Bihar Assembly Monsoon session: ‘बिहार तो संभल नहीं रहा उपराष्ट्रपति कैसे बनेंगे नीतीश’ BJP की मांग पर आरजेडी का पलटवार Bihar News: मुजफ्फरपुर में दुकानदार का शव बरामद होने के बाद मचा हड़कंप, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप Patna Crime News: अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के घर की कुर्की जब्ती शुरू, हत्या के मामले में है फरार Patna Crime News: अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के घर की कुर्की जब्ती शुरू, हत्या के मामले में है फरार Bihar Assembly Monsoon session: बिहार में अपराधियों की बहार है, यही सुशासन की सरकार है? ओवैसी के विधायक का सीएम नीतीश से सवाल Bihar Assembly Monsoon session: बिहार में अपराधियों की बहार है, यही सुशासन की सरकार है? ओवैसी के विधायक का सीएम नीतीश से सवाल Road Accident: सहरसा में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत Bihar Assembly Monsoon session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में पहुंचे कई किन्नर, स्पीकर और सरकार से कर दी बड़ी मांग Bihar Assembly Monsoon session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में पहुंचे कई किन्नर, स्पीकर और सरकार से कर दी बड़ी मांग Bihar News: बिहार विधानसभा सत्र का दूसरा दिन..विपक्षी विधायकों का भारी हंगामा, स्पीकर ने पूछा- इ काला- काला पहन कर क्यों आ गए हैं ?
23-Dec-2024 07:54 AM
By First Bihar
PATNA : सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकलेंगे। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में 500 जवानों के साथ डेढ़ सौ अधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। मुख्यमंत्री पश्चिम चंपारण से अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत करेंगे। प्रगति यात्रा को लेकर प्रशासनिक तौर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं ,अभी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं है। हालांकि संजय झा ने कहा कि आज से मुख्यमंत्री की यात्रा शुरू हो रही है और सीएम नीतीश कुमार की सेहत पहले से काफी ठीक है। लिहाजा सीएम नीतीश कुमार प्रगती यात्रा की शुरुआत करेंगे।
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व से सटे सन्तपुर घोठवा टोला की तस्वीर और तकदीर बदल गयी है। सीएम की यात्रा को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह है। इस इलाके में जीविका समूह से जुड़ी और आंगनबाड़ी सेविकाएं तरह तरह की हस्तकल्प कृतियां बनाई हैं। वहीं सीएम की सुरक्षा में करीब 500 जवानों के साथ डेढ़ सौ अधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। संतपुर के कदमहिया गांव में दो-दो हेलीपैड बनाये गए हैं, जहां मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर लैंड करेगा।
जानकारी अनुसार सीएम अपनी यात्रा के दौरान सभी जिलों के कई क्षेत्रों में जाकर और योजनाओं और निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेंगे। इस दौरान वो कई योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे। जनता से बातचीत कर सीएम उनसे राय भी लेंगे। जमीनी तौर पर चल रहे योजनाओं का जायजा सीएम लेंगे। आधिकारिक सूत्रों की माने तो सीएम 11 बजे वाल्मीकिनगर पहुंचेंगे। जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री थरूहट समेत जिलावासियों को 781 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे। 309 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
यात्रा के पहले चरण में मुख्यमंत्री 23 से 28 दिसंबर तक छह जिलों में जाएंगे। जदयू ने सीएम नीतीश के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार सीएम नीतीश 24 को पश्चिम चंपारण, 26 को शिवहर-सीतामढ़ी, 27 को मुजफ्फरपुर और 28 दिसंबर को वैशाली का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान समीक्षा बैठक में 23 और 24 दिसंबर को नौ विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव उपस्थित रहेंगे। इन विभागों में शिक्षा, राजस्व एवं भूमि सुधार, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सहकारिता और ग्रामीण विकास विभाग शामिल हैं।
गौरतलब हो कि, बता दें कि सीएम नीतीश पहले महिला संवाद यात्रा पर जाने वाले थे लेकिन किसी कारणवश उनकी यात्रा का नाम बदल कर प्रगति यात्रा रख दिया गया। सीएम नीतीश का यह 15वीं यात्रा है। सीएम बनने के बाद अब तक वो 14 यात्रा कर चुके हैं। उनकी पहली यात्रा मुख्यमंत्री बनने से पहले न्याय यात्रा थी। वहीं सीएम नीतीश की 14वीं यात्रा समाधान यात्रा थी। जिसके बाद अब वो प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं। सीएम की यात्रा को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है।