Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, गोली लगने से कई लोग घायल; सर्च ऑपरेशन जारी Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, गोली लगने से कई लोग घायल; सर्च ऑपरेशन जारी Don 3: 'डॉन 3' में अब कृति सैनन की एंट्री, इस वजह से फिल्म से बाहर हुईं कियारा आडवाणी Jamui UPSC Success Story: जमुई के पारस-संस्कृति और ईशा रानी ने बिहार का नाम किया रोशन, UPSC में सफलता के बाद घर में खुशी का माहौल Bihar Crime News: कामाख्या एक्सप्रेस में लूट के दौरान छात्रा को चलती ट्रेन से फेंका, मौत के बाद पुलिस पर गंभीर आरोप UPSC का फाइनल रिजल्ट जारी: प्रयागराज की शक्ति दुबे बनीं टॉपर, बिहार के राजकृष्ण झा को आठवां स्थान, कुल 1009 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन Bihar Politics: ‘चिराग पासवान सिर्फ नाम के हनुमान, किसी लायक नहीं हैं’ मुकेश सहनी ने बोला बड़ा हमला Bihar Weather Alert: बिहार में 44 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान, प्रचंड लू का अलर्ट जारी, अगले 3 दिन भीषण गर्मी Shubman Gill: शादी करने को लेकर शुभमन गिल का बड़ा बयान, लड़की और समय हो चुके हैं तय? Bihar Crime: बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर महिला से 2000 रूपये मांगा घूस, Video Viral होने के बाद डाटा ऑपरेटर हो गया सस्पेंड
20-Jul-2021 08:24 PM
DESK: बिहार के औद्योगिक विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहे बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आज चंडीगढ़ में CII-Northern Region से जुड़े उद्योगपतियों से मुलाकात की। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्विटी की अब कोई समस्या नहीं है। शाहनवाज हुसैन ने उद्योगपतियों को बिहार में उद्योगों की स्थापना के लिए आमंत्रित किया। वही उद्योगपतियों ने कहा कि डेलिगेशन के साथ वे बिहार आएंगे।
CII – Northern Region के चंडीगढ़ मुख्यालय में हुई इस अहम बैठक में सैयद शाहनवाज हुसैन ने उत्तर भारत के उद्योग जगत की हस्तियों के सामने बिहार की ड्राफ्ट टेक्सटाईल पॉलिसी का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया और उन्हें पूरे बिहार में टेक्सटाइल्स के साथ हर तरह के उद्योगों की स्थापना के लिए मौजूद संभावनाओं से अवगत कराया।
बैठक में मौजूद उद्योग जगत की हस्तियों को प्रजेंटेशन के जरिए यह जानकारी दी गयी कि बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्विटी अब कोई मसला नहीं है। बिहार का हर इलाका अब सड़क, रेल या हवाई मार्ग से अच्छी तरह कनेक्टेड है। औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना के लिए जिस तरह की स्थिति चाहिए वो बिहार में इस वक्त मौजूद है।
चंडीगढ़ में CII-Northern Region की बैठक में पंजाब, हिमाचल प्रदेश के 20 से ज्यादा उद्योगपतियों ने शिरकत की और बिहार ड्राफ्ट टेक्सटाईल पॉलिसी को बारीकी से समझने के साथ उसे लेकर कई अहम सुझाव भी दिए। जिस पर बिहार के उद्योग मंत्री ने सकारात्मकता से विचार करने का भरोसा दिया।
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने CII-Northern Region से आग्रह किया कि उत्तर भारत के उद्योगपतियों का एक डेलिगेशन लेकर बिहार आएं और बिहार की ग्राउंड रियलिटी का खुद से जायजा लें । बिहार आने के बाद उद्योग जगत के लोग निराश नहीं होंगे बल्कि उन्हें अपार संभावनाओं की गुंजाईश नजर आएगी।
CII-Northern Region हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तरप्रदेश समेत उत्तर भारत के 7 राज्यों और 3 यूनियन टेरिटरी का प्रतिनिधित्व करता है। बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के साथ Interaction Session में CII-Northern Region से जुड़े जिन उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया।
विनसम टेक्सटाईल्स के एमडी मनीष बागरोडिया, टेस्ना टेक प्रा, लिमिटेड के एमडी नवेश नरुला, जेबी कन्डक्टर्स एंड केबल्स के एमडी और CII -Himachal के चैयरमैन शैलेष अग्रवाल, एलायंस फॉर्मुलेशन्स के सीईओ अनिल नागपाल, वर्धमान टेक्सटाईल्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग पूरी, सिनर्जी एन्टरप्राइजेज के एमडी और CII-Chandigarh के चेयरमैन मनीश गुप्ता, एनवायरो एन्टरप्राइजेज के एमडी राजेंद्र गुलेरिया, डेल्टा पॉवर सोल्यूशन्स के एमडी विक्रम हंस सहित कई उद्योगपति मौजूद थे।
चंडीगढ़ में जुटे उद्योग जगत के लोगों ने बिहार की ड्राफ्ट टेक्सटाइल पॉलिसी को लेकर बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया भी दी। बिहार के उद्योग मंत्री ने उद्योग जगत के लोगों को आश्वस्त किया कि बिहार में उन्हें हर तरह से मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खासकर टेक्सटाइल सेक्टर के लिए बिहार में वर्कफोर्स की पर्याप्त उपलब्धता है और जो भी इंडस्ट्री यहां आएगी उन्हें इसका बहुत लाभ मिलेगा।