मोतिहारी में नकली तेल और शहद फैक्ट्री का भंडाफोड़, फॉर्च्यून समेत कई ब्रांड के नकली प्रोडक्ट जब्त VAISHALI: कई मामलों के आरोपित से काजू कतली लेते दिखे लालगंज के थानेदार, तस्वीरें वायरल होने के बाद उठ रहे सवाल खगड़िया में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, रोड़ेबाजी और फायरिंग में युवक घायल, वीडियो वायरल पूर्णिया में सूरज यादव हत्याकांड को लेकर सड़क पर उतरे लोग, कैंडल मार्च कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कैमूर में निगरानी की बड़ी कार्रवाई: 20 हजार रुपये घूस लेते सहायक निदेशक और अभियंत्रण विशेषज्ञ गिरफ्तार बेगूसराय में हथियार लहराने और फायरिंग करने का वीडियो वायरल, बालू माफिया पर केस दर्ज पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सघन वाहन जांच के दौरान 12 लाख कैश बरामद, स्कूटी सवार युवक-युवती को पकड़ा बक्सर में 10 हजार घूस लेते BEO रंगेहाथ गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, एरियर भुगतान के लिए मांग रहा था पैसा बिहार के सभी अधिकारियों और कर्मियों के लिए नई नियमावली, सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो पढ़ लें यह खबर Bihar Cabinet Meeting: बिहार में 'भूमि सुधार उप समाहर्ता' पदनाम बदला जायेगा...नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर, अब इस नाम से जाने जाएंगे सभी DCLR
07-May-2021 07:00 PM
PATNA : अपने फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चे में रहने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर पर कोरोना का बड़ा अटैक हुआ है. उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हो गया है. हालांकि संयोग ये है कि शिल्पा शेट्टी खुद निगेटिव पायी गयी है. उनके अलावा पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
खुद दी जानकारी
शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये खुद ये जानकारी दी है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने बताया है कि उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. एक साल की बेटी समीशा, 8 साल का बेटा वियान, पति राज कुंद्रा के साथ साथ शिल्पा की मां औऱ सास-ससुर सारे लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
शिल्पा ने लिखा है कि पिछले 10 दिन उनके परिवार के लिए बेहद मुश्किल साबित हुए हैं. बच्चों से लेकर सारा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. हालांकि फिलहाल सारे लोग घर पर ही आइसोलेट हैं औऱ डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक दवा ले रहे हैं. शिल्पा शेट्टी के घर के दो कर्मचारी भी पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्हें भी आइसोलेट कर डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक दवा दी जा रही है.
शिल्पा खुद निगेटिव
शिल्पा शेट्टी ने बताया है खुद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि ईश्वर की कृपा से उनके परिवार के लोग रिकवर कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से मिल रहे प्यार के लिए उनका धन्यवाद दिया है औऱ कहा है कि सारे लोगों को मास्क, सैनिटाइजिंग से लेकर शारीरिक दूरी जैसे तरीकों के सहारे खुद को सुरक्षित रखना चाहिये.