव, ट्रांसपोर्टर को दिनदहाड़े मारी गोली Bihar Crime News: सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला में अपराधियों का तांडव, ट्रांसपोर्टर को दिनदहाड़े मारी गोली चर्चित विक्रम गिरी हत्याकांड में दो और अपराधी गिरफ्तार, समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर लोको रनिंग स्टाफ का जोरदार प्रदर्शन, तीन सूत्री मांगों को लेकर रेल प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी

देश यात्रा पर निकले नीतीश को बिहार की चिंता नहीं, बोले प्रिंस राज..इससे कुछ हासिल होने वाला नहीं है

देश यात्रा पर निकले नीतीश को बिहार की चिंता नहीं, बोले प्रिंस राज..इससे कुछ हासिल होने वाला नहीं है

22-May-2023 02:14 PM

By Aryan Anand

PATNA: राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है। कहा कि बिहार यहां पर बर्बाद हो रहा है और नीतीश कुमार देश यात्रा पर निकले हैं। इस बात की तनीक भी चिंता बिहार के मुख्यमंत्री को नहीं है। बिहार में आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है। आए-दिन अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। कोई ऐसा दिन नहीं है जिस दिन अपराध बिहार में नहीं हो रहा है।


प्रिंस राज ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार उम्मीदवारी ठोक रहे हैं लेकिन बता दूं कि इससे कुछ होने वाला नहीं है। नीतीश के साथ-साथ सांसद प्रिंस राज ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि लोग कह रहे हैं कि विपक्ष एकजुट हो रही है लेकिन मेरा सवाल है कि विपक्ष कहां एकजुट है? अभी हाल ही में कर्नाटक में सीएम पद के चुनाव के लिए इतना झंझट हुआ। जब कांग्रेस पार्टी खुद एक नहीं है तो एकजुटता किस बात की। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने यह बातें कही। 


विपक्षी एकता की मुहिम पर महत्पूर्ण बातचीत करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस वक्त दिल्ली में मौजूद हैं। इस दौरान वे विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलेंगे। इससे पहले कल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से बिहार के सीएम ओर डिप्टी सीएम की मुलाकात हुई थी।  


इससे पहले पिछले महीने ही नीतीश कुमार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मिलने के लिए दिल्ली गये हुए थे। इस दौरान तेजस्वी यादव भी साथ थे। इस दौरान विपक्ष की अन्य छोटी पार्टियों को विपक्षी एकता के मंच पर लाने के लिए बातचीत करने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया था। जिसके बाद नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और महाराष्ट्र में शरद पवार एवं उद्धव ठाकरे के साथ मुलाकात की उनके साथ बैठक कर विपक्षी एकता पर उनकी राय जानने की कोशिश की थी।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज खड़गे से मिलेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के खिलाफ मत रखने वाली पार्टियों को साथ लाने की रणनीति पर विचार होगा। विपक्षी एकता पर बात कितनी बनेगी यह भी अपने आप में एक देखने वाले बात होगी। हालांकि, पिछले दिनों डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विपक्षी एकता को लेकर कहा था कि जहां क्षेत्रीय दल मजबूत है वहां कांग्रेस को पिछली सीट की सवारी करनी चाहिए और जहां कांग्रेस सशक्त स्थिति में है वहां उसे आगे रहना चाहिए। 


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 मई को एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कहा भी था कि कर्नाटक में सरकार बनने के बाद विपक्षी दलों की बैठक की तिथि पर बात होगी। रविवार को दिल्ली में वे इसे अंतिम रूप देंगे। दिल्ली में नीतीश के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, बिहार सरकार के सूचना जनसम्पर्क तथा जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन सिंह भी मौजूद हैं।