Bihar News: बिहार में विकास की हकीकत! घुटने भर पानी में पुलिस; लॉकअप से लेकर वायरलेस रूम तक जलजमाव BIHAR NEWS : बेगूसराय होमगार्ड झड़प: बड़ी बलिया कैंपस में दो गुट भिड़े, दर्जनभर घायल, एंबुलेंस पर भी हमला Bihar Politics: अनंत सिंह को लेकर आज होगा बड़ा फैसला, NDA के कार्यक्रम में मिलेंगे नए संकेत; इन्हें लग सकता है झटका Bihar News: पूर्णिया को मिली बड़ी सौगात, इस रुट से शुरु हुई नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें... कहां-कहां होगा ठहराव? BIHAR NEWS : BIHAR NEWS : दारोगा मर्डर केस मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 18 लोगों को मिली यह सजा; शराब तस्करों से हाथापाई में गई थी जान Bihar News: बिहार में इस रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें, 20 सितंबर को निरीक्षण Bihar police transfer : पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल, कई थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति Bihar Politics: राजद का नया चुनावी दांव, युवाओं पर फोकस, कट सकते हैं कई उम्रदराज नेताओं के टिकट ! Bihar Crime News: बिहार में युवती की गला रेतकर हत्या, माँ घायल.. Success Story: कम हाइट और ऊंचे हौसले! पहली कोशिश में UPSC पास कर बनीं IAS अधिकारी, जानिए... आरती डोगरा की प्रेरक कहानी
17-Jan-2021 06:26 PM
PATNA : खरमास खत्म होते ही बीजेपी-जेडीयू के बीच जारी गतिरोध खत्म हो गया है. रविवार की शाम बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद मुख्यमंत्री आवास पहुंच गये. बंद कमरे में बैठक चली और उसके बाद खबर ये आ रही है कि बीजेपी ने मंत्रिमंडल विस्तार की मंजूरी दे दी है. राज्यपाल कोटे से 12 विधान पार्षदों के मनोनयन का मामला भी सुलझ गया है. सीएम आवास से बाहर निकले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पत्रकारों को कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार की खबर उन्हें दे दी जायेगी.
अचानक सीएम हाउस पहुंचे बीजेपी नेता
रविवार की शाम अचानक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद सीएम आवास पहुंचे. हालांकि सीएम हाउस के सूत्रों ने बताया कि दिन में ही डिप्टी सीएम ने फोन कर नीतीश से मिलने का समय मांगा था. तय समय पर बीजेपी के दोनों नेता सीएम आवास पहुंचे. नीतीश कुमार के साथ उनकी तकरीबन आधे घंटे तक बातचीत हुई. उसके बाद खबर ये आ रही है कि विवाद के सारे मामले सुलझा लिये गये हैं.
बीजेपी ने सौंप दी सूची
सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी ने मंत्रिमंडल विस्तार के लिए अपनी सूची सौंप दी है. बीजेपी के दोनों नेता सूची लेकर ही सीएम आवास गये थे. अब एक सप्ताह के भीतर मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाने की उम्मीद है. गौरतलब है कि नीतीश कुमार खुद कई दफे ये कह चुके हैं कि बीजेपी की सहमति नहीं होने के कारण मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो रहा है. जानकार सूत्रों के मुताबिक आज बीजेपी ने अपने कोटे के मंत्रियों की सूची सौंपी है. अगले तीन-चार दिनों के भीतर मंत्रिमंडल का विस्तार हो जायेगा.
हालांकि नीतीश कुमार से मिलकर निकले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि वे गपशप करने सीएम आवास गये थे. कोई सियासी बातचीत करने नहीं. पत्रकारों ने जब पूछा कि मंत्रिमंडल विस्तार का क्या हुआ. संजय जायसवाल ने कहा कि उन्हें कैबिनेट विस्तार की खबर मिल जायेगी. अब तक संजय जायसवाल से जब ये सवाल पूछा जाता था कि मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा तो जवाब यही मिलता था कि जल्द ही इस पर फैसला होगा. रविवार को उनके सुर बदले थे. उन्होंने कहा कि पत्रकारों को विस्तार की सूचना मिल जायेगी. जाहिर है मंत्रिमंडल विस्तार पर बात आगे बढ़ गयी है.
एमएलसी मनोनयन पर भी सहमति
जानकार बता रहे हैं कि लंबे समय से अटके एमएलसी मनोनयन पर भी सहमति बन गयी है. आज बीजेपी ने अपने कोटे के एमएलसी की सूची भी नीतीश कुमार को सौंप दी है. अब कैबिनेट की अगली बैठक में ये प्रस्ताव लाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री को एमएलसी मनोनयन के लिए अधिकृत किया जाता है. इसके बाद नीतीश कुमार मनोनयन वाले नाम की सूची राज्यपाल को भेजेंगे. इसी महीने ये प्रक्रिया पूरी हो जाने की उम्मीद है.