Bihar News: बिहार में तेज रफ्तार बाइक दीवार से टकराई, दर्दनाक हादसे में दो दोस्तों की मौत; एक गंभीर Bihar News: बिहार में तेज रफ्तार बाइक दीवार से टकराई, दर्दनाक हादसे में दो दोस्तों की मौत; एक गंभीर Khemka Murder Case: कुख्यात अपराधी कैसे हुआ ढेर? पुलिस मुख्यालय ने बताई पूरी बात Bihar Crime News: मुंगेर में स्मैक और गांजे के साथ 2 नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार, 3 भागने में रहे कामयाब Gopal Khemka Murder Case: DGP विनय कुमार करेंगे बड़ा खुलासा, पुलिस हेडक्वार्टर में बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस... Gopal Khemka Murder Case: हाई-प्रोफाइल गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में मुठभेड़: अपराधी विकास मारा गया, शूटर गिरफ्तार Bihar Crime News: घर से उठाकर किसान की हत्या, नदी किनारे बरामद हुआ शव Bihar Crime News: अब युवक की हत्या से दहला भागलपुर, दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल; 3 गिरफ्तार Gopal Khemka Murder Case: खुल गया गोपाल खेमका हत्याकांड का राज, शूटर और मास्टरमाइंड गिरफ्तार; लालू यादव के CA से क्या कनेक्शन? Bihar News: अब नहीं चलेगी स्कूल, शिक्षक और कॉलेज की मनमानी, शिक्षा विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर; शिकायत मिलते ही होगा कड़ा एक्शन
13-Jul-2023 09:12 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए डमी क्वेश्चन पेपर जारी कर दिया है। जिसके बाद यह साफ़ हो गया है कि, राज्य के एक लाख 70 हजार से अधिक पदों के लिए प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के अभ्यर्थियों को दो पत्र की परीक्षा में शामिल होना होगा। जिसमें पहला पेपर सभी लोगों के लिए एक ही तरह के होंगे। जबकि दूसरा पपेर अभ्यर्थियों के संबंधित विषयों से जुड़ा होगा।
दरअसल, राज्य में पहली बार टीचर बहाली की परीक्षा लोक सेवा आयोग के तरफ से आयोगित करवाई जा रही है। इसको लेकर आयोग ने फ्रॉम भी जारी कर दिया है, जिसके बाद बड़ी संख्या में फ्रॉम भरना भी शुरू कर दिया गया है। इस बीच आयोग ने इस परीक्षा को लेकर डमी क्वेश्चन पेपर जारी कर दिया गया है। इसको लेकर आयोग ने बताया है कि- भाषा से संबंधित पहला पत्र सभी अभ्यर्थियों के लिए एक ही होगा। दो खंडों में 100 अंकों का यह पत्र क्वॉलीफाइंग होगा। दोनों खंड मिलाकर कम से कम 30 अंक प्राप्त करना होगा।
इससे कम कम प्राप्त करने संबंधित अभ्यर्थी मूल्यांकन प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। इसके लिए पहले खंड में अंग्रेजी भाषा से जुड़े 25 प्रश्न होंगे। दूसरे खंड में हिंदी, उर्दू और बांग्ला से 75-75 प्रश्न होंगे। तीनों में से किसी एक भाषा से संबंधित प्रश्नों का जवाब देना होगा। पहला खंड सभी के लिए एक ही होगा। प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प रहेंगे। जिसमें से किसी एक का चयन करना होगा। चयनित विकल्प के गोला को काली या निली स्याही के बाल प्वाइंट पेन से भरना होगा। एक से अधिक गोला भरने पर उत्तर गलत मान्य होगा। 100 प्रश्नों का जवाब देने के लिए 120 मिनट होगा। इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
वही, शिक्षकों के चयन के लिए मेधा सूची पेपर दो में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के प्रश्न पत्र दो खंडों में होंगे। प्रत्येक गलत जवाब के लिए दशमलव दो-पांच (0.25) अंक कम कर दिया जाएगा। भाग एक में प्रश्न संख्या एक से 40 तक सामान्य अध्ययन और भाग दो में प्रश्न संख्या 41 से 120 तक संबंधित विषय से होंगे। प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प होंगे। प्राथमिक शिक्षकों के लिए आयोजित परीक्षा के प्रश्न पत्र का प्रारूप बुधवार की शाम तक वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया था।
आपको बताते चलें कि, उच्च माध्यमिक के पदों के लिए आवेदन निर्धारित सीट से भी कम प्राप्त हुए हैं, वहीं प्राथमिक में एक पद के लिए छह दावेदार हो चुके हैं। माध्यमिक की 32 हजार 916 पदों के लिए 51 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जबकि उच्च माध्यमिक के 57 हजार 602 पदों के लिए सिर्फ 31 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राथमिक शिक्षकों के लिए 79 हजार 943 पद चिह्नित हैं।