ब्रेकिंग न्यूज़

टुनटुन साह और पूर्व मेयर सीमा साह VIP में शामिल, मुकेश सहनी बोले- अति पिछड़ों को मिलेगा हक Bihar Politics: 'सीमांचल में साम्प्रदायिक राजनीति की कोशिश में RJD-कांग्रेस’ मंत्री संतोष सुमन का बड़ा हमला Bihar Politics: 'सीमांचल में साम्प्रदायिक राजनीति की कोशिश में RJD-कांग्रेस’ मंत्री संतोष सुमन का बड़ा हमला सासाराम में इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में ब्लास्ट, कर्मचारियों की तत्परता से शो रूम में टला बड़ा हादसा Patna Crime News: रईसजादों के निशाने पर पटना पुलिस, थार के बाद अब क्रेटा से पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश Patna Crime News: रईसजादों के निशाने पर पटना पुलिस, थार के बाद अब क्रेटा से पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश नवादा में शराब से भरी इनोवा जब्त, दो होमगार्ड गिरफ्तार, शराब तस्करी में संलिप्तता उजागर Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने कई वरिष्ठ IAS अफसरों का किया ट्रांसफर, दिया अतिरिक्त प्रभार, जानें.... Bihar Crime News: मोकामा गोलीकांड के आरोपी गैंगस्टर सोनू को हाई कोर्ट से मिली बेल, अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर की थी कई राउंड फायरिंग Bihar Crime News: मोकामा गोलीकांड के आरोपी गैंगस्टर सोनू को हाई कोर्ट से मिली बेल, अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर की थी कई राउंड फायरिंग

दिल्ली जाकर लालू यादव से मिले जगदानंद सिंह, इस्तीफे की चर्चाओं के बीच दो घंटे तक बातचीत

दिल्ली जाकर लालू यादव से मिले जगदानंद सिंह, इस्तीफे की चर्चाओं के बीच दो घंटे तक बातचीत

19-Jul-2021 08:27 AM

PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दिल्ली में मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच तक़रीबन दो घंटे तक बातचीत हुई है. प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे की चर्चाओं के बीच दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है. जगदानंद सिंह और लालू यादव की मुलाकात की खबर सामने आते ही पार्टी में और बिहार के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है.


राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच प्रदेश के सियासी माहौल पर चर्चा की बात सामने आ रही है. आपको बता दें जगदानंद सिंह के दिल्ली दौरे को निजी बताया जा रहा था लेकिन राजधानी पहुँचते ही जगदा बाबू ने पार्टी सुप्रीमो से बातचीत की है. दोनों नेताओं के बीच और किन-किन मुद्दों पर बातचीत हुई है. फिलहाल ये तो स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन जगदानंद सिंह के इस्तीफे की चर्चाओं की बीच यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. ये भी जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि दोनों नेताओं के बीच संगठन के संदर्भ में भी बातचीत हुई है.



गौरतलब हो कि इससे पहले बीते 9 जुलाई को यह खबर सामने आई थी कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सामने इस्तीफे की पेशकश कर दी है. हालांकि, इस संदर्भ में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद  सिंह और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया गया. लेकिन मीडिया के सवालों का जवाब देने के दौरान जगदा बाबू थोड़े असहज जरूर दिखे थे. वह कुछ भी साफ़-साफ़ बताने से बच रहे थे. 


जगदानंद सिंह के इस्तीफे की चर्चा का एक पहलू ये भी रहा कि जगदा बाबू की नाराजगी लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के कारण है. क्योंकि मीडिया में ये ख़बरें सामने आई थीं कि तेजप्रताप के रवैये के कारण जगदानंद सिंह ने लालू के सामने इस्तीफे की पेशकश की. इन सभी चर्चाओं के बीच ये बात भी निकल कर सामने आई कि तेजस्वी यादव ने भी लालू यादव से इस मसले पर बातचीत की और इस मसले को जल्द से जल्द सुलझाने को कहा.


बहरहाल लालू यादव और जगदानंद सिंह की मुलाकात संगठन और राज्य के सियासी परिदृश्य में बेहद गंभीर मानी जा रही है. गौरतलब हो कि राजद सुप्रीमो के बिहार आने के संदर्भ में कार्यक्रम बनाया जाना है. इस संदर्भ में पार्टी उच्च स्तर पर विचार कर रही है.