ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग

छपरा में चुनावी हिंसा : पप्पू यादव ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग : मृतक के आश्रित को 5-5 लाख देने की घोषणा

छपरा में चुनावी हिंसा : पप्पू यादव ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग : मृतक के आश्रित को 5-5 लाख देने की घोषणा

21-May-2024 02:57 PM

By First Bihar

CHAPRA : छपरा की घटना को लेकर पप्पू यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने छपरा में चुनावी हिंसा के शिकार हुए दोनों मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है। छपरा में सोमवार को लालू-राबड़ी की बेटी रोहिणी आचार्या पर बूथ क़ब्ज़ा करने का आरोप लगा था और इस दौरान जमकर हंगामा हुआ था। वही, अगले दिन मंगलवार की सुबह गोलियां चलनी शुरू हो गई। इस अंधाधुंध फ़ायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हालांकि पप्पू यादव का कहना है कि इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है और एक की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। 


छपरा की इस घटना का पूर्व सांसद पप्पू यादव ने निंदा की है और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है। पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की है। पप्पू यादव कल मृतक के परिजनों से मिलने छपरा जाएंगे जहां उन्हें पांच लाख रुपये की राशि सौंपेंगे। छपरा की घटना पर दुख जताते हुए पप्पू यादव ने राजीव प्रताप रूडी पर जमकर हमला बोला। कहा कि कल जो घटना घटी थी, जिसमें रोहिणी आचार्य की मां-बहन को गालियां दी गयी थी। वह आपकी की भी बहन और बेटी है। आप भी राजद में ही थे।  आपकी राजनीति की शुरुआत लालू यादव जी के साथ हुई थी। छपरा के तनाव को रोकिये रूडी जी। 


वही, उन्होंने कहा कि यादव समाज से हाथ जोड़ता हूं कि इस घटना के बाद वे किसी तरह की प्रतिक्रिया से बचें। हम समाज के साथ मरते दम तक खड़े रहेंगे लेकिन विभाजनकारी तरीके से नहीं। कल की घटना से समाज के कमजोर वर्ग काफी डरे हुए हैं। जबकि उनको डरने की कोई जरूरत नहीं है। हम धरना-प्रदर्शन और विरोध करेंगे लेकिन बदले की भावना से ऐसा कोई काम नहीं करेंगे कि लॉ एन्ड ऑडर बिगड़े। जो घटना घटी है वह माफी के योग्य नहीं है। मर्डर से ज्यादा बड़ी घटना कल हुई है। जहां समाज को जाति सूचक गालियां दी गईं हैं। 


पप्पू यादव ने कहा कि आज कॉलेज जाने वाले तीन बच्चों को लोगों ने बीजेपी के उकसाने पर गोली मार दी है। पप्पू यादव ने कहा कि दो की तो मौत हो गयी है जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। ये तीनों बच्चे बैकवर्ड समाज से हैं। कमजोर तबके के बच्चे हैं। पप्पू यादव ने कहा कि इसके लिए नेता जिम्मेदार हैं पब्लिक नहीं। रूडी जी इसको रोकिये। भय का वातावरण बनाने की कोशिश हो रही है। बिहार के साढ़े 13 करोड़ जनता को जीने दीजिए। 


पप्पू यादव ने मांग की है कि जो लोग इसमें शामिल हैं, उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाए। उनके घर की कुर्की जब्ती हो।  धारा- 302 के तहत मुकदमे चले। तीन महीने के भीतर स्पीडी ट्रायल हो और मामले की  उच्च स्तरीय जांच की जाए। पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार से कहा है कि मुख्यमंत्री जी, सत्ता आज है कल नहीं रहेगी, चुनाव आयेगा जाएगा, सत्ता आएगी जाएगी लेकिन हमें जीने दें। छपरा डरा हुआ है।  छपरा में वातावरण सही नहीं है। छपरा के वातावरण को शांत किया जाए।