ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

कोरोना का असर; महाकाल में भस्म आरती दर्शन पर रोक, मुंबई का सिद्धि विनायक मंदिर बंद, काशी में भगवान को पहनाया गया मास्क

कोरोना का असर; महाकाल में भस्म आरती दर्शन पर रोक, मुंबई का सिद्धि विनायक मंदिर बंद, काशी में भगवान को पहनाया गया मास्क

16-Mar-2020 07:16 PM

DELHI: कोरोना वायरस के खतरे ने भगवान के घर यानि मंदिरों के दरवाजों को भी भक्तों के लिए बंद कर दिया है. उज्जैन के महाकाल में भस्म आरती दर्शन पर रोक लगा दी गयी है. वहीं, मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है. उधर बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान को मास्क पहना दिया गया है.


मुंबई का सिद्धि विनायक मंदिर बंद

1801 में बने मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है. 200 साल के इतिहास में ये पहला मौका है जब मंदिर को भक्तों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. दरअसल मुंबई में कोरोना वायरस के बढते खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंदिरों में भीड़ को कम करने की अपील की थी. इसके बाद सिद्धि विनायक मंदिर ट्रस्ट की बैठक हुई जिसमें कोरोना वायरस का खतरा समाप्त होने तक मंदिर बंद करने का फैसला लिया गया.


महाकाल में भस्म आरती के दर्शन पर रोक

उधर, कोरोना के खतरे को देखते हुए उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती दर्शन को रोक दिया गया है. मंदिर प्रशासन ने फैसला लिया है कि 31 मार्च तक भस्म आरती के दौरान श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक लगी रहेगी. हालांकि उज्जैन या मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन एहतियात बरतते हुए ये फैसला लिया गया है. 

 

काशी विश्वनाथ में भगवान को पहनाया गया मास्क

बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर पर भी कोरोना वायरस का खासा असर पड़ा है. श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए यहां भगवान को भी मास्क पहना दिया गया है. हालांकि मंदिर को बंद नहीं किया गया है कि मंदिर परिसर में आने वाले सारे श्रद्धालुओं को साबुन से हाथ धोने और सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है. 


बेलूर मठ में रोका गया प्रसाद वितरण

हावड़ा के बेलूर में रामकृष्ण मिशन के हेडक्वार्टर बेलूर मठ में सभाओं पर रोक लगा दी गई है. मंदिर में हर रोज श्रद्धालुओं को कराये जाने वाले भोजन यानि प्रसाद वितरण पर भी रोक लगा दी गयी है. बेलूर मठ प्रबंधकों ने मंदिर परिसर में भीड़ के एकत्र होने पर रोक लगा दी है. 


शिरडी में श्रद्धालुओं से फिलहाल न आने की अपील

वहीं महाराष्ट्र के शिरडी में साईं मंदिर में प्रबंधकों ने श्रद्धालुओं से फिलहाल दर्शन के लिए नहीं आने की अपील की है. मंदिर में दर्शन पर रोक तो नहीं लगायी गयी है लेकिन श्रद्धालुओं से खुद एहतियात बरतने को कहा गया है.