1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 21 Dec 2025 08:01:21 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला फर्जी दरोगा रवि परासर तीसरी बार कानून की पकड़ में आया है। आरोपी लंबे समय से खुद को पुलिस का दरोगा बताकर लोगों को गुमराह कर अवैध गतिविधियों में लिप्त था। इस बार उसे बक्सर जिले में एक युवती के साथ भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक रवि परासर ने फर्जी पुलिस पहचान का इस्तेमाल कर शराब के अवैध कारोबार और अन्य आपराधिक कार्य किए। लगातार तीसरी गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है और उसके आपराधिक इतिहास की गहन जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, रवि परासर लंबे समय से खुद को पुलिस का दरोगा बताकर लोगों को गुमराह करता रहा है। यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी वह दो बार फर्जी दरोगा बनकर भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार हो चुका है। इसके बावजूद उसने अपनी अवैध गतिविधियां जारी रखीं और तीसरी बार फिर गिरफ्त में आया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी फर्जी पुलिस पहचान का सहारा लेकर शराब के अवैध कारोबार और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देता था। उत्पाद विभाग बक्सर ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा, जिसके बाद उसकी असलियत सामने आई।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उसके आपराधिक इतिहास की गहन जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि उसने अब तक कितने लोगों को फर्जी दरोगा बनकर ठगा है। आरोपी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
विशेष रूप से, लगातार तीसरी बार गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब रवि परासर पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। अधिकारियों ने कहा कि इस बार आरोपी के खिलाफ लंबित सभी मामलों का गंभीरता से निपटारा किया जाएगा और उसकी आपराधिक गतिविधियों को पूरी तरह से रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई तेज की जाएगी।