Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल MUNGER: अपने पैतृक गांव तारापुर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, 17620.90 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास
16-Sep-2020 06:45 AM
DELHI : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के सांसदों की आज अहम बैठक बुलाई है। दिल्ली में होने वाली इस बैठक में गठबंधन और चुनावी रणनीति को लेकर चिराग अपने सांसदों के साथ चर्चा करेंगे। बैठक दोपहर 2 बजे 12 जनपथ केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के आवास पर बुलाई गई है। इससे पहले चिराग पासवान ने प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई थी और उसमें 143 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट बनाने का निर्देश दिया था।
चिराग पासवान अपनी पार्टी के सांसदों के साथ आज इस बात पर चर्चा करेंगे कि विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति आखिर किस दिशा में हो। क्या पार्टी सभी 143 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करे? बीजेपी के साथ गठबंधन और जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवारों को मैदान में उतारे? आपको याद दिला दें कि चिराग पासवान ने बिहार की राजनीतिक परिस्थिति को लेकर 2 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बिहार की जमीनी स्थिति के बारे में विस्तार से प्रधानमंत्री को जानकारी दी है। चिराग पासवान लगातार नीतीश सरकार की कार्यशैली से खफा हैं और चिराग के रुख के कारण ही अब तक बीजेपी एनडीए में सीट बंटवारे की बात को आगे नहीं बढ़ पाई है।
चिराग पासवान यह पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें बिहार में नेतृत्व को लेकर किसी का भी चेहरा कबूल है। चिराग ने कहा था कि उन्हें बीजेपी पर भरोसा है, बीजेपी जिसे भी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर आगे करेगी वह उसके साथ होंगे। हालांकि उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर सीधे-सीधे कोई राय जाहिर नहीं की। चिराग पासवान ने यह भी कहा है कि बिहार में अगर जनहित के सवालों को लेकर वह सवाल उठा रहे हैं तो इससे किसी को टेंशन में आने की जरूरत नहीं है। 7 सितंबर को बिहार संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर यह कहा गया था कि एलजेपी 143 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने के पक्ष में है। सांसदों की बैठक में आज इसी मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। बैठक में सांसद चौधरी महबूब अली कैसर शामिल नहीं होंगे। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए बैठक में नहीं शामिल हो पाने की जानकारी दी है।