BPSC AEDO एग्जाम स्थगित: 10 से 16 जनवरी तक होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होगा नया डेट BPSC AEDO एग्जाम स्थगित: 10 से 16 जनवरी तक होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होगा नया डेट Patna News: पटना में ऑटो पकड़ने के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं, नीतीश सरकार ने कर दी हाइटेक व्यवस्था Patna News: पटना में ऑटो पकड़ने के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं, नीतीश सरकार ने कर दी हाइटेक व्यवस्था Bihar News: बिहार में तांडव मचा रहे अपराधी, बिल्ले की तलाश में खाक छान रही पुलिस; सामने आया हैरान करने वाला मामला Bihar News: बिहार में तांडव मचा रहे अपराधी, बिल्ले की तलाश में खाक छान रही पुलिस; सामने आया हैरान करने वाला मामला Bihar News: ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ ठुमके लगाने वाले सरकारी शिक्षक का एक और वीडियो वायरल, स्कूल में बच्चों से बॉडी मसाज कराते दिखे Bihar News: ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ ठुमके लगाने वाले सरकारी शिक्षक का एक और वीडियो वायरल, स्कूल में बच्चों से बॉडी मसाज कराते दिखे घुड़सवार बनने की राह पर बिहार की 'हॉर्स गर्ल', 15 साल की नीतू ने थामा घोड़े का लगाम Bihar Bhumi: नेता से लेकर अफसर ...डॉक्टर से लेकर ठेकेदारों की बेचैनी बढ़ी, बेतिया राज की 7600 एकड़ जमीन करायी जायेगी खाली
18-Oct-2022 02:06 PM
PATNA: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को IRCTC घोटाला मामले में कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सीबीआई कोर्ट के इस फैसले को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की माहौल है। RJD नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
दिल्ली की राउज एवेन्यू स्थित सीबीआई कोर्ट में आज तेजस्वी यादव पेश हुए थे। जहां उनकी जमानत को सीबीआई ने चुनौती दी थी,लेकिन कोर्ट ने तेजस्वी यादव की जमानत रद्द करने से इनकार कर दिया। हालांकि तेजस्वी यादव को कोर्ट की तरफ से सोच समझकर बयान देने की नसीहत दी गई। तेजस्वी के वकीलों ने दलील दी कि तेजस्वी के बयान का केस से कोई लेना देना नहीं है। वह बयान राजनीतिक तौर पर दिया गया था। अब तेजस्वी यादव का जमानत बरकरार रखा गया है और सीबीआई अपनी जांच जारी रखेगी।
राजद प्रदेश कार्यालय में आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया और कोर्ट के फैसले का सम्मान किया। राजद नेता शक्ति सिंह यादव का कहना था कि उनकी पार्टी राजद कोर्ट के फैसले का सम्मान करती रही है। न्यायालय अपने हिसाब से काम करती है। न्यायालय के फैसले को हम सर आंखों पर रखते हैं। शक्ति सिंह यादव ने कहा कि हमेशा सच की जीत होती है सत्यमेव जयते। न्यायालय ने माना है कि इस तरह की बातें जो कही गयी है वो कही से अपेक्षित प्रतीत नहीं होता है। इसलिए कानून का हम सम्मान करते है कानून से बड़ा कोई चीज नहीं है।
वहीं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी छोटे भाई तेजस्वी यादव को मिली राहत से काफी खुश नजर आए। उनका कहना था कि हमलोगों के काम को भगवान भी देख रहे हैं। कौन सही है और गलत सब पर भगवान की नजर है। यह भगवान की बड़ी कृपा है और पूरी बिहार की जनता का आशीर्वाद है। कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं और उसका पालन करेंगे।


बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जमानत बरकरार रहने पर सीतामढ़ी में RJD कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां बांटकर अपनी खूशी का इजहार किया। इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद जलालुद्दीन खान युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष रौशन यादव जिला के प्रधान महासचिव समेत दर्जनों राजद नेता मौजूद थे।