ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में सुनहरी ठगी: दो शातिर ठगों ने महिला के गहने उड़ा लिए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात बिहार में सुनहरी ठगी: दो शातिर ठगों ने महिला के गहने उड़ा लिए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात Patna Traffic System on Republic Day: गणतंत्र दिवस पर बदली रहेगी पटना की यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक एसपी ने जारी की एडवाइजरी Patna Traffic System on Republic Day: गणतंत्र दिवस पर बदली रहेगी पटना की यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक एसपी ने जारी की एडवाइजरी भाजपा सांसद के अजीबोगरीब बयान पर भड़के संजय यादव, कहा..तेजस्वी को ढाल बनाकर सम्राट चौधरी पर निशाना साध रहे रूडी पटना शंभू हॉस्टल मामला: NEET छात्रा की संदिग्ध मौत पर मनोज झा ने NDA सरकार को घेरा, मीडिया से कहा..सवाल मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से पूछिए Republic Day 2026 : क्या है गणतंत्र दिवस 2026 की थीम? इस बार की परेड क्यों है खास; याद कर लें हर एग्जाम में पूछे जाते हैं यह सवाल Bihar Politics: मुख्यमंत्री जी.. ये शर्म का विषय है कि.. पटना और सारण कांड पर रोहिणी आचार्य का बड़ा हमला Bihar Politics: मुख्यमंत्री जी.. ये शर्म का विषय है कि.. पटना और सारण कांड पर रोहिणी आचार्य का बड़ा हमला Patna News: IIHER में भव्य सरस्वती पूजा का आयोजन, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने माता से मांगा विद्या का वरदान

कोरोना से ज्यादा क्राइम वायरस से हो रही लोगों की मौत, 17 को सरकार के खिलाफ धरना पर बैठेंगे पप्पू यादव

कोरोना से ज्यादा क्राइम वायरस से हो रही लोगों की मौत, 17 को सरकार के खिलाफ धरना पर बैठेंगे पप्पू यादव

15-Mar-2020 04:16 PM

By Niraj Kumar

PATNA : पप्पू यादव ने बिहार में आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे क्राइम के खिलाफ जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पप्पू यादव ने कह दिया कि कोरोना से ज्यादा बिहार में क्राइम वायरस से पीड़ित लोगों की मौत हो रही है। नीतीश सरकार को इस वायरस को पहले दूर करना पड़ेगा। कोरोना वायरस पर झूठी कवायद कर रही सरकार इससे बाज आए। पप्पू यादव ने कहा कि वे कोरोना पीड़ितों के फ्री इलाज का एलान करते हैं। 


पप्पू यादव ने एलान कर दिया है कि बिहार में बढ़ रहे क्राइम के खिलाफ वे पटना सिविल कोर्ट के सामने धरना देंगे और अगर जरूरत पड़ी तो इस मुद्दे पर वे बिहार बंद भी बुलाएंगे। जाप सुप्रीमो ने सरकार और विपक्ष ( महागठबंधन ) दोनों को ही निशाने पर लेते हुए कहा कि ये सभी माफिया से ही घिरे हुए हैं। एक के लिए गांधी मैदान में तो दूसरे के लिए वेटनरी ग्राउंड में क्रिमिनल भीड़ जुटाते हैं तो ऐसे में सरकार क्राइम को कहां से खत्म कर पाएगी। उन्होनें कहा कि होली के दिन बिहार में चालीस हत्या हुई जसमें अकेले बीस तो पटना में ही घटित हुई। मंत्री-एमपी-एमएलए सब मिलकर अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। पुलिसवाले दारू बिकवातें हैं गेसिंग का धंधा चलवाते हैं। 


पप्पू यादव ने कहा कि सरकार को सबसे पहले क्राइम मिटाने का संकल्प लेना होगा। हत्या, बलात्कार,लूट-पाट और डकैती जैसे संगीन अपराध करने वालों के लिए सरकार अलग जेल बनाए और ऐसे अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए तीन महीने में सजा दिलवाए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो पप्पू यादव अपराधियों और लोगों को बीच खुद खड़ा है। उन्होनें नियोजित शिक्षकों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार अगर उन्हें हटाने का षणयंत्र रचेगी तो हम किसी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। शिक्षकों के लिए सड़क जाम करेंगे, ट्रेनों को रोक देंगे लेकिन उनके साथ अन्याय किसी कीमत पर नहीं होने देंगे। 


PATNA : पप्पू यादव ने बिहार में आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे क्राइम के खिलाफ जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पप्पू यादव ने कह दिया कि कोरोना से ज्यादा बिहार में क्राइम वायरस से पीड़ित लोगों की मौत हो रही है। नीतीश सरकार को इस वायरस को पहले दूर करना पड़ेगा। कोरोना वायरस पर झूठी कवायद कर रही सरकार इससे बाज आए। पप्पू यादव ने कहा कि वे कोरोना पीड़ितों के फ्री इलाज का एलान करते हैं। 


पप्पू यादव ने एलान कर दिया है कि बिहार में बढ़ रहे क्राइम के खिलाफ वे पटना सिविल कोर्ट के सामने धरना देंगे और अगर जरूरत पड़ी तो इस मुद्दे पर वे बिहार बंद भी बुलाएंगे। जाप सुप्रीमो ने सरकार और विपक्ष ( महागठबंधन ) दोनों को ही निशाने पर लेते हुए कहा कि ये सभी माफिया से ही घिरे हुए हैं। एक के लिए गांधी मैदान में तो दूसरे के लिए वेटनरी ग्राउंड में क्रिमिनल भीड़ जुटाते हैं तो ऐसे में सरकार क्राइम को कहां से खत्म कर पाएगी। उन्होनें कहा कि होली के दिन बिहार में चालीस हत्या हुई जसमें अकेले बीस तो पटना में ही घटित हुई। मंत्री-एमपी-एमएलए सब मिलकर अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। पुलिसवाले दारू बिकवातें हैं गेसिंग का धंधा चलवाते हैं। 


पप्पू यादव ने कहा कि सरकार को सबसे पहले क्राइम मिटाने का संकल्प लेना होगा। हत्या, बलात्कार,लूट-पाट और डकैती जैसे संगीन अपराध करने वालों के लिए सरकार अलग जेल बनाए और ऐसे अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए तीन महीने में सजा दिलवाए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो पप्पू यादव अपराधियों और लोगों को बीच खुद खड़ा है। उन्होनें नियोजित शिक्षकों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार अगर उन्हें हटाने का षणयंत्र रचेगी तो हम किसी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। शिक्षकों के लिए सड़क जाम करेंगे, ट्रेनों को रोक देंगे लेकिन उनके साथ अन्याय किसी कीमत पर नहीं होने देंगे।