BIHAR CRIME: बांका में युवक की बेरहमी से हत्या, शव पर नमक डालकर फेंका बक्सर में सनातन जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन, राजकुमार चौबे ने किया वादा, कहा..बक्सर को धार्मिक राजधानी बनाकर रहेंगे बड़हरा से तीर्थयात्रा पर रवाना हुए 300 से अधिक श्रद्धालु, अजय सिंह ने दिखाई हरी झंडी पटना के वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में शिक्षक दिवस की धूम, शिक्षकों को किया गया सम्मानित Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Araria News: अररिया के फुलकाहा में ईद मिलादुन्नबी पर निकली गई मोहम्मदी जुलूस, अमन और इंसानियत का दिया पैगाम Araria News: अररिया के फुलकाहा में ईद मिलादुन्नबी पर निकली गई मोहम्मदी जुलूस, अमन और इंसानियत का दिया पैगाम Purnea Crime News: पूर्णिया में 12 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या, नशे के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा भारी Purnea Crime News: पूर्णिया में 12 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या, नशे के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा भारी
27-Jul-2020 03:38 PM
PATNA : कोरोना के कहर के बीच बदलते मौसम में तेजी से फ्लू फैल रहा है. फ्लू के भी लक्षण कोरोना जैसे ही होते हैं. इसलिए लोग फ्लू में भी कोरोना को लेकर परेशान हो जा रहे हैं.
लेकिन कोरोना महामारी के वर्तमान समय में लोगों को माॅनसूनी बीमारी फ्लू, वायरल फीवर, सर्दी और खांसी से डरने की कोई बात नहीं है बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है. ये बातें पारस एचएमआरआई सुपर स्पेषिलिटी हाॅस्पिटल, राजा बाजार, पटना के डाॅ. वी.के. ठाकुर ने बताई. उन्होंने बताया कि इन बीमारियों से लगभग 25 फीसदी लोग प्रभावित होते है.। दो दिनों के बाद भी इन बीमारियों के नहीं कम होने पर डाॅक्टर से सलाह जरुर ले लें क्योंकि इन बीमारियों के लक्षण कोविड-19 के समान मिलते हैं.
इस दौरान सांस लेने में अगर तकलीफ महसूस हो तो अपने शरीर के ऑक्सीजन लेवल की जांच कराते रहें. अगर आप ऑक्सीमीटर खरीदने की स्थिति में हैं तो इसे अपने साथ जरूर रखें. ऑक्सीजन का सामान्य लेवल 93 रहता है, अगर यह गिरने लगे तो तुरंत डाॅक्टर से मिलें. इन बीमारियों से बचाव के लिए गर्म पानी का सेवन करें या फिर पानी को उबालकर ठंडा करने के बाद पीयें. घर का खाना खाएं, बाहर के खाने से परहेज करें.
डाॅ. वी.के. ठाकुर ने बताया कि तापमान के उतार-चढ़ाव के चलते इस मौसम में फ्लू, वायरल फीवर, सर्दी, खांसी और पानी जनित बीमारियां होती हैं. पानी जनित बीमारियों में मलेरिया, डेंगू, चिकेनगुनिया, डायरिया और हेपेटाइटिस ए और ई शामिल हैं. मलेरिया, डेंगू तथा चिकेनगुनिया मच्छर के काटने से होता है और ये मच्छर पानी में पैदा होकर बढ़ते हैं, इसलिए अपने घर के आसपास जलजमाव न होने दें तथा कूलर का पानी बदलते रहें. इसके अलावा गमला में भी जलजमाव न होने दें. डायरिया में अगर दो-चार बार दस्त हो तो ओआरएस का घोल जरूर पीयें तथा दस्त अत्यधिक होने लगे तो डाॅक्टर से सम्पर्क करें.
बचाव के बारे में उन्होंने कहा कि इस मौसम में पानी उबालकर पीने का प्रयास करें, हाथ लगातार धोते रहें तथा हाथ से अपने चेहरे को न छूएं, यह कई बीमारियों से बचाता है. मलेरिया, चिकेनगुनिया तथा डेंगू से बचने के लिए मच्छरदानी, मच्छररोधी क्रीम, मच्छररोधी उपकरण का इस्तेमाल जरूर करें. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाएं. कोरोना से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए संतुलित भोजन के अलावा विटामिन बी.सी. और डी का सेवन करें.