ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां Bihar Election 2025 : सवालों के घेरे में RJD कैंडिडेट लल्लू मुखिया ! ललन सिंह के रोड शो में जाना और JDU प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पर युवक को दी गई तालिबानी सजा ...बेरहमी से की गई पिटाई Bihar Election 2025: बिहार में पोलिंग स्टाफ को मात्र इतने रुपए में मिलेगा मस्त भोजन; पूरी-सब्जी से लेकर सत्तू तक की व्यवस्था; देखिए.. रेट लिस्ट Bihar Election 2025: बिहार में पोलिंग स्टाफ को मात्र इतने रुपए में मिलेगा मस्त भोजन; पूरी-सब्जी से लेकर सत्तू तक की व्यवस्था; देखिए.. रेट लिस्ट Bihar Assembly Elections 2025 : पहली बार वोट डालने जा रहे तो इन बातों का रखें ध्यान, पोलिंग स्टेशन पर भूल कर न करें ये गलती Bihar Election 2025: ‘यूपी में सरकार बदली तो योगी का बुलडोजर छीन लेंगे’, बिहार की चुनावी सभा में बोले अखिलेश यादव Bihar Election 2025: ‘यूपी में सरकार बदली तो योगी का बुलडोजर छीन लेंगे’, बिहार की चुनावी सभा में बोले अखिलेश यादव Bihar Political History: जानिए पहली बार कब हुए थे विधानसभा के चुनाव, कौन बनें थे बिहार के पहले प्रधानमंत्री? Bihar Election : बिहार चुनाव 2025 में वोटिंग बढ़ाने के लिए रैपिडो दे रहा मुफ्त बाइक टैक्सी राइड्स, आपको भी उठाना है सुविधा का लाभ तो याद करना होगा यह कूपन कोड

दिल्ली जाकर लालू यादव से मिले जगदानंद सिंह, इस्तीफे की चर्चाओं के बीच दो घंटे तक बातचीत

दिल्ली जाकर लालू यादव से मिले जगदानंद सिंह, इस्तीफे की चर्चाओं के बीच दो घंटे तक बातचीत

19-Jul-2021 08:27 AM

PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दिल्ली में मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच तक़रीबन दो घंटे तक बातचीत हुई है. प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे की चर्चाओं के बीच दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है. जगदानंद सिंह और लालू यादव की मुलाकात की खबर सामने आते ही पार्टी में और बिहार के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है.


राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच प्रदेश के सियासी माहौल पर चर्चा की बात सामने आ रही है. आपको बता दें जगदानंद सिंह के दिल्ली दौरे को निजी बताया जा रहा था लेकिन राजधानी पहुँचते ही जगदा बाबू ने पार्टी सुप्रीमो से बातचीत की है. दोनों नेताओं के बीच और किन-किन मुद्दों पर बातचीत हुई है. फिलहाल ये तो स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन जगदानंद सिंह के इस्तीफे की चर्चाओं की बीच यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. ये भी जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि दोनों नेताओं के बीच संगठन के संदर्भ में भी बातचीत हुई है.



गौरतलब हो कि इससे पहले बीते 9 जुलाई को यह खबर सामने आई थी कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सामने इस्तीफे की पेशकश कर दी है. हालांकि, इस संदर्भ में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद  सिंह और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया गया. लेकिन मीडिया के सवालों का जवाब देने के दौरान जगदा बाबू थोड़े असहज जरूर दिखे थे. वह कुछ भी साफ़-साफ़ बताने से बच रहे थे. 


जगदानंद सिंह के इस्तीफे की चर्चा का एक पहलू ये भी रहा कि जगदा बाबू की नाराजगी लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के कारण है. क्योंकि मीडिया में ये ख़बरें सामने आई थीं कि तेजप्रताप के रवैये के कारण जगदानंद सिंह ने लालू के सामने इस्तीफे की पेशकश की. इन सभी चर्चाओं के बीच ये बात भी निकल कर सामने आई कि तेजस्वी यादव ने भी लालू यादव से इस मसले पर बातचीत की और इस मसले को जल्द से जल्द सुलझाने को कहा.


बहरहाल लालू यादव और जगदानंद सिंह की मुलाकात संगठन और राज्य के सियासी परिदृश्य में बेहद गंभीर मानी जा रही है. गौरतलब हो कि राजद सुप्रीमो के बिहार आने के संदर्भ में कार्यक्रम बनाया जाना है. इस संदर्भ में पार्टी उच्च स्तर पर विचार कर रही है.