Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Gopal Khemka Murder Case: पटना के बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, SSP के नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस कर रही छापेमारी
16-Sep-2020 06:45 AM
DELHI : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के सांसदों की आज अहम बैठक बुलाई है। दिल्ली में होने वाली इस बैठक में गठबंधन और चुनावी रणनीति को लेकर चिराग अपने सांसदों के साथ चर्चा करेंगे। बैठक दोपहर 2 बजे 12 जनपथ केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के आवास पर बुलाई गई है। इससे पहले चिराग पासवान ने प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई थी और उसमें 143 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट बनाने का निर्देश दिया था।
चिराग पासवान अपनी पार्टी के सांसदों के साथ आज इस बात पर चर्चा करेंगे कि विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति आखिर किस दिशा में हो। क्या पार्टी सभी 143 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करे? बीजेपी के साथ गठबंधन और जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवारों को मैदान में उतारे? आपको याद दिला दें कि चिराग पासवान ने बिहार की राजनीतिक परिस्थिति को लेकर 2 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बिहार की जमीनी स्थिति के बारे में विस्तार से प्रधानमंत्री को जानकारी दी है। चिराग पासवान लगातार नीतीश सरकार की कार्यशैली से खफा हैं और चिराग के रुख के कारण ही अब तक बीजेपी एनडीए में सीट बंटवारे की बात को आगे नहीं बढ़ पाई है।
चिराग पासवान यह पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें बिहार में नेतृत्व को लेकर किसी का भी चेहरा कबूल है। चिराग ने कहा था कि उन्हें बीजेपी पर भरोसा है, बीजेपी जिसे भी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर आगे करेगी वह उसके साथ होंगे। हालांकि उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर सीधे-सीधे कोई राय जाहिर नहीं की। चिराग पासवान ने यह भी कहा है कि बिहार में अगर जनहित के सवालों को लेकर वह सवाल उठा रहे हैं तो इससे किसी को टेंशन में आने की जरूरत नहीं है। 7 सितंबर को बिहार संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर यह कहा गया था कि एलजेपी 143 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने के पक्ष में है। सांसदों की बैठक में आज इसी मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। बैठक में सांसद चौधरी महबूब अली कैसर शामिल नहीं होंगे। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए बैठक में नहीं शामिल हो पाने की जानकारी दी है।