दुर्गा पूजा से पहले सरकार का बड़ा तोहफा, समय से पहले वेतन-पेंशन और भत्तों का भुगतान Patna Metro: रेड लाइन पर पहली बार दौड़ी पटना मेट्रो, CMRS ने किया सुरक्षा निरीक्षण PM Modi 75th Birthday : पीएम नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के हुए, बिहार के CM नीतीश कुमार ने दी जन्मदिन की बधाई; सम्राट चौधरी बोले– आधुनिक भारत के विश्वकर्मा New Roads: ₹43 करोड़ की लागत से यहाँ कई सड़कों का निर्माण, बिहार के लोगों को बड़ी राहत Bihar News: बिहार के स्कूल से अपहृत बच्चा इस राज्य से बरामद, अपहरणकर्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे Bihar News: बिहार के अस्पतालों में नहीं होगा इलाज, हड़ताल पर गए डॉक्टर; क्या नीतीश सरकार पूरी करेगी मांग Bihar News: 'मंत्री का प्रचार किया तो छह इंच छोटा कर देंगे', बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली पर्चा और धमकी मिलने से दहशत Bihar News: महापर्व छठ को यूनेस्को टैग दिलाने में जुटी भारत सरकार, कई देशों ने दिया साथ का आश्वासन Bihar Teacher News: त्योहारी सीजन में तनख्वाह से क्यों वंचित हैं शिक्षक? जानिए... वजह Bihar Weather: बिहार में अगले 3 दिन भारी बारिश, IMD का अलर्ट जारी
19-Jul-2021 08:27 AM
PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दिल्ली में मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच तक़रीबन दो घंटे तक बातचीत हुई है. प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे की चर्चाओं के बीच दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है. जगदानंद सिंह और लालू यादव की मुलाकात की खबर सामने आते ही पार्टी में और बिहार के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच प्रदेश के सियासी माहौल पर चर्चा की बात सामने आ रही है. आपको बता दें जगदानंद सिंह के दिल्ली दौरे को निजी बताया जा रहा था लेकिन राजधानी पहुँचते ही जगदा बाबू ने पार्टी सुप्रीमो से बातचीत की है. दोनों नेताओं के बीच और किन-किन मुद्दों पर बातचीत हुई है. फिलहाल ये तो स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन जगदानंद सिंह के इस्तीफे की चर्चाओं की बीच यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. ये भी जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि दोनों नेताओं के बीच संगठन के संदर्भ में भी बातचीत हुई है.
गौरतलब हो कि इससे पहले बीते 9 जुलाई को यह खबर सामने आई थी कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सामने इस्तीफे की पेशकश कर दी है. हालांकि, इस संदर्भ में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया गया. लेकिन मीडिया के सवालों का जवाब देने के दौरान जगदा बाबू थोड़े असहज जरूर दिखे थे. वह कुछ भी साफ़-साफ़ बताने से बच रहे थे.
जगदानंद सिंह के इस्तीफे की चर्चा का एक पहलू ये भी रहा कि जगदा बाबू की नाराजगी लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के कारण है. क्योंकि मीडिया में ये ख़बरें सामने आई थीं कि तेजप्रताप के रवैये के कारण जगदानंद सिंह ने लालू के सामने इस्तीफे की पेशकश की. इन सभी चर्चाओं के बीच ये बात भी निकल कर सामने आई कि तेजस्वी यादव ने भी लालू यादव से इस मसले पर बातचीत की और इस मसले को जल्द से जल्द सुलझाने को कहा.
बहरहाल लालू यादव और जगदानंद सिंह की मुलाकात संगठन और राज्य के सियासी परिदृश्य में बेहद गंभीर मानी जा रही है. गौरतलब हो कि राजद सुप्रीमो के बिहार आने के संदर्भ में कार्यक्रम बनाया जाना है. इस संदर्भ में पार्टी उच्च स्तर पर विचार कर रही है.