ब्रेकिंग न्यूज़

पटना जिला क्रिकेट संघ के घरेलू क्रिकेट सत्र का आगाज़, 18 जनवरी से सीनियर डिवीजन लीग की शुरूआत पटना जिला क्रिकेट संघ के घरेलू क्रिकेट सत्र का आगाज़, 18 जनवरी से सीनियर डिवीजन लीग की शुरूआत Bihar News: जब-जब CO के 'भ्रष्टाचार' पर हुआ प्रहार- तब-तब अंचलाधिकारियों का 'संघ' हुआ बेचैन ! हद तो तब जब...रिश्वतखोर अफसर को बचाने पटना की सड़कों पर उतर गया था संघ, 'विजिलेंस' के खिलाफ राज्यभर के सीओ ने किया था प्रदर्शन Bihar News: मुंगेर के विकास को मिलेगी नई रफ्तार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नौका विहार समेत कई सेवाओं का किया शुभारंभ Bihar News: मुंगेर के विकास को मिलेगी नई रफ्तार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नौका विहार समेत कई सेवाओं का किया शुभारंभ मुजफ्फरपुर: शादी के 3 महीने बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज के लिए हत्या का आरोप बिहार में डिप्लोमा इंजीनियरों के लिए सुनहरा मौका: जूनियर इंजीनियर के 2809 पदों पर बंपर बहाली, इस दिन तक करें आवेदन बिहार में डिप्लोमा इंजीनियरों के लिए सुनहरा मौका: जूनियर इंजीनियर के 2809 पदों पर बंपर बहाली, इस दिन तक करें आवेदन Bihar Politics: सीमांचल पहुंचे दिलीप जायसवाल ने कर दिया बड़ा एलान, जानिए.. क्या बोले पथ निर्माण मंत्री? Bihar Politics: सीमांचल पहुंचे दिलीप जायसवाल ने कर दिया बड़ा एलान, जानिए.. क्या बोले पथ निर्माण मंत्री?

CM नीतीश आज एक बार फिर सुनेंगे लोगों की फ़रियाद, जनता दरबार में इन विभागों के शिकायतों का होगा निपटारा

CM नीतीश आज एक बार फिर सुनेंगे लोगों की फ़रियाद,  जनता दरबार में इन विभागों के शिकायतों का होगा निपटारा

08-May-2023 08:27 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में एक बार फिर फरियादियों की शिकायत सुनेंगे। मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के ठीक बगल में बनाए गए हॉल में जनता दरबार लगेगा। जहां सीएम नीतीश कुमार राज्य के अलग- अलग जिलों से आए हुए लोगों की फ़रियाद को सुनेंगे तो उसका निपटारा भी करेंगे। इस दौरान सीएम अपने आला अधिकारियों को भी कई तरह के निर्देश देते हुए नजर आएंगे।


सीएम नीतीश कुमार के आज के जनता दरबार में जिन विभागों से जुड़ी शिकायतों का आज निपटारा किया जाएगा उसमें स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग और सामान प्रशासन विभाग शामिल है।


मालूम हो कि,  जनता दरबार में संबंधित विभाग के मंत्री और सभी आला अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।आज भी सीमित संख्या में ही जनता दरबार में लोगों को बुलाया गया है। जिला प्रशासन के माध्यम से उन्हीं लोगों को जनता दरबार में लाया जाएगा, जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है और जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव होगी। साथ ही जिन लोगों ने कोरोना का टीका ले रखा हो। नीतीश कुमार का यह जनता दरबार 3 सप्ताह बाद लगेगा। जहां मुख्यमंत्री एक-एक कर सभी लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और ऑनस्पॉट उनके समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे।


आपको बताते चलें कि,  पिछली बार 17 अप्रैल को सीएम नीतीश कुमार ने  जनता दरबार में ग्रामीण विकास, कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, नगर विकास व आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना एवं जनसंपर्क, वाणिज्य और सामान्य प्रशासन विभाग शामिल था।जहां इन विभागों से जुड़ी कई शिकायतें आईं थी। इस दौरान तेजस्वी यादव भी जनता दरबार में बैठे हुए नजर आए थे, लेकिन इस बार वो मौजूद नहीं रहेंगे।