दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस
17-Jul-2020 05:44 PM
PATNA : बिहार में किसी हालत में चुनाव कराने पर आमदा नीतीश सरकार कोरोना के हाल को लेकर लगातार गलत जानकारी दे रही है. राज्य सरकार ने आज कोरोना से मृत लोगों की संख्या बताने में बडा खेल किया. वहीं करोनो संक्रमित लोगों की संख्या बताने में भी हेराफेरी की गयी. ये समझ से परे है कि राज्य सरकार लोगों को गलत जानकारी क्यों दे रही है.
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बताने में खेल
बिहार सरकार ने आज शाम 3 बजकर 48 मिनट पर ट्वीट कर जानकारी दी कि बिहार में आज कोरोना के 901 नये संक्रमित मरीजों पाये गये. इसी ट्वीट में दूसरी जानकारी दी गयी कि पहले भी 841 मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं. ये 15 जुलाई या उससे पहले पॉजिटिव पाये गये हैं. सवाल ये है कि अगर 841 लोग पहले पॉजिटिव पाये गये थे तो सरकार ने उसकी सूचना पहले क्यों नहीं दी. जानकारी क्यों छिपायी गयी.
दरअसल बिहार में आज कुल 1742 पॉजिटिव मरीज पाये गये. कल कुल मरीजों की तादाद 21 हजार 558 थी. इसमें 1742 और बढ़ गये और आज कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 23 हजार 330 मरीज हो गये. सरकार ने ये भी नहीं बताया कि पहले के जिन 841 मरीजों की जानकारी आज दी गयी है वे किस जिले के हैं. वे कब पॉजिटिव पाये गये. वे कौन से लोग हैं जिनके पॉजिटिव होने की जानकारी छिपायी गयी.
मृतकों की संख्या में भी बड़ा हेरफेर
बिहार सरकार ने आज शाम 4 बजे तक का आंकडा जारी कर बताया कि कोरोना से बिहार में अब तक 173 लोगों की मौत हो गयी है. लेकिन कोरोना को लेकर केंद्र सरकार के वेबसाइट पर अलग ही जानकारी दी जा रही है. केंद्र सरकार भी शाम चार बजे तक का आंकड़ा जारी कर बता रहा है कि कोरोना से बिहार में 197 लोगों की मौत हो गयी है. सवाल ये है कि कौन झूठ बोल रहा है. बिहार सरकार या केंद्र सरकार. कोरोना को लेकर बिहार सरकार जिस तरीके से आंकडो की बाजीगरी करती आ रही है उससे उस पर शक ज्यादा हो रहा है.
भारत सरकार के आंकड़े -


बिहार सरकार के आंकड़े -
