ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन

साइकिल गर्ल ज्योति के पिता निकले बेहद चालू, विनोद कापड़ी को छोड़ दूसरी कंपनी के साथ साइन कर ली फ़िल्म

साइकिल गर्ल ज्योति के पिता निकले बेहद चालू, विनोद कापड़ी को छोड़ दूसरी कंपनी के साथ साइन कर ली फ़िल्म

03-Jul-2020 11:24 AM

DARBHANGA : कोरोना काल में गुरुग्राम से दरभंगा तक पिता को साइकिल चलाकर पहुंचाने वाली ज्योति अब नए विवादों में घिर गई है. साइकिल गर्ल ज्योति के पिता बेहद चालू निकले हैं. ज्योति  के पिता ने फिल्म मेकर विनोद कापड़ी के साथ एक कांटेक्ट साइन किया था, इस कांटेक्ट के मुताबिक के ज्योति के ऊपर विनोद कापड़ी  फिल्म बनाने वाले थे. दरअसल गुरुग्राम से लेकर दरभंगा तक के साइकिल चलाकर पहुंचने वाली ज्योति उस वक्त सुर्खियों में आ गई थी जब मीडिया में उसकी रिपोर्ट प्रकाशित हुई.  साइकिल गर्ल ज्योति की लोकप्रियता को देखते हुए फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने ज्योति की कहानी पर फिल्म बनाने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने ज्योति के पिता के साथ कांटेक्ट भी किया, लेकिन अब ज्योति के पिता ने इस कॉन्ट्रैक्ट को गैरकानूनी तरीके से तोड़ दिया है.

विनोद कापड़ी की कंपनी भागीरथी फिल्म की तरफ से साइकिल गर्ल ज्योति के पिता मोहन पासवान को इस बाबत चेतावनी दी गई है. भागीरथी फिल्म के पीआरओ महेंद्र ने बजाप्ता एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस मामले में मोहन पासवान के रवैए पर एतराज जताया है. फिल्म मेकर विनोद कापड़ी की कंपनी का कहना है कि ज्योति की कहानी पर फिल्म, वेब सीरीज या डॉक्यूमेंट्री बनाने संबंधी कॉन्ट्रैक्ट मोहन पासवान ने साइन किया था. इसके लिए ढाई लाख रुपए में कॉन्ट्रैक्ट तय किया गया था. 51 हजार बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर भी किए गए और बाकी के दो लाख की रकम प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद देने की बात कही गई थी. लेकिन इस बीच साइकिल गर्ल के पिता ने चालबाजी करते हुए एक नई प्रोडक्शन कंपनी के साथ करार कर लिया. बताया जा रहा है कि मोहन पासवान ने साइन कृष्णा के साथ एक करार किया है.



इस नए कांटेक्ट को लेकर विनोद कापड़ी नाराज है. अब उन्होंने गैर कानूनी तरीके से कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के मामले में आगे कार्रवाई करने का मन बनाया है. पूरी दुनिया में साइकिल चलाकर चर्चित होने वाली ज्योति की फजीहत उनके पिता मोहन पासवान की वजह से हो सकती है. मोहन पासवान ने ज्यादा कमाई के चक्कर में विनोद कापड़ी की कंपनी के साथ पहले से किया हुआ कॉन्ट्रैक्ट नजरअंदाज करते हुए नई कंपनी के साथ करार करने का फैसला किया है, लेकिन यही फैसला अब उनको नए विवादों में लेकर जा रहा है.