Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक को लगी गोली Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार में बनेंगे 3.74 लाख नए राशन कार्ड, सरकार ने जारी किया आदेश; इस दिन से शुरू होगा अभियान Bihar News: बिहार पुलिस की लापरवाही से युवक की हत्या का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: बिहार में दो चचेरी बहनों की नहर में डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा टूर्नामेंट; 8 टीमें होंगी शामिल एकावना गांव में गड्ढे ने फिर ली जान: युवक की मौत पर रामबाबू सिंह ने जताया शोक, प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग
04-Nov-2023 05:26 PM
By SANT SAROJ
SUPAUL: सुपौल पुलिस ने सीएसपी संचालक संजय कुमार उर्फ राजीव की हत्या का खुलासा कर लिया है। चचेरे भाई ने ही दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। हत्या में प्रयुक्त सामान के साथ चचेरे भाई समेत दो अपराधियों को पुलिस ने दबोचा है। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।
बता दें कि पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों थाना क्षेत्र के राजपुर वार्ड नम्बर 2 निवासी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अमहा पिपरा के सीएसपी संचालक संजय कुमार उर्फ राजीव कुमार की हत्या चचेरे भाई ने ही कर दी थी। सुपौल एसपी शैशव यादव ने बताया कि 20 और 21अक्टूबर 2023 को पिपरा थानान्तर्गत राजपुर वार्ड नं0-02 निवासी मिश्री कांत यादव के पुत्र संजय कुमार उर्फ राजीव कुमार के घर से ही लापता होने की सूचना मिली थी। परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर पिपरा थाना में कांड दर्ज किया गया और अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।
लापता व्यक्ति सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया अमहा पिपरा शाखा का ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए सुपौल एसडीपीओ आलोक कुमार और त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर अग्रतर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। टीम द्वारा प्राप्त सूचना एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए घटना के करीब एक सप्ताह बाद दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को गांव में ही करीब 500 मीटर की दूरी पर बांस झार में बने गढ़ा से लापता अपहृत सीएसपी संचालक संजय कुमार उर्फ राजीव कुमार के शव की बरामदगी की गयी।
जिसके बाद टीम द्वारा अग्रतर कार्रवाई करते हुये घटना में संलिप्त अपराधकर्मी प्रकाश कुमार उर्फ शिवम कुमार और विकास कुमार दोनो साकिन राजपुर वार्ड नं0-02,थाना- पिपरा, जिला- सुपौल को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिये गये दोनों अभियुक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किये हैं। हिरासत में लिये गये दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा मृतक का एन्ड्रायड मोबाईल,मृतक का चप्पल,घटना में प्रयुक्त कुदाल,घटना करते समय अभियुक्त का पहना हुआ पैन्ट,जो फटा हुआ है भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार हत्यारोपियों में शामिल एक अभियुक्त प्रकाश उर्फ शिवम कुमार मृतक का चचेरा भाई है जिसने अपने दोस्त के साथ मिलकर मृतक संजय उर्फ राजीव कुमार की हत्या की साजिश रचकर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी।