Bihar Teacher News : उर्दू प्रार्थना को लेकर जमकर हुआ विवाद, अब प्रिसिंपल और शिक्षक हुए सस्पेंड Bihar News : मातम में बदला होली का उल्लास, बागमती नदी में डूबने से 12 साल के किशोर की मौत Mathura vrindaban holi 2025: वृंदावन में विधवाओं की ऐतिहासिक होली... 2000 विधवाएं विश्व रिकॉर्ड UP Police: 27 साल से घरवालों संग होली नहीं मना सके ये पुलिसकर्मी, सुनिए पुलिसवालों का दर्द ROAD ACCIDENT IN BIHAR : मातम में बदला होली की ख़ुशी, सड़क हादसे में दो की मौत; पूर्व मंत्री के घर पसरा सन्नाटा Holi 2025: होली के दौरान आंखों में अबीर पड़ने पर हो सकती है एलर्जी, त्वचा संबंधी परेशानी से इस तरह करें बचाव Bihar Election: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह किस पार्टी में होंगी शामिल? खुद किया खुलासा Bihar News : 'सिर मुड़ाते ही ओले पड़े', शादी के बाद 6 महीने की प्रेगनेंट निकली दुल्हन, अब दूल्हे के साथ रिश्ता तोड़ने के नाम पर हो रहा यह खेल UPDATE MOBILE NUMBER IN DL : वाहन मालिक हो जाएं सावधान! DL में इस डेट तक कर लें मोबाइल नंबर अपडेट, नहीं तो देना होगा इतना जुर्माना Bihar News : 'तेरे इश्क में पागल हो गया...', भाभी की मीठी-मीठी बातों पर आया देवर का दिल, अब दोनों मिलकर कर दिया बड़ा कांड
20-Jul-2020 01:02 PM
DESK : इस वक़्त कोरोना वायरस से पूरी दुनिया एकजुट होकर जंग लड़ रही है. पर सच्चाई ये है कि परिस्थतियां जल्द सामान्य होती नजर नहीं आ रही. संक्रमित मरीज तो सही इलाज मिलने से 15 से 20 दिनों में ठीक हो जा रहे हैं लेकिन कोरोना से जंग जीतने के बावजूद मरीजों को वर्षों तक इसका दुष्परिणाम झेलना पड़ सकता है. ऐसा ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है.
उनका कहना है कि वायरस का असर शरीर के लगभग हर बड़े अंग पर हो रहा है, जिससे आने वाले सालों में मरीजों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. अपने इस दावे को सही साबित करने के लिए वैज्ञानिकों ने अगले 25 साल तक 10 हजार ऐसे लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी करने का फैसला लिया है.
कोरोना शरीर के कई महत्वपूर्ण अंगों को करता है प्रभावित
कोरोना सांस या फेफडों की बीमारी से संबंधित मरीजों को जल्दी प्रभावित करता है. इस संक्रामक बीमारी में सबसे पहले सांस लेने की समस्या होती है, जिसके कारण शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लागती है. जिसकी वजह से शरीर के कई महत्वपूर्ण अंग टीक से काम करना बंद कर देते हैं.
एडिनबर्ग विश्वविद्यालय ने 69 देशों के 1200 मरीजों पर अध्ययन में पाया कि इनमें 55 फीसदी मरीजों के हृदय में असामानताएं दिखती हैं. 15 फीसदी मरीजों के शरीर में हृदय के रक्तसंचार करने के तरीके में बदलाव होते देखा गया है. जिस कारण म्कोरोना मरीज को आगे कई वर्षों तक दिक्कतें हो सकती हैं.
किडनी, कोरोना वायरस के हमले से खराब होना शुरू हो जाता है. एक अध्ययनों में पाया गया की, अस्पताल में भर्ती होने वाले एक-तिहाई मरीजों के किडनी में आंशिक या गंभीर असर होने लगते हैं. आने वाले समय में कई मरीजों को डायलिसिस या दीर्घकाल में किडनी ट्रांसप्लांट भी कराना पड़ सकता है.
कोरोना से संक्रमित मरीजों के मस्तिष्क पर भी असर पड़ता है जो समय के साथ गंभीर हो सकता है. विशेषज्ञ मानते हैं कि कोरोना मरीजों में 50 प्रतिशत को न्यूरोलॉजिकल असर होते हैं. इन्हें भविष्य में सिर दर्द, स्वाद न पता लगने और शरीर में झुनझुनाहट जैसे हल्के लक्षण महसूस हो सकते हैं, साथ ही न्यूरो से जुडी गंभीर परेशानियों जैसे स्ट्रोक , दौरे पड़ना और बोलने की क्षमता कम या खत्म हो जा सकती है.
किंग्स कालेज लंदन ने बताया है कि इंसानी शरीर में अलग-अलग तरह की कोशिकाओं की सतह पर एसीई-2 रिसेप्टर होते हैं. ये रिसेप्टर कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन के लिए प्रवेशद्वार की तरह हैं. जिनसे जुड़कर स्पाइक उस कोशिका में वायरस की संख्या बढ़ाने लगता है. यही कारण है कि सिर्फ फेफड़ा ही नहीं, अन्य कई महत्वपूर्ण अंगों तक वायरस का सीधा असर पहुंचता है.