Bihar Election 2025: अगर आपको भी नहीं मिल रहा पोलिंग बूथ, तो ऐसे करें पता; जानिए पूरी प्रक्रिया Bihar Election : पहले चरण का प्रचार खत्म, NDA-INDIA गठबंधन ने झोंकी ताकत; 'छठ-हैलोवीन, मोकामा मर्डर और जंगलराज...', का मुद्दा रहा हावी Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले पड़ोसी राज्यों से वोटिंग के लिए मुफ्त ट्रेनें, वोटरों के लिए मिल रही है यह खास सुविधा Anant Singh Arrest : अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद धानुक वोटरों की नाराजगी थमेगी? मोकामा-बाढ़ समेत कई सीटों पर दिख सकता असर; जानिए क्या है NDA का प्लान Bihar Weather: बिहार में इस दिन से पड़ेगी भीषण ठंड, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar Election 2025: चुनाव से पहले गोपालगंज में JDU-कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, चाकूबाजी में एक युवक घायल बिहार चुनाव: पहले चरण का प्रचार थमा, नीतीश–मोदी बनाम तेजस्वी–राहुल की जंग अब दूसरे चरण में तेज, जानिए फर्स्ट फेज में किस नेता ने की कितनी सभाएं और क्या रहा मुद्दा Bihar News: बिहार में JDU नेता के भाई, पत्नी और बेटी की मौत; मचा कोहराम Asia University Rankings: भारत के ये संस्थान एशिया के टॉप-100 विश्वविद्यालयों में शामिल, शीर्ष पर यह यूनिवर्सिटी काबिज Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन इन चीजों पर रहेगी छूट, आप भी ले सकते हैं लाभ; जानिए क्या है तरीका
26-Feb-2022 03:26 PM
DESK: चुनाव में जीत हासिल करने के लिए लोग क्या-क्या ना करते हैं। हम बात कर रहे हैं यूपी चुनाव में किस्मत अजमा रहे सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज विधानसभा के सिटिंग विधायक और बीजेपी प्रत्याशी भूपेश चौबे की। जो कभी नंगे पांव चुनाव प्रचार करते नजर आते हैं तो कभी कान पकड़ कर उठक बैठक करते दिखते हैं। अब बीजेपी प्रत्याशी भूपेश चौबे तेल मालिश करते नजर आ रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी के इन हरकतों को देख लोग भी हैरान हैं। कुछ लोग इसे दिखावा बता रहे हैं तो वही कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि राजनीति में बने रहने के लिए साम-दाम-दंड भेद का इस्तेमाल प्रत्याशी द्वारा किया जा रहा है।
रॉबर्ट्सगंज विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी भूपेश चौबे इन दिनों चुनाव में अपनी अलग ही पहचान बना रहे हैं। चुनाव में प्रत्याशी बनने के बाद जब वे प्रचार करने निकले थे उस वक्त भी इनकी चर्चा खूब हुई थी। उस समय भूपेश चौबे पैरों में बिना चप्पल-जूते पहने ही नंगे पैर चुनाव प्रचार करने के लिए निकल गये। इतना ही नहीं दूसरी बार इन्होंने तो उठक बैठक भी करनी शुरू कर दी।
बीजेपी के चुनाव कार्यालय में आयोजित त्रिदेव सम्मेलन के दौरान भी कुछ कार्यकर्ताओं की ओर से ऐसी बातें सामने आने के बाद बीजेपीप विधायक भूपेश चौबे मंच पर खड़े हो गये और कार्यकर्ताओं से जाने-अनजाने में हुई भूल की क्षमा याचना करते हुए कान पकड़कर उठक-बैठक करने लगे। मंच से विधायक को उठक-बैठक करता देख वहां मौजूद हर व्यक्ति सकते में आ गया।
मंच पर मौजूद जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत सहित अन्य नेता उन्हें रोकते रहे। चार बार उठक-बैठक के बाद उन्होंने पांचवीं बार भी प्रयास किया लेकिन तब तक पार्टी नेताओं ने उन्हें रोक लिया। लेकिन अब बीजेपी उम्मीदवार भूपेश चौबे क्षेत्र की जनता को मनाने के लिए प्रचार के दौरान बुजुर्ग लोगों के पैर छूने के साथ ही उनको तेल लगाकर मालिश करते नजर आ रहे हैं।
सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज विधानसभा से विधायक और वर्तमान प्रत्याशी भूपेश चौबे इन दिनों चुनाव में अपनी नई-नई हरकतों से मीडिया में छाए हुए हैं। कहीं मंच पर कार्यकर्ताओं के सामने कान पकड़ कर उठक-बैठक कर रहे हैं। तो कहीं क्षेत्र में बुजुर्गों को तेल मालिश करते नजर आते हैं।
बीजेपी विधायक के इस चुनावी ड्रामे पर छत्तीसगढ़ के मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि राजनीति में लंबे समय तक काम करना पड़ता है लेकिन जब क्षेत्र में काम ही नहीं करेंगे तब एक दिन दिखावा करने से कुछ नहीं होगा। जनता सब जानती है। भाजपा विधायक के इन हरकतों की चर्चा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद खूब हो रही है। कई लोग कमेंट्स बॉक्स में टिप्पणी भी कर रहे हैं।
बीजेपी विधायक और उम्मीदवार का तेल-मालिश करते वीडियो वायरल
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) February 26, 2022
भूपेश चौबे का कुछ दिन पहले मंच पर कान पकड़कर उठक बैठक करते वीडियो हुआ था वायरल@BJP4UP@INCUttarPradesh #UPElections #UPElection2022 pic.twitter.com/18OJ543oYP