आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
02-Apr-2020 09:20 PM
MUMBAI : कोरोना वायरस के खतरे के बीच कुछ लोगों की शैतानी हरकतें लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला ये है कि एक शख्स ने कोरोना वायरस को अल्लाह की सजा बताकर नोटों से नाक और मुंह साफ किया और इसका बकायदा वीडियो बनाकर जारी कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
महाराष्ट्र के नासिक का मामला
मामला महाराष्ट्र के नासिक का है. नासिक पुलिस ने खुद ट्वीट कर उस व्यक्ति की गिरफ्तारी की सूचना दी है. नासिक पुलिस के ट्वीट में कहा गया है कि कोरोना को लेकर आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर उस व्यक्ति की पहचान की और फिर उसे धर दबोचा.
क्या है वीडियो में
दरअसल देश भर में वायरल हुए इस वीडियो में एक शख्स कोरोना को लेकर काफी आपत्तिजनक बातें करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में वो लोगों को संबोधित करते हुए कह रहा है कि कोरोना जैसी बीमारी का कोई इलाज नहीं है. ये एक बीमारी नहीं है ये अल्लाह का कहर है, आप लोगों के लिए. उसी दौरान वो शख्स पांच सौ के नोटों से अपने नाक और मुंह को साफ करता भी दिखायी दे रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की. देश में तब्लीगी जमात प्रकरण के बाद एक खास तबके को लेकर लोगों में बनती जा रही धारणा से चौकन्नी पुलिस ने तत्काल उस शख्स की तलाश शुरू की. पुलिस ने उस शख्स को नासिक से धर दबोचा.
Lawful action has been taken against the accuse by Nashik Rural Police (Maharashtra) & he is in Police Custody.@invinciblearti@THEFACTGLOBAL#coronavirus https://t.co/Q6Zzga0HVo
— NASHIK RURAL POLICE (@SPNashikRural) April 2, 2020
बता दें कि कोरोना के संक्रमण का केंद्र बने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों से देश भर में कोरोना का संकट गहरा गया है. तब्लीगी जमात में शामिल हुए करीब 9000 लोगों की पहचान कर क्वारंटाइन किया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में मिले 1965 पॉजिटिव केस में से 400 निजामुद्दीन मरकज से जुड़े हुए हैं. देश भर में तबलीगी जमात के जिन 9000 लोगों की पहचान की गई है, उनमें से 1300 लोग विदेशी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के कोरोना से संक्रमित होने का का आंकड़ा पेश किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक तमिलनाडु में 173, दिल्ली में 47, आंध्र प्रदेश में 67, तेलंगाना में 33, राजस्थान में 11, अंडमान निकोबार में 9, असम में 16, जम्मू-कश्मीर में 22 और पुदुचेरी में दो पॉजिटिव केस मिले हैं. निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले 8 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. ये सभी कोरोना वायरस से संक्रमित थे.