India Banded Places: कौन हैं भारत के वह 6 स्थान, जहां भारतीयों का जाना है पूरी तरह बैन? जानिए.. India Banded Places: कौन हैं भारत के वह 6 स्थान, जहां भारतीयों का जाना है पूरी तरह बैन? जानिए.. Bihar News: बिहार में HIV पॉजिटिव मरीजों के लिए राहत भरी खबर, जल्द खुलेंगे पांच और नए ART सेंटर Bihar News: बिहार में HIV पॉजिटिव मरीजों के लिए राहत भरी खबर, जल्द खुलेंगे पांच और नए ART सेंटर Bihar News: बिहार में निवेश के खुलेंगे नए द्वार, मुंबई में उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल और स्विस इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स की हुई अहम बैठक Bihar News: बिहार में निवेश के खुलेंगे नए द्वार, मुंबई में उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल और स्विस इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स की हुई अहम बैठक Maruti Suzuki Swift CSD Prices: टैक्स फ्री हो गई भारतीयों की यह पसंदीदा कार, हैरान कर देगी बेस मॉडल की कीमत Maruti Suzuki Swift CSD Prices: टैक्स फ्री हो गई भारतीयों की यह पसंदीदा कार, हैरान कर देगी बेस मॉडल की कीमत Bihar News: हिजाब विवाद के बीच डॉक्टर नुसरत ने नहीं की नौकरी ज्वाइन, सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला Bihar News: हिजाब विवाद के बीच डॉक्टर नुसरत ने नहीं की नौकरी ज्वाइन, सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला
26-May-2020 07:33 AM
PATNA: कोरोना संकट के बीच बिहार में हीट वेव यानि गर्मी और लू ने भी पिछले सारे रिकार्ड तोड दिये हैं. बिहार के कई जिलों में पारा 45 डिग्री को पार कर गया है. गया में भीषण गर्मी को लू को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को दिन में घर से बाहर निकलने से मना कर दिया है.
मौसम विभाग के किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक गया में हीट वेब (लू) की स्थति बनी हुई है. सोमवार को गया का तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक गया में अधिकतम तापमान ने पिछले चार वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले चार वर्षों में पारा 45 के पार नहीं पहुंचा था. अगले दो दिनों तक ऐसी ही स्थिति बने रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने गया के अलावा बक्सर, रोहतास, भभुआ और औरंगाबाद में मंगलवार को लू की चेतावनी जारी की है. बुधवार तक भीषण गर्मी से निजात मिलने की उम्मीद नहीं है.
गया में दिन में घर से बाहर निकले की मनाही
गया में बढ़ते तापमान और हीट वेव को देखते हुए जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. डीएम अभिषेक सिंह ने मंगलवार और बुधवार को लोगों को दिन में घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. डीएम ने कहा कि जिला में अत्यधिक तापमान, गर्म हवाओं एवं लू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोग मंगलवार और बुधवार को अपने घरों से दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक न निकलें.
मौसम के कहर के मद्देनजर गया में खुलने वाली सभी दुकानों के समय में भी बदलाव कर दिया है. जिला प्रशासन ने पहले दुकानों और दूसरे प्रतिष्ठानों को खोलने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक व दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक रखा था. लेकिन, गर्मी और लू को देखते हुए सभी प्रकार के प्रतिष्ठानों के खुलने व बंद होने के समय में बदलाव किया गया है. अब दुकान,प्रतिष्ठान व संस्थान सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक ही खुले रहेंगे. इसके बाद उन्हें बंद कर लेना होगा .
पटना में भी पारा चढ़ेगा
वहीं पटना में भी सोमवार को तापमान 40 डिग्री से अधिक होने और पुरवाई हवा चलने से उमस की स्थिति रही. पुरवाई हवा बंगाल की खाड़ी से अपने साथ नमी ला रही है. इससे आर्द्रता बढ़ने से चिपचिपी गर्मी है जिससे लोग बेहाल हैं. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पटना में तापमान एक से दो डिग्री तक और बढ़ेगा.
सामान्य से अधिक उपर चढ़ा पारा
बिहार के कुछ हिस्सों को छोड़कर पूरे सूबे में दिन और रात का तापमान सामान्य से तीन से लगभग छह डिग्री तक ऊपर चला गया है. पटना में अधिकतम तापमान 3.1, गया में 5.7, भागपुर में 3.3 डिग्री सामान्य से अधिक रहा. वहीं निम्नतम यानी रात का तापमान क्रमश: 3.5, 2.6 व 2.6 डिग्री सामान्य से अधिक रहा. हालांकि पूर्णिया समेत आसपास के इलाकों में बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट हुई है.
गुरुवार को मिल सकती है राहत
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक गुरूवार को बिहार के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. गुरुवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है. बारिश के बाद तापमान कुछ कम होगा और लोगों को राहत मिल सकती है.